क्या आपको ये मालूम है कि आप जिस जगह पर रहते है उसका Pin Code क्या है? यदि नही तो इस मामले में हमारे इस पोस्ट से आपके गाँव या शहर के Pin Code के बारे में जानकारी मिल सकती है Pin Code Finder का प्रयोग करके आप किसी भी जगह का Pin Code पता कर सकते है. किसी भी जिले, शहर या गांव का PIN Code Find करना है. तो यहाँ पर लिस्ट मिल जायेगा और Free PIN Code Finder Apps के बारे में बताया गया है.
जब गाँव या शहर में भी लोग चिठ्ठी भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस से जाकर चिट्टी भेजा करते थे उस समय पर Pin Code का बहुत ही जरुरत पड़ती है, अब भले लोग अपने ये सभी काम ईमेल या WhatsApp से सभी काम हो जाते है मगर फिर आपको Area Pin Code के बारे में मालूम होना चाहिए.
क्योंकि जब आप किसी को अपना पता देते है तो वहां पर सबसे ज्यादा जरुरी Pin Code ही होता है बिन इस पिन कोड के कोई भी Online Shopping Website से Product Deliver नही हो पाएंगे या इसी तरह के अन्य कामों में भी इस पिन कोड की जरुरत पड़ती ही है.
Pin Code क्या होता है?
कई बार ऐसा हो जाता है की अगर को व्यक्ति हमसे हमारा पिन कोड पूछता है तो कुछ लोग थोडा Confuse हो जाते है की ये पिन कोड क्या होता है? तो मैं आपको ये बता देना चाहता हूँ कि Pin Code को ही Area Pin Code या Zip Code के नाम से भी जाना जाता है.
जब आप अपने घर या ऑफिस का Address लिखते है तो उसको भी लिखने का एक Format होता है जिसके अंत में आपको अपने Area का Pin Code लिखना होता है जो की 6 अंक का होता है इसके माध्यम से कोई भी आपकी लोकेशन पता कर सकता है.
अगर हम किसी को भी अपना Area Pin Code बता देते है तो हमारे घर की लोकेशन की Zone को पता कर सकता है, इसी Pin Code के आधार पर ही Products Deliver करने वाली या पोस्ट ऑफिस ये सभी आपसे पिन कोड जरुर पूछते है ताकि आपके प्रोडक्ट को सही जोन में भेजा जा सके.
कई बार एक ही नाम की दो अलग-अलग जगह भी हो जाती है तो इसमें किसी भी प्रकार का कोई गड़बड़ी न हो इसी लिए पिन कोड का इस्तेमाल किया जाता है.
अपने गाँव का Pin Code कैसे पता करें?
शायद आप लोगों को इस बारे में जानकारी होगी की Address लिखने का भी एक फॉर्मेट होता है अगर अपने घर का पता लिखते है तो उसके सही फॉर्मेट में लिखना चाहिए मगर जब आप गाँव के Address देखेंगे तो वो थोड़े अलग प्रकार के होते है.
वहां कोई भी Building no. / Home no. नही होता है इसीलिए गाँव का पता खोजने में समस्या हो सकती है ऐसे में आपकी मदद Area Pin Code कर सकता है.
अगर आपको अपने गाँव का Pin Code मालूम है तो ये बहुत ही बढ़िया बात है मगर आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जिनको पिन कोड के बारे में जानकारी ही नही तो मैं आपको ये बता देना चाहता हूँ की ऐसे में आपको घबराने की कोई जरुरत नही है.
आप Pin Code Finder के इस्तेमाल से अपने गाँव का भी Pin Code पता कर सकते है, इसके बहुत सारे तरीके इन्टरनेट पर मौजूद है.
सबसे पहला और सबसे आसान तरीका यही है की इन्टरनेट पर आपको Pin Code Search Tool मिल जायेंगे जिसका इस्तेमाल करके आप अपने गाँव या शहर का भी Pin Code पता कर पायेंगे.
तो इसके काम को करने के लिए आप निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करे:-
Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Google Chrome Browser को चालू करें.
Step 2: फिर उस ब्राउज़र में जाकर “Pin Code Finder” लिखकर सर्च कर दीजिये या डायरेक्ट Pin Code Search करने वाली वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें (https://www.mapsofindia.com/pincode/)
Step 3: अब यहाँ पर पर आने के बाद में 3 बॉक्स मिलते है जिसमे आप जिस भी जगह पर रहते है उसका पता भरना होता है. जैसे कि मैंने यहाँ पर अपना (राज्य, जिला और जोन) को चुना हुआ है.
