PC Se YouTube Live Video Kaise Banaye?
आज मैं यहाँ पर बताने वाला हूँ PC Se YouTube Live Video Kaise Banaye (PC से Youtube लाइव विडियो कैसे बनाये)? अगर आप एक YouTube Creator है और आपको Live Video या Live Screen Recording के बारे में नहीं पता है. तो आप बिलकुल सही जगह है, आप सभी Youtube पर बहुत से Live Video देखते होंगे और इसके साथ जब भी कोई Cricket Match आता है तो कुछ Youtuber use भी Live पर लगा देते है. अगर आप भी अपना Live Video बनाना चाहते है और कल यानि 18/06/2017 India Vs Pakistan Champion Trophy Final Match को अपने Channel पर Live चलाना चाहते है. तो इस Tricks को अच्छे से देखे..
PC Se YouTube Live Video Kaise Banaye (PC से Youtube लाइव विडियो कैसे बनाये)?
अगर बात करे की YouTube channel Popularity की, तो Live Streaming Channel को Popular करने में बहुत Help करता है. आप सभी ने देखा होगा सभी बड़े Youtuber week में किसी ना किसी दिन Live आते है और अपने Subscriber से बात करते है. इसी तरह अगर आप भी YouTube पर Live Video बनाते है, तो आपके channel का Growth जल्दी होगा और आपके channel का Watch Time भी बढ़ता जायेगा.
- YouTube Par Video Kaise Edit Kare?
- Youtube Payment ko Bank Account me Kaise Send Kare?
- Youtube Video me Tags & Description Darj karne ka Best Tarika
YouTube Live Streaming Video बनाने के लिए, आप नीचे दिए गए Tips को अच्छे से देखे और यहाँ पर बताये गए स्टेप को अच्छे से फॉलो करे..
स्टेप 1.
सबसे पहले आप Computer में Youtube Website को Open करे और Creator Studio Option पर जाये.
स्टेप 2.
Creator Studio में आने के बाद Live Streaming Option पर क्लिक करे. फिर Live Streaming Option में “Get Started” पर क्लिक करे.
स्टेप 3.
अब आप Right Side में दिए गए Live Streaming Checklist नाम का option मिलेगा. आप यहाँ Set up encoding Software में “Guide to Encoding” Option पर क्लिक करे.
स्टेप 4.
जैसे ही आप Guide to Encoding option पर क्लिक करेंगे, तो Google का Help page Open होगा. यहाँ पर आपको बहुत से Software का List Show होगा, But आपको सबसे नीचे Other Encoder पर आना होगा और यहाँ पर Open Broadcaster Software (OBS) को Download करे.
स्टेप 5.
OBS को Download & Install करने के बाद आप फिर से YouTube Studio पर आये और page के सबसे नीचे Encoder Setup Option पर जाये. यहाँ पर आपको Stream Key मिलेगा इसे आप Copy करे (नोट-ध्यान दे Stream key को किसी को दिखाए मत).
स्टेप 6.
अब आप OBS Studio को Open करे और Setting Option पर क्लिक करे और Stream Option में जाकर Stream Key को Paste करे और Save कर दे.
स्टेप 7.
अब आप Source Option पर जाये और + वाले Sign पर क्लिक करे और यहाँ से आपको जिस भी तरह से Youtube पर Live Video बनाना है वो Device Select करे. जैसे की अगर आपको Laptop का Screen Capture करना है तो आप Display Capture Device पर क्लिक करे.
स्टेप 8.
सब कुछ Set करने के बाद आप LIVE STREAMING Option पर क्लिक कर दे, थोडा wait करे Streaming Start हो जायेगा और आप Youtube पर जाकर check कर सकते है.
दोस्तों, यहाँ पर बताया गया है की PC Se YouTube Live Video Kaise Banaye (PC से Youtube लाइव विडियो कैसे बनाये)? अगर आप अपने Channel पर Live आना चाहते है या Computer पर Play हो रहे किसी Video को YouTube पर Live करना चाहते है. तो आप इस Tricks का Use कर सकते है. अगर आपके पास Smartphone है तो आप उसके Help से भी YouTube पर Live Video बना सकते है. अगर आप चाहते है की आपके Youtube Channel पर Subscriber और Traffic बढ़ाना चाहते है तो आप YouTube Live Video जरुर बनाये और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे Like और Share जरुर करे.