दोस्तों आपने जरूर PhonePe App का नाम सुना होगा| जिसका इस्तेमाल करके लोग आज कल आसानी से किसी को भी घर बैठे पैसे भेज सकते है| अगर आप भी PhonePe एप्प का इस्तेमाल करना चाहते है तो आज के इस पोस्ट में हम आपको PhonePe UPI App का इस्तेमाल करना सिखायेंगे जिसकी मदद से आप भी अपना PhonePe Account बना सकते है|
जब से भारत में डिजिटल इंडिया की शुरुआत हुई है तब से सभी काम Digitally होने लगा है, चाहे आपको Online Shopping करना हो या किसी को Online Paise भेजने हो| आप सभी काम अपने मोबाइल एप्प के जरिये खुद कर सकते है|
दोस्तों पिछले कुछ वर्षो में भारत में कई नए Payments App जैसे- Google Pay, Paytm, Bhim UPI, और PhonePe जैसी मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च हुए है, जिसकी मदद से पैसो का भुगतान या लेन-देन बहूत ही आसान हो गया है| इस सभी एप्प का इस्तेमाल कर लोग दिन-प्रतिदिन लाखो करोडो रूपये के पेमेंट करते है|
अगर आप एक ऐसे UPI App की तलाश में है जो 100% Safe & Secure हो और आपको Digital Payment की वो सभी सुविधाये मिले साथ ही साथ आपको ढेर सारे Cashback Offers भी मिले वो भी सिर्फ एक App में तो बने रहिये इस पोस्ट के अंत तक इस पोस्ट में हम PhonePe App के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है|
PhonePe UPI क्या है?
PhonePe एक UPI आधारित Digital Payment मोबाइल एप्लीकेशन है, इसकी मदद से आप Online Money Transfer, Mobile Recharge, DTH Recharge, Bill Payment, E-commerce Transactions, Insurance और Loan Repayments जैसी और कई तरह के ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल एप्प के जरिये कर सकते है| PhonePe एप्प को आप Android तथा iOS दोनों जगह से Download कर सकते है|
PhonePe की मदद से आप अपने बैंक खाते से किसी दुसरे बैंक खाते में आसानी से पैसे भेज सकते है| इसके आलावा आप किसी दुकान से खरीदारी कर के QR कोड द्वारा पेमेंट कर सकते है|
PhonePe को अब तक 10 करोड़ से ज्यादे लोग इस्तेमाल कर रहे है और इसका Google Play Store पर 4.4 की रेटिंग भी है| जिसका ये मतलब है की यह एप्प बिलकुल Safe & Secure है|
PhonePe की शुरुवात वर्ष 2015 में Sameer Nigam (CEO), Rahul Chari (CTO), Burzin Engineer ने मिलकर की थी। इस एप्प के अब तक 350 Million यूजर है| PhonePe को आप वर्तमान में मुख्य 11 भाषाओँ जैसे- अंग्रेजी, हिंदी, तेलगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, गुजरती, ओडिया, पंजाबी में उपयोग कर सकते है।
PhonePe app का use कैसे करे? (How to Use PhonePe)
दोस्तों हमारे देश में हम लोगो को अपने पैसो से बहुत प्यार होता है | हम भारतीय अपने पैसो का लेन देन करने के लिए ज्यदातर Offline Service (Hand to hand Cash Service) का use करते है | जो हमें बहुत आसान लगता है. लेकिन ये सच नहीं है, अगर आप एक बार Online Money Transfer Service या Cashless Payment System Service का use कर लिए | तो आप 100% Offline Payment Service को भूल जायेंगे.
क्योकि जब आप Online Cashless Fund Transfer, Cash Transfer System का use करेंगे | तो आपको ऐसा अहसास होगा की आप अपने आप में एक Bank है और वो हर काम Online घर बैठे कर सकते है | जिसके लिए आपको bank में घंटो लाइन में खड़ा होना पड़ता है. As well as बैंक में आपको तरह के फॉर्म भरने पड़ते है|
लेकिन PhonePe में बस आप एक click से किसी को पैसे भेज सकते है , किसी से पैसे ले सकते है ,अगर आपको मजाक लग रहा है | तो आप खुद ही करके देख सकते है |
सबसे पहले आपको अपने Smartphone में PhonePe एप्प को Download करना होगा. अगर आप Android user है तो आप Google Play Store से इस App को download कर सकते है | या आप link से डायरेक्ट download कर सकते है.