Step 4: इन तीनो चीजों को सही तरीके से भरने के बाद Search वाले बटन पर क्लिक कर देना है.
Step 5: केवल इतना करने के बाद से आपको अपने घर का Area Pin Code मालूम चल जाएगा.
तो दोस्तों, कुछ इस प्रकार से आप अपने घर का पिन कोड के बारे में पता कर सकता है या आपको इससे भी आसान तरीके के बारे में जाना है तो उसके लिए आपक कुछ करने की जरुरत नही है.
बस google.com पर जाए और वहां पर अपने एरिया का नाम लिखे और बाद में Pin Code लिखकर सर्च कर दीजिये फिर इसके बाद Search Result Page से ही आपको अपना Pin Code पता चल सकता है.
ऐसा हो सकता है की इस तरीके से सभी लोगों का Area Pin Code के बारे में न मालूम चल पाए मगर आप एक बार कोशिश करके देख सकते है मैंने इसी तरीके का उपयोग करके दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जगहों के पिन कोड खोज कर देखे तो मुझे सभी जगहों के पिन कोड आसानी से मिल गये थे.
Area Pin Code पता करने वाला ऐप कौन-सा है?
Google Play Store ऐसा चीज़ है जहाँ से आप लगभग सभी प्रकार के जरुरी काम के लिए ऐप को डाउनलोड कर सकते है, इसके मदद से आप Pin Code Finder App भी Download कर सकते है.
तो फिर आईये जानते ही की किस तरह से Pin Code Search App Download करते है.
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में “Google Play Store” को चालू करे.
- अब आपको इसके सर्च बॉक्स में जाकर “Pin Code Finder App” लिखकर सर्च कर देना है या आप हमारे दिए गये लिंक से भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है.
- इसके बाद जैसे ही ये ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद इनस्टॉल हो जाएगा.
- और आप इसे चालू करेंगे तो आपसे ये Location की Permission मांगेगा.
- ऐप चालू करते के साथ ही आपके एरिया का पिन कोड तुरंत ही बता देगा और साथ ही आपके एरिया से जुडी बाकी जानकारी भी मिल जायेंगी.
अगर इस ऐप में आप किसी दुसरे Pin Code से जगह का नाम जानना चाहते है तो वो करना भी संभव है बस आप उस 6 अंक के पिन कोड को सर्च वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद लिख दीजिये और आपके सामने उसके पिन कोड के बारे में सभी जानकारी आ जायेगी.
Pin Code कितने अंक का होता है?
भारत में जितनी भी जितनी भी जगह है उन सभी का अपना अलग-अलग Pin Code या Zip Code होता है और ये 6 अंक का ही होता है इसके पहले अंक के इस्तेमाल से ही वो किस राज्य का पिन कोड है उसके बारे में जानकारी हो सकती है.
जैसे की अगर आप Uttar Pradesh से तो आपके Pin Code में पहले संक्या 2 से ही होती है और Madhya Pradesh में जितनी भी पिन कोड होने वो सभी 4 से ही शुरू होते है.
ऐसा इसी वजह से होता है ताकि किसी भी पिन कोड को पढने के साथ ये पता चल सके की किस राज्य का पिन कोड है.
और कुछ लोग इस बात में थोड़े बहुत घबरा जाते है की जो Pin Code आपके एरिया का है वही पिन कोड दुसरे आपके घर से कुछ दूरी पर जो एरिया या मोहल्ला है उसका भी पिन कोड वही वाला ही है तो इसे में घबराइए मत क्योंकि 5-6 Zones का पिन कोड एक ही हो सकता है.
भारत में कुल कितने Pin Code है?
ये बहुत ही Interesting Question है और ये सवाल का उत्तर उन लोगों को जरुर जान लेना चाहिए जो भी Competitive Exam की तय्यारी कर रहे है क्योंकि इस तरह की परीक्षा में ऐसे सवाल भी पूछे जा सकते है तो आपको इसके बारे में भी जानकारी होनी चाहिए.
भारत में जितने भी राज्य है उन सभी के ज़ोन के आधार पर ही पिन कोड बनाये हुए है जो की भारत में कुल 19,101 PIN codes है.
तो दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको हमारा ये पोस्ट जिसमे हमने Pin Code Finder या Pin Code Search Tool के बारे में जानकारी दी है इससे आपको काफी मदद मिली है अगर आपको इसी प्रकार की और भी जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस ब्लॉग techyukti.com के बाकी पोस्ट को भी पढ़ सकते है.