Memory Card (SD Card) Ko Format Kaise Kare Agar Write Protected Hai Toh:
कल ही मुझे एक ईमेल आया कि Satish Bhai मेरी मेमोरी कार्ड फॉर्मेट नहीं हो रही है. मैंने स्क्रीनशॉट देखा तो उसमे जो error आ रहा था कि यह मेमोरी कार्ड write Protected है. तभी मुझे समझ आ गया कि ये फॉर्मेट क्यूँ नहीं हो रहा है. तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं यही बताने वाला हूँ कि अगर आपका कोई Memory Card या pendrive फॉर्मेट नही हो रहा है तो उसको कैसे कर सकते हैं ..!
Pendrive & SD Card Write Protection Remove Kaise Kare(कैसे करे)? यह एक ऐसा Problem है जिसके Solution के बारे में सभी Mobile & Computer User को पता होना चाहिए. क्यों की बहुत बार बिना हमारे जानकारी के Memory Card में Write Protection Enable हो जाता है या Pen Drives में Write Protection Enable हो जाता है. जिसके वजह SD Card या Pen Drive Useless हो जाता है. और फिर आप चाह कर भी कोई डाटा कॉपी कर पाते हैं और ना ही डिलीट कर पाते हैं .
ऐसे में अगर ये Technique पता हो की Pendrive & SD Card Write Protection Remove कैसे करते है. तो सभी Locked Storage Devices को फिर से useful बनाया जा सकता है. यहाँ एक ऐसे Software tool के बारे में बताया गया है जो की 1-5 Minute में किसी भी Pendrive & SD Card Write protection Remove कर सकता है. लेकिन उससे पहले जानते है की Storage Write Protection क्या होता है और कैसे Memory Card या USB Pendrive write Protected हो जाते है.
Storage Device Write Protection क्या होता है?
SD Card, USB Pendrives या Hard Drives जितने भी तरह के Storage Devices होते है. उन सभी में एक Feature होता है Write Protection नाम का, या Feature Storage Device को किसी भी Data Modification से Prevent करते है. मतलब अगर किसी Storage Device Write Protected Feature Enable है तो उसमे किसी भी प्रकार का Data Transfer या Data Delete नहीं किया जा सकता है.
कैसे Storage Device Write protected enable होता है?
जिन Users को इसके बारे में जानकारी है वो अपने Data को Safe रखने के लिए ऐसा कर देते है. ताकि उनके कोई Copy या delete ना कर पाए. लेकिन बहुत Users के बिना जानकारी के ऐसा SD Card protected हो जाता है, ऐसा इसलिए होता है क्योकि जिस भी Device में वो Pen Drive, SD Card को use करते है उसमे Write Protection का Feature Enable होता इसलिए ऐसा हो जाता है.
Pendrive & SD Card Write Protection Remove Kaise Kare(कैसे करे)?
अगर कोई SD Card या Pen-drive है जो की Write Protected Feature से Block है तो वह Format या Clean भी नहीं हो सकता है जब तक की Pen-drive & SD card write protection remove करना होगा उसके बाद ही उसे Format या Clean किया जा सकता है.
Step 1. सबसे पहले आप pen-drive या SD Card को PC में Insert करे और Keyboard से Windows Logo + R Key को Press करे, Press करते ही Computer Screen पर Run Command open होगा.
Step 2. अब Run Command में Regedit Type करके Ok पर click करे.
Step 3. अब यहाँ पर एक छोटा Box Open होगा Registry Editor का यहाँ पर HKEY_LOCAL_MACHINE option पर click करे.
Step 4. HKEY_LOCAL_MACHINE option में जाने के बाद SYSTEM Option पर click करे.
Step 5. SYSTEM Option में जाने के बाद CurrentControlSet option पर जाये और फिर वहा से Control Option पर click करे.
स्टेप 6. Control option पर जाने के बाद Mouse का Right Button click करे और New Option पर जाये और फिर वहा से DWORD (32 bit) Value Option पर click करे.
Step 7. अब यहाँ पर बहुत से Option Show होगा और साथ में Write Protected का Option Show होगा. उस Option पर Mouse का Right Button click करे और Modify option पर जाये.
Step 8. Modify option पर click करते ही के Box open होगा जिसमे Value Data Option में 0 लिखा होगा वहा पर 1 लिख कर OK पर click करे दे और उसके PC को एक बार Restart करे दे, इसके बाद Pendrive & SD Card Write Protection Remove हो जायेगा.
दोस्तों यह सबसे आसान और Free technique है किसी भी Storage Device से Write Protection Remove करने के लिए इसके साथ Internet पर EaseUS या और भी बहुत से Software Tool मौजूद है जिनके Help से Pendrive & SD Card Write Protection Remove किया जा सकता है लेकिन ये सभी Tools Paid है और यह तभी सही तरीके से काम करते है जब इनका Paid Version Download किया जाये.
तो दोस्तों उम्मीद है कि आपको समझ आ गया होगा कि कैसे write protected मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट कर सकते हैं. अगर आपक कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करके जरुर बताइए और हाँ ऐसे ही रोजाना काम के आर्टिकल्स को हिंदी में पढने के लिए हमारा फेसबुक पेज जरुर लाइक करें .