Bypass Android Pattern By Sending SMS
आज यहाँ पर बताने वाला हूँ Message Send Karke Phone Unlock Kaise kare (मेसेज सेंड करके फ़ोन अनलॉक कैसे करे )? ऐसे में अगर आप Android Phone Pattern भूल गए है (Forget your Pattern) या फिर आपके Phone का Pattern Password कोई change कर दिया है. तो आप किसी दुसरे Phone से अपने Phone पर एक Message send करके Phone unlock कर सकते है. वैसे और भी बहुत से तरीके है जिसके Help से आप Phone pattern Lock Bypass कर सकते है But इसके लिए शायद आपको Phone Rest करना पड़े. But SMS Bypass Unlock तरीके से ना तो आपको अपना Android Phone Reset करना होगा और ना ही आपके Phone से कोई Data Delete होगा. तो चलिए देखते है..
SMS Bypass Tool:
यह एक Android App है जिसके Help से Android Smartphone को Remotly Unlock किया जा सकता है. यह App बिलकुल Kon-boot Software की तरह काम करता है, जिस तरह Kon-Boot PD में Store करके Laptop से Connect करते है और उसके बाद Laptop में कोई भी Password Enter करके Unlock कर सकते है. ठीक उसी तरह SMS Bypass tool को Install करने के बाद आप इसे केवल एक Message Send करके Activate कर सकते है. इसके बाद आप Mobile में कोई Password दर्ज करके Unlock कर सकते है. But SMS Bypass Tool केवल Rooted Android Phone में काम करता है ऐसे में अगर आपका Phone Rooted नहीं है तो पहले आप Phone को Root करे. उसके बाद आप इस Trick का Use करे.
Message Send Karke Phone Unlock Kaise kare (मेसेज सेंड करके फ़ोन अनलॉक कैसे करे )?
अगर आपका Phone Rooted है तो आप बस कुछ आसान से Step को देख कर Phone Pattern Bypass/unlock कर सकते है.
स्टेप 1. सबसे पहले आप SMS Bypass App Download & Install करे और इसे Open करे.
स्टेप 2. अब आप यहाँ Enable Remote password Reset को Tick करके ON कर दे, साथ में आपको Change Secret Code का Option मिलेगा जिसका डिफ़ॉल्ट Code होता है “1234 reset”. अगर आप चाहे तो इसे अपने अनुसार change भी कर सकते है.
स्टेप 3. अगर अपने Phone में SMS Bypass App Download करके इतना Setting कर लिया है. तो Future जब कभी आप phone का pattern Password भूल जाते है या आपके Phone का Password कोई change कर देता है. तो आप बस किसी दुसरे Phone से अपने Phone पर “1234 reset” Message में type कर send कर दीजिये. जैसे ही SMS आपके phone पर जायेगा आपका phone Restart होकर ON हो जायेगा. उसके बाद आप कोई भी Password या pattern दर्ज करके Phone Unlock कर सकते है.
दोस्तों, Message Send Karke Phone Unlock Kaise kare (मेसेज सेंड करके फ़ोन अनलॉक कैसे करे )? या Bypass Lock Android Smartphone By Sending sms. मेरे हिसाब से यह सबसे आसान तरीका है किसी Phone के Lock को unlock करने के लिए, हा इसमें एक Condition की आपका Phone Rooted होना चाहिए. आज के समय में लगभग सभी Users अपने Phone को Root किये रहते है. हमेशा Phone Password reset करने के बाद आप अपना Secret code change कर दे, क्योकि अगर ऐसा नहीं करेंगे तो कोई भी Message Send करके आपका Phone Unlock कर सकता है. उम्मीद है आपको यह Tips pasand आया हो और आपके लिए Helpful रहा हो.