दोस्तों , आज मैं बताने वाला हूँ की फ़ोन को टीवी कैसे कनेक्ट करे? अगर आप अपने Android Mobile को अपने टीवी पर चलाना चाहते है और मोबाइल स्क्रीन टीवी पर शेयर करना चाहते है. तो आपके लिए यह best तरीका है जिसके Help से Mobile Ko TV से Connect कर सकते है और Phone के स्क्रीन को TV पर Operate कर सकते है.
Mobile में Store Movies, Photos, Videos को TV के बड़े स्क्रीन पर देखे सकते है, यहाँ पर मैंने एक से ज्यादा Best Tricks के बारे में बताने वाला हूँ अगर आप ये सोचते है की Mobile phone tv connect कैसे करे? तो इनमे से कोई भी Tricks आपकी मदद कर सकता है.
How to connect mobile to TV? In Hindi
Android Phone को TV से Connect करने के लिए बहुत से तरीके है, आज कल तो ऐसे Smart TV आते है जिसपर Internet, Wifi भी चलाया जा सकता है मोबाइल फ़ोन की मदद से उनमे से ही कुछ पोपुलर तरीके बारे में यहाँ पर बताया गया है.
जो आपके सुविधा अनुसार अच्छा लगे आप वह तरीका use करके Phone को TV Connect कर सकते है. जैसे की अगर आप Micro HDMI cable से LED TV connect करना चाहते है या कोई smart tv connect करके अपने मोबाइल फ़ोन का screen share करना चाहते है.
#1. Micro USB to HDMI Adapter:
Micro USB to HDMI Adapter Device के द्वारा किसी भी HDMI वाले TV को Phone से Connect किया जा सकता है और Phone Screen Share कर सकते है और Android Phone को मोबाइल जैसा TV पर चला सकते है.
जैसे की Game Play, Videos, Photo, Internet चला सकते है. लेकिन TV Screen पर केवल वही चलेगा जो आप Mobile पर चलाएंगे.
- सबसे पहले आप Adapter से मोबाइल को कनेक्ट करे.
- फिर Adapter को HDMI के Help से TV से Connect करे.
जैसे ही इस Adopter से phone और TV को एक साथ जोड़ा जायेगा आपके mobile का screen television पर share हो जायेगा और आप mobile से movies, songs या फिर game play कर सकते है.
#2. Micro HDMI Cable से LED TV Connect करे:
अगर आप केवल अपने Phone Storage को TV पर ओपन करना चाहते है या फिर आप Phone Ko Micro HDMI Cable से Connect करके TV पर Videos, Photo देखना चाहते है.
तो आप बस direct Micro HDMI cable से tv और phone को connect करके phone में Store video को टीवी पर चला सकते है और File Transfer कर सकते है.
Buy : Micro HDMI Cable
#3. Wifi से मोबाइल को टीवी को कैसे कनेक्ट करे?
अगर आपके TV में wifi है तो आपके लिए यह सबसे सस्ता और सबसे आसान तरीका हो सकता है. क्योकि इसके लिए आपको कोई Extra cable या Device जरुरत नहीं है और ना ही इनके लिए पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं है. इसके लिए आप ये स्टेप फॉलो करे..
- सबसे पहले आप Mobile hotspot को ON करे.
- TV WIFI को ON करे और अपने फ़ोन को सर्च करे.
- अब आप फ़ोन को टीवी से कनेक्ट करे और टीवी पर अपने मोबाइल को चलाये.
दोस्तों यहाँ पर बताया गया है की फ़ोन को टीवी कैसे कनेक्ट करे? अगर आप अपने Android Phone को टीवी पर चलाना चाहते है.
तो आपके लिए यह Top 3 Best tricks to connect mobile with tv है जिसके द्वारा आप किसी भी फ़ोन को टीवी से कनेक्ट कर सकते है. HDMI Adapter का Use ज्यादातर Samsung galaxy Series के फ़ोन के लिए होता है.
But और बाकि के सभी तरीको का use आप किसी भी फ़ोन को कनेक्ट कर सकते है. अगर आप किसी भी नार्मल टीवी को स्मार्ट टीवी बनाना चाहते है तो Google Chromecast का use कर सकते है. उम्मीद है आप सभी को यह tricks पसंद हो और आपके लिए हेल्पफुल रहा हो अगर इस टिप्स के बारे में आपके पास कोई सवाल सुझाव है तो आप कमेंट करे.