PhonePe में Account कैसे बनाये?
PhonePe app पर Register करना या Account बनाना बहुत आसान है | इसके लिए आप बस कुछ आसान से Step Follow करने पड़ेंगे | उसके बाद आप PhonePe UPI app में Register हो जायेंगे |
Step1: सबसे पहले आपको PhonePe एप्प को ओपन कर लेना है उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है (वही मोबाइल नम्बर डाले जो आपके बैंक खाते से जुड़ा हो) फिर Proceed पर क्लिक करें| उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का OTP आयेगा और Automatic आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जायेगा|
Step2: उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर Security के लिए पासवर्ड बनाना होगा जिसे आप आपने PhonePe App को खोलने के लिए इस्तेमाल करेंगे | आपको अपना पासवर्ड दाल कर Continue पर क्लिक करना होगा।
Step3: अब आपको अपना बैंक अकाउंट करना होगा उसके लिए आपको PhonePe के होम पेज पर Add Bank Account का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको Click करना होगा|
Step4: उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट करना होगा| बैंक अकाउंट सेलेक्ट करने के लिए जिस भी बैंक में आपका अकाउंट हो उसे सेलेक्ट करे|
Step5: उसके बाद आपको अपना Registered Mobile Number (जो आपके बैंक अकाउंट में लिंक हो) सेलेक्ट करना होगा|
Step6: उसके बाद आपका बैंक अकाउंट Fetch करेगा| जब आपका अकाउंट Verify हो जायेगा तब आपके सामने आपके बैंक अकाउंट की साडी डिटेल्स आ जाएगी| सब कुछ सही होने पर आपको निचे दिए गए Proceed to Add के बटन पर क्लिक करना है| बैंक अकाउंट ऐड होने के बाद आपको अपना UPI पिन सेट करना होता है| Upi Pin सेट करने के लिए आपको आगे के स्टेप्स को फॉलो करना है|
PhonePe UPI Pin Set कैसे करे?
जितना आसान app पर रजिस्टर करना और Bank Account link करना है| इससे कही ज्यादा आसान UPI Pin को सेट करना है| आप निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके अपना UPI Pin बना सकते है|
Step7: जैसे ही आप Proceed to Add पर लिक करेंगे तब आपको UPI Pin सेट करना होगा| इसके लिए Set UPI Pin पर क्लिक करना है| जिसमे आपको अपने अकाउंट के ATM कार्ड के डिटेल्स को भरना होगा|
Step8: उसके बाद आपको अपने ATM Card के लास्ट के 6 अंक तथा ATM Card Expire Date डालना है|
Step9: उसके बाद 6 अंक या 4 अंक का आपको अपना UPI Pin सेट करना होता है| जब आप अपना UPI Pin डाल कर Confirm करेंगे तब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जो अपने आप Fill हो जायेगा|
Step10: उसके बाद आपका Bank Account और UPI Pin सेट हो जायेगा और आप किसी को भी Digital Payment कर सकते है|
नोट:
- जब भी आप अपना UPI Pin सेट करे आपको उस PIN को हमेशा याद रखना है जिससे जब आप किसी को Payment Transfer या कोई पेमेंट करेंगे तो आपको उसी UPI PIN को Enter करके आप Payment कर पायेंगे|
- आपको अपने UPI PIN को किसी के साथ शेयर या बताना नहीं चाहिए| अगर आप अपना UPI PIN किसी को शेयर या बताते है तो आपके साथ धोखाधड़ी (Fraud) हो सकता है|
- कोई भी Bank या बैंक के कर्मचारी आपसे आपका UPI Pin नहीं पूछता या मांगता है|
Online Transaction कैसे करे?
