आज के समय में Fake Call, Unwanted Phone harassing Calls बहुत से लोग परेशान है Specially Girls को सबसे ज्यादा Fake Call आते है| इसलिए आज मैं बताने वाला हूँ किसी मोबाइल फोन में किसी नंबर को ब्लॉक कैसे करें?. अगर आपके पास Android Phone है और आपको कोई Fake Call या wrong Phone number से परेशान कर रहा है. तो आप सही जगह है.
अभी कुछ दिन पहले ही पता चला था की UP में Telecom Operator के द्वारा लडकियों की Phone Number बेचे जाते है और कुछ मनचले लड़के 50 से 500 रुपये Pay करके उनसे Girls Phone Number Buy करते थे उसके बाद उन्हें Phone करके परेशान करते थे.
केवल UP की नहीं पूरे देश में यही हालत है, लडकियां अपने पढाई के डर और शर्म के कारण जल्दी इस तरह के problem के बारे में अपने घर वालो या महिला Helpline (1090) पर शिकायत नहीं करती है| उन्हें लगता है अगर उनके घर वालो को पता चला तो उल्टा उन्ही का Phone बंद करा देंगे.
But आज जिस Tricks के बारे में मैं बताने वाला हूँ, उसके द्वारा कोई भी Phone से किसी भी Number को permanently Block कर सकता है और ऐसे परेशानी से बच सकता है.
मोबाइल फोन में किसी नंबर को ब्लॉक कैसे करें?
Current Time में Market हजारो तरह के Android Phone लोगो के पास है, ऐसे में सभी तरह के Phone के बारे में बता पाना तो नामुमकिन है लेकिन फिर मैं कुछ Popular Smartphone के बारे में बता रहा हूँ| और साथ कुछ Third Party App के बारे में भी बताऊंगा जिनके द्वारा किसी भी Phone से किसी भी Wrong Number को Block कर सकते है.
आज के समय में वैसे तो आपको नार्मल फ़ोन नंबर की तरह दिखने वाले नंबर से भी स्पैम और प्रमोशनल कॉल्स आते है. ऐसे में हम सभी एक बार गलती से उन्हें receive भी कर लेते है लेकिन अगर भविष्य में उस नंबर से कॉल ब्लॉक करना है. तो इसके लिए हम अपने फ़ोन में सेटिंग कर सकते है और उस नंबर को ब्लैकलिस्ट में डाल सकते है. लगभग सभी Phone में In-Built Call Blocking Feature मिलता है.
Samsung Phone से Spam Number Block करे
Samsung के लगभग सभी Android Based Phone में Auto Call Reject Feature होता है. किसी भी Wrong Phone Number जिससे आप परेशान है उसको Auto Reject call में Add करने के लिए,
- Contact App को Open करे और उस Phone Number को Select करे जिसे Block करना है.
- फिर उपर right Side में “More” Option Show होगा वहा क्लिक करके उस Number को Auto Call Reject List में add करे.
नोट: अगर Call Block List को edit करना चाहते है, तो इसके लिए Setting->Call Setting-> All Calls-> Auto Reject में जाना होगा| यहाँ से कोई भी Call reject list को edit कर सकते है|
Oppo Phone से Spam Number Block करे
Oppo Smartphone के द्वारा किसी Phone Number को Block करने के लिए,
- Contact App Open करे.
- जिस नंबर को ब्लाक करना है उसके उपर press करे.
- यहाँ से Black Contact Select करके OK कर दे.
Oppo में Black List को edit करने के लिए People App में जाना होगा.
Vivo Phone से Spam Number Block करे
Vivo Smartphone में भी Black List या Number block करने का Feature होता है. किसी भी Number को ब्लाक करने के लिए..
- Phone App ओपन करे और नंबर के ऊपर प्रेस करे.
- Black List Option सेलेक्ट करे.
Black List को Edit करने के लिए Phone Setting-> Privacy-> Blocked Caller List Or Blacklist आप्शन पर जाना होगा.
Android Mobile Spam Number Block कैसे करे?
अगर आपके Android Phone में पहले से In-built Call Blocking Feature नहीं है और आप wrong call के वजह से परेशान हो रहे हो तो इससे बचने के लिए आप Google Play Store Call Blocker App download कर सकते है. चुकी phone में दिए गए Call Blocker में केवल आप Phone Call को Black List में add कर सकते है लेकिन Third party App में और भी बहुत से Features मिलते है जिनका Use समय-समय के जरूरतों के अनुसार की जा सकता है.
जैसे की..
- Third Party App के द्वारा एक साथ बहुत से Number को Black List में add कर सकते है या अगर चाहे तो सारे Contact को add कर सकते है.
- अगर कोई नंबर ऐसा है जो contact में save नहीं है तो उसे App में दर्ज करके डायरेक्ट ब्लाक कर सकते है.
वैसे अगर Play Store पर call Blocker Keyword Search करेंगे तो वहा पर बहुत से app मिल जायेंगे लेकिन इसमें से बहुत से Purchase App होते है इसको use करने के लिए इन्हें buy करना होगा. अगर Free Call Blocker App use करना चाहते है तो इन दोनों में से किसी भी App का use कर सकते है यह सबसे अच्छे Free Android Call Blocker App है.
ये दोनों सबसे पॉपुलर मोबाइल applications है किसी भी Android smartphone से spam number filtering के लिए आप इनके माध्यम से contact details को पूरी तरह से ब्लॉक कर सकते है ताकि फिर आपके फ़ोन पर उस नंबर पर कॉल ना आये.
दोस्तों, उम्मीद है Phone Number को Block करने के लिए अच्छी जानकारी मिला होगा और आपके लिए Helpful रहा होगा| इस समय Mostly सभी Phones Call Blocker या Auto Call reject का Feature पहले से दिया होता है. अगर आप नहीं जानते है की अपने मोबाइल पर स्पैम फ़ोन नंबर कैसे ब्लॉग करना है? तो आप इसके लिए spam detector और blocker application का इस्तेमाल करे ये आपको प्ले स्टोर पर फ्री में मिल जायेंगे. अगर किसी भी Particular Phone Number से आप परेशान हो रहे है तो आप उन्हें Black List में add कर सकते है इससे उस नंबर से आपके फ़ोन पर कभी Call नहीं आयेगा.