Picture-in-Picture(PIP) Mode का Option सबसे पहले Android Lollipop 5.0 में देखने को मिलता था. लेकिन उसमे बहुत से Limitation थे और Picture-in-Picture Mode सही से काम नहीं करता था. But इस बार Google Updated Feature के साथ Picture-in-Picture Option को Android O 8.0 में दिया है और इसका बहुत ही Positive Feedback मिला है. इस mode की वजह से Users एक साथ, एक Time पर phone में दो काम कर सकते है (Multi-tasking).
लेकिन अगर आपके पास एंड्राइड 8.0 नहीं है, तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. क्योकि यहाँ पर बताया गया है की किसी भी एंड्राइड में Picture-in-Picture Mode Enable कैसे करे? ऐसे में अगर आपके पास कोई भी Android है, तो आप उसे Multi-tasking बना सकते है यह Floating Video Player का मज़ा ले सकते है.
PIP Full Form & Meaning (Hindi)
PIP full form होता है Picture-in-Picture जिसका meaning हुआ एक पिक्चर के अंदर दूसरा पिक्चर और अगर एंड्राइड पर इसे देखे तो आप एक साथ YouTube video play कर सकते है और WhatsApp पर message send, Facebook चला सकते है या और भी किसी app का इस्तेमाल कर सकते है.
PIP Mode के Video Playback System है, जिसे पहले Android TV के लिए launch किया गया था.
But इसबार एंड्राइड ने अपने नए OS में भी PIP Features को add कर दिया है. अगर आप Phone में इस mode को Enable करते है, तो आप एक समय में एक साथ Video Player या Google Duo Video Calling के साथ कोई और Task Perform कर सकते है. जैसे की WhatsApp Message, Facebook, Notes etc.
Benefits of Elmedia Player Picture-in-Picture Alternative Mode
Picture-in-Picture Mode Enable kaise kare(कैसे करे)?
जैसा की मैंने बताया Picture-in-Picture Mode Officially केवल android O के लिए available है.
ऐसे में अगर आपके पास Android Lollipop, Marshmallow या Nougat में से कोई OS है, तो इसके लिए आपको Float Tube Video नाम का एक Third-party App Download करना होगा. उसके बाद आप इस Feature को enable कर सकते है.
स्टेप 1. सबसे पहले आप apkprure.com से Float tube Video app को download और install करे.
स्टेप 2. App installs करने के बाद, आप Phone को Restart करे और फिर आपके Phone में Picture-in-Picture Mode Enable हो जायेगा. जब भी आ कोई video play करेंगे.
तो Full-Screen Option के साथ Picture-in-Picture Mode का भी option आपको मिल जायेगा. इस पर click करके आप Multi-tasking Feature का मज़ा ले सकते है.
Features of Picture-in-Picture Mode :
Android में दिए गए PIP mode और Float tube video mode के feature में कोई अंतर नहीं है. But अगर आप एंड्राइड O से PIP Mode में YouTube Video Play करना चाहते है.
तो इसके लिए YouTube Red Subscription बहुत जरुरी है. इसके साथ कुछ और Features है. जैसे की.
- Picture-in-Picture Mode में आप video को पूरी फ़ोन Screen पर कही भी Float कर सकते है और साथ उसका Width Adjust कर सकते है.
- Phone में एक साथ, एक समय पर दो काम कर सकते है. जैसे की अगर आप Video देख रहे है तो आप Google Search, Typing ect. काम कर सकते है.
- Picture-in-Picture Mode Enable करने से फोन का Usability बढ़ जाता है और आपका काम आसान हो जाता है.
PIP Mode के फायदे:
- Ola business partner जो की bike ride देते है वो सभी इस mode का इस्तेमाल video देखने और map route के लिए करते है.
- अगर आप movies देखने चाहते है और किसी friend के साथ chat करना चाहते है तो आप mobile PIP mode का इस्तेमाल कर सकते है.
- Phone को आप Multitasking बना सकते है.
- Time बचा सकते है.
दोस्तों, अगर आप Android O Use करते है, तो आप PIP Mode जरुर Use करे. अगर आपके पास Android Oreo नहीं है तो आप Float tube video app की Help से किसी भी Android Phone में Picture-in-Picture Mode Enable कर सकते है. यह Feature आपके Phone का Use बढाने के साथ-साथ आपको एक Smart User भी बना देता है. जो Computer की तरह Phone में भी Multi-tasking कर सकते है.