जब आप PhonePe app पर Account link कर लिए है | तो बारी आती है Online Transaction (Send Money Online, Recieve Money Online, pay phone, DTH, Broadband, Electric, Water, Bill, Insurance , EMI Payment) करने की | इसके लिए बस आपको कुछ आसान से Step follow करने होने |
Step1: सबसे पहले आप अपने PhonePe App को Open करे| अब आपके सामने PhonePe के सभी सुविधाए जैसे – Online Money Transfer, Check Balance, Mobile Recharge, DTH Recharge, Bill Payment, E-commerce Transactions, Insurance और Loan Repayments जैसे ऑप्शन देखने को मिल जायेगा|
Step2: अगर आपको किसी को पैसे भेजने है तो आप PhonePe App के जरिये Mobile Number और Bank Account तथा QR Code के जरिये किसी को भी आसानी से पैसे भेज सकते है|
Step3: अगर आपको अपने बैंक खाते से किसी दुसरे को पैसे भेजने हो तो आप To Mobile Number या To Bank/UPI ID पर क्लिक करके उनको पैसा भेज सकते है|
PhonePe में बहुत आसानी के साथ दूध, सब्जी या और कोई जरुरी सामान खरीदते समय पेमेंट ऑनलाइन कर सकते है और आपको cash निकालने की जरुरत भी नहीं होगी|
इस यह एक complete video tutorial है जिसमे फोनपे App इस्तेमाल करने के बारे में और ऑनलाइन ट्रांसक्शन के बारे में डिटेल से बताया गया है.
PhonePe अकाउंट में KYC कैसे करे
जब आपके PhonePe में आपका बैंक अकाउंट ऐड हो जायेगा तब आपको PhonePe Wallet को इस्तेमाल करना या Transfer Limit के लिए आपको अपने PhonePe Account में KYC करने की जरूरत होती है| KYC करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते है|
- सबसे पहले होम स्क्रीन पर अपने फोटो पर क्लिक कर प्रोफाइल सेक्शन में जाए।
- उसके बाद आपको निचे के तरफ “Complete Your KYC” ऑप्शन नज़र आएगा, वहा “Verify” पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको अपना नाम, DOB, और PAN नंबर डालकर Verify करना होगा|
- जैसे ही आप Verify पर क्लिक करेंगे तो आपका PhonePe KYC Complete हो जायेगा।
- अब आप PhonePe के सभी सेवाए जैसे- PhonePe Wallet, Transfer Limit, Mobile Recharge इत्यादि जैसी सेवाओ का लाभ ले सकते है|
PhonePe UPI Transfer Limit
UPI लेनदेन के लिए, PhonePe ने अपना Daily Limit 100,000 रुपये की निर्धारित की है। हालाँकि, सभी बांको को अपनी अपनी Transfer Limit होती है। बैंक के दिशानिर्देशों के आधार पर, एक व्यक्ति प्रति दिन अधिकतम 10 या 20 PhonePe UPI लेनदेन कर सकता है।
Conclusion:
दोस्तों PhonePe UPI App एक बहुत Secure app है Online Transaction के लिए | अगर आप इस app का use करते है | तो आपका Bank Account 100% Secure रहेगा और आप बहुत आसानी के साथ e-Payment System का use कर सकते है | अगर अपने पहले कभी भी कोई UPI App use नहीं किया है | तब भी आप इस App को बहुत आराम से use कर सकते है |
-
अभी डाउनलोड कीजिये : PhonePe App Download
यह भी पढ़ें:
दोस्तों यहाँ पर बताया गया है की PhonePe app का इस्तेमाल कैसे करे सकते है? और इस समय जब पूरी दुनिया lock down हैं तो कैसे अपके लिए online payment के बेहतर मौका बन सकता है. उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा अगर आपको इस पोस्ट में कोई भी प्रॉब्लम है | तो आप हमें कमेंट करके अपने प्रॉब्लम और विचार जरुर शेयर करे.