Paytm Wallet | Paytm Payment Bank | Paytm से Transaction के समय होने वाले Problems & Solution
Paytm wallet बंद होने वाला है, आप 15 जनवरी तक अपना सारा पैसे Paymt Wallet से निकाल लो नहीं तो सब Paytm के पास चला जायेगा, अब Paytm Safe नहीं है| ऐसे ना जाने कितने News आपको मिले होंगे but क्या ये सच है की Paytm Wallet बंद होने वाला है|आज मै आपको Paytm wallet और Paytm Money Transfer से होने वाला Problem के बारे में बताऊंगा अगर आप Paytm wallet use करते है तो आप इसे जरुर पढ़े.
दोस्तों जैसे की आप सभी को ये पता होगा Paytm India से सबसे Popular हो Online Payment के लिए, तो ऐसे जाहिर सी बात है इसके बहुत से Compititor या दुश्मन भी होंगे जो चाहते होंगे Paytm बंद हो जाये क्योकि अभी कुछ दिन पहले ही किसी ने खबर फैला दी की Paytm China का है| चुकी ऐसा कुछ नहीं है ना तो Paytm Wallet बंद होने वाला है और ना ही ये China की company है| Paytm के Pure Indian Company है जिसका Head-quarter “Noida (Uttar Pradesh)” में है अगर आप चाहे तो Google Map पर check कर सकते है|
आप ये कह सकते है की Paytm में कभी कभी Bank Money Transfer करने में Problem होता है But Paytm ने अपने App में इसका भी Solution दिया है, तो अब आपको समझ में आ गया होगा Paytm Wallet के बारे में जितने भी News आये है सब fake है paytm बंद नहीं होने वाला है Paytm अपना खुद का Bank बनाने वाला है जिसके लिए Paytm को RBI (Reserve Bank Of India) से Approvel भी मिल गया है |
What is Paytm Payment Bank?
Paytm अब Paytm wallet के साथ-साथ अपना एक Bank open करने वाला है जिसका नाम होगा “Paytm Payment Bank Limited”. इस bank से आप वो सारे काम कर सकते है जो आप SBI, PNB, AXIS या और किसी bank से करते है| जैसे की Paytm Payment Bank में Account ओपन open करने के बाद आपको Checkbook, Passbook, Loans, Insurance, Finance, Balance Inquiry , Withdrawal, Deposit सब कुछ मिलेगा|
Paytm Wallet को अब KYC Verification से Direct Paytm Bank से Connect कर दिया जायेगा| Wallet में जो आपका पैसा वो सब Safe रहेगा आप जब चाहे तब उसका use कर सकते है और जैसे पहले Paytm से पैसे Transfer करने में कोई चार्ज नहीं लगता था वैसे ही Paytm Bank से Money Transfer करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा|
Paytm Wallet Money Transfer Problem & Solution:
Paytm app में सबसे ज्यादा Problem Wallet में Money add करने और Bank में Money Transfer करने में होता है| कभी-कभी तो ऐसा हो जाता है 48 Hour बाद भी Paise add या Transfer नहीं होते है. जिसके वजह से बहुत लोग परेशान है क्योकि बहुत से लोग ऐसे है जो पहले बार Paytm Walllet का use कर रहे है ऐसे में अगर उनका पैसा पहली बार में ही Transfer नहीं होता है तो परेशान हो जाते है| अगर आपके साथ ऐसा हुआ है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है मैंने Paytm Wallet से Money Transfer के समय होने वाले कुछ Common Problem के Solution के बारे में बताया है, जैसे की
- ATM/ Debit Card से Paytm Wallet में Money Add करने में Problem (Issue in Adding money from ATM Debit Card to paytm Wallet)
- Paytm Wallet से Bank account में Money ट्रान्सफर में Problem (Issue in Transfering money from paytm wallet to Bank Account)
- Paytm Wallet में Paise Send करने में Problem ( Issue in Sending Money to another Paytm Wallet)
Step #1:
Paytm App को open करे और “Profile” option पर जाये| यहाँ से “Contact Us” option पर click करे.
Step #2:
“What is This About” से Paytm Wallet option सेलेक्ट करे.
Step #3:
अब यहाँ से जिस भी Transaction में आपको Problem है वो transation.
Step #4:
“Select Your Issue Category” से Problem को सेलेक्ट करे “Tell us” में अपने Problem के बारे में लिखे, अगर आपके पास problem का Screenshot है तो आप camera पर click करे “Screenshot” सेलेक्ट करे. उसके बाद अपना Email Enter करके Submit पर click करे. आपको 48 Hour के अंदर आपके प्रॉब्लम का Solution मिल जायेगा|
Conclusion:
दोस्तों, इस पोस्ट में Paytm Wallet के बारे में फैले Fake News, Paytm Payment Bank और Paytm Wallet में Transaction के समय होने वाले Problem और उनके Solution के बारे में बताया गया है | उम्मीद है आपको पसंद आया होगा और आपके लिए Helpful रहा होगा. अगर आपके पास इस पोस्ट से Related कोई भी Problem या सुझाव है तो आप नीचे Comment Box में comment जरुर करे,