अगर आपको Photo Editing & Graphics Designing आता है, तो आप इसे अपने Online Income का Source बना सकते है. आज मैं यहाँ पर बताने वाला हूँ की Photoshop से पैसा कैसे कमाए? अगर आपको Photoshop Software के बारे में अच्छी जानकारी है. तो आप यहाँ बताये गए तरीके से घर बैठ 10K-20K Online Income कर सकते है हर महीने Photo Editing, Banner making, Ads Designing, Website Graphics Designing के द्वारा.
वैसे तो normal जानकारी हम सभी खुद से फोटोशॉप का इस्तेमाल करके सीख लेते है लेकिन जब तक आप professional जानकारी हासिल नहीं कर लेंगे तब तक शायद आपको इससे पैसे कमाने का मौका ना मिले। इसलिए पहले आप समझे की किस तरह से अपने career को photoshop expert के रूप में बना सकते है फिर आप freelancing work start करे.
Photoshop क्या है?
Photoshop को एक मशहूर अमेरिकन Software Company Adobe Inc. ने बनाया है. यह के Basic & Advance Photo Editing Software है. ज्यादातर Windows User इसको केवल basic Image Editing के लिए करते है. जबकि इसके द्वारा Banner, Graphics, 3D Image Designing, ID Card, Web Design, Logo Design, जैसे बहुत से Advance Editing Features.
इसका इस्तेमाल करके वेबसाइट का डिज़ाइन, app screen का डिज़ाइन, और बहुत से जरुरी बैनर बनाये जाते है और आज के समय फोटोशॉप बहुत advance हो गया आप यहाँ पर 3D designing भी कर सकते है.
Photoshop से पैसा कैसे कमाए?
पैसा चाहे Online कमाना हो या Offline दोनों जगह मेहनत करना होगा, बस फर्क इतना है Offline आप Physically काम करते है और Online Mentally काम करते है.
“मेरे एक दोस्तों ने मेरे से पूछा की भाई Photoshop से पैसा कैसे कमाए?.. मैंने अपने दिमाग में थोडा सोचा की Blogging से पैसा कमाने के बारे पता है, Affiliate Commission के द्वारा पैसे कमाने के बारे में पता है और Facebook से पैसा कमाने के बारे में पता है. But Photoshop से कैसे पैसा कमा सकते है. इसके बारे में अभी मेरे पास कोई Idea नहीं है”
मैं घर आया और 2 दिन Photoshop Software का Use करके Online/Offline Income का तरीके पता किये और मुझे बहुत से तरीके मिले.
लेकिन मैंने यहाँ पर केवल उन्ही Income Source के बारे में बताया है. जो Trustable है और मैं खुद Photoshop Banner Designing के द्वारा उनसे पैसा कमाने की कोशिश कर रहा हूँ.
Create a Blog & YouTube Channel On Photoshop Software Tutorial:
अगर आपको Photoshop के सभी Basic से लेकर Advance Feature के बारे Detail जानकारी है या आप कही से इसका Course कर रहे है.
तो आप एक Domain Buy करके Blog Create कर सकते है और इसके सभी Features के बारे में Content Writing कर सकते है और साथ Photoshop Tutorial Videos बनाकर YouTube पर Upload कर सकते है. in दोनों तरीको से आप Earning के साथ नाम भी कमा सकते है और Online अपना एक पहचान बना सकते है.
Become a Freelancer:
Freelancing Online Income का एक बहुत ही महत्वपूर्ण Source है और लाखो लोगो घर बैठे अलग-अलग तरह के Skills के साथ Online Job या Service Provide करते है. अगर आपको Photo Editing, Banner, Adverts, Graphics Designing के बारे में पता है.
तो आप इनमे से किसी भी Freelancer Platform पर अपना Account Create कर सकते है और घर बैठे Online Photoshop Software Editing & Designing के द्वारा पैसा कमा सकते है.
- Feverr.com
- Freelancer.com
- Upwork.com
- Truelancer.com
ये सभी सबसे top freelancing sites है जहा पर देश विदेश के कस्टमर्स जुड़े होते है और वह per hour के हिसाब से पैसे देते काम करने के लिए ऐसे में आपको $5 से लेकर $25 तक per hour भी मिल सकता है अगर आप अच्छा काम करते है. तो इसलिए पहले आप चीज़ो को सीखे और इसके बारे में हर तरह के design बनाना सीखे फिर आप काम स्टार्ट करे.
Make Offline Photoshop Studio:
बहुत से दोस्त ऐसे है जिनको Photoshop Software के बारे में अच्छे से जानकारी है. But उन्हें Online Market के बारे में जानकारी नहीं है. तो ऐसे में वह कुछ Investment करके Computer System, Printer, Camera खरीद कर अपना एक Offline Photoshop Studio Open कर सकते है.
क्योकि Photoshop Tool का Use जितना Online Market में है उतना है Offline Market में भी है. जैसे की..
- किसी Party, Shop, Company का Banner Design करना.
- Passport Size & Full Size Photo Editing & Printing करना.
- Project Chart बनाना.
- School, College & Company ID & Visiting Card बनाना.
ये तरीका सबसे बेहतर आपको पैसे कमाने के लिए और ऐसे बहुत से professional photoshop experts है जो की job के साथ-साथ freelancing काम करके महीने का 40 से 50 हज़ार रुपये कमा लेते है. ऐसे में अगर आप online course लेते है या फिर किसी institute से इसके बारे में सीखते है तो भी आपके लिए यह एक बेहतर तरीका होगा और आप केवल 3 से 4 महीने में पूरा फोटोशॉप सीख सकते है.
दोस्तों, उम्मीद है आपको भी मेरी तरह ये समझ में आ गया हो की Photoshop Windows Software के द्वारा Online और Offline Income कैसे करते है और अगर आपसे कोई पूछे की Photoshop से पैसा कैसे कमाए?
तो आप इन तीनो में से किसी भी एक तरीको को बता सकते है. क्योकि Blogging, YouTube, Freelancer & Studio ये सभी Trustable तरीके है Online Earning करने के, अगर आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो तो आप Comment जरुर करे.
Mujhe job krni h me designing ki h