अगर आप भी Pinterest का Use करते है तो आपको कभी न कभी Pinterest से Photo/Video Download करने की जरूरत पड़ती है, मगर वहाँ पर कोई वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलता है जिससे आपको परेशान होना पड़ता है।
तो इसीलिए इस पोस्ट में आपको Pinterest से Photo, Video, Story, GIF Download करने का तरीका बताने जा रहे है और इसके लिए आपको किसी भी Third Party App को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।
हमारे द्वारा बताए गए तरीके से आप अपने मोबाइल और कंप्युटर दोनों से ही Pinterest Video Download करना सिख सकते है।
Pinterest क्या है?
Pinterest एक प्रकार का Social Media App और Website है, जहाँ पर कोई भी फोटो, वीडियो या GIF को Upload कर सकते है। मगर Facebook और Instagram के जैसे खुद के फोटो के जगह पर Hair Cutting Style, New Dresses Style For Girls/Boys, Background Photo & Video For Editing .etc
इस तरह के अधिकतर काम की चीजे आपको Pinterest पर देखने के लिए मिल जाएंगी मगर समस्या यही आती है कि इन्हे Download कैसे किया जाए।
क्योंकि Pinterest में कोई भी ऐसा फीचर नहीं है कि आप उनके Pins को डायरेक्ट डाउनलोड कर सके और अगर हम Screenshot या Screen Recording करते है तो उससे Quality खराब आती है।
तो हमारे पास इसका एक उपाय है, Pinterest Video Downloader Site का इस्तेमाल करके आप HD Quality में Photo और Video Download कर सकते है।
Pinterest से Video Download कैसे करें?
आपको यहाँ पर जो Pinterest वीडियो डाउनलोड करने का तरीका बताया जा रहा है वो अब तक का सबसे सरल और अच्छा तरीका माना जाता है, क्योंकि इसे आप अपने मोबाइल और कंप्युटर दोनों से ही इस्तेमाल कर सकते है।
तो हम यहाँ पर बात कर रहे है Pintr.net site की ये मुख्य रूप से Pinterest से फोटो वीडियो डाउनलोड करने के लिए ही बनाई गई है। इसे कैसे इस्तेमाल करना है उसका तरीका आपको नीचे बताया गया है।
Step 1:- सबसे पहले आप Pinterest के Site या App को Open करें।
Step 2:- इसके बाद आपको जो भी वीडियो डाउनलोड करना था उसे सर्च करके चालू कर लीजिए। जैसे मुझे कोई Nature या Forest की वीडियो डाउनलोड करनी थी तो वहाँ दिए गए सर्च बटन पर अपना Keyword लिखकर वीडियो सर्च कर लूँगा।
Step 3:- अब आपको वही पर एक Upload वाला icon दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करने के बाद “Copy Link” पर क्लिक करके उस वीडियो का लिंक कॉपी कर लीजिए।
या फिर जिस browser में आप Pinterest ईस्टेमाल कर रहे होंगे तो उसमे सबसे सबसे ऊपर आपको जो लिंक दिखाई दे रहा होगा उसे भी कॉपी कर सकते है।
Step 4:- अब आता है सबसे जरूरी काम Pinterest Video Download करने के लिए आपको pintr.net वेबसाइट पर जाना है, और वहाँ पर आपको एक बड़ा-सा बॉक्स मिलेगा उसमें कॉपी किए हुए लिंक को पेस्ट कर दीजिए।
और जो Download वाला बटन दिया गया है उस पर क्लिक कर दीजिए।
Step 5:- इसके बाद उस वीडियो का Preview आ जाएगा जिस वीडियो का Link आपने Paste किया था अब वहाँ पर दिए गए Download Button पर क्लिक करने के बाद आपका PInterest Video Download होना शुरू हो जाएगा।
FAQ
1. सबसे अच्छा Online Pinterest Video Downloader कौन-सा है?
Ans. Pinterest की Photo Video Download करने के लिए सबसे Best Tool (pintr.net) को माना जाता है क्योंकि यहाँ से Video Download करना बहुत ही आसान है और इसका Design बहुत ही अच्छा है।
2. Pintr.net से क्या-क्या डाउनलोड किया जा सकता है?
Ans. इस वेबसाइट से आप Pinterest के सभी Media Files जैसे कि Image, Video, Pinterest Story, GIF इन सभी को डाउनलोड कर सकते हो।
Final Words:-
मैं आशा करता हूँ कि आपको हमारे इस पोस्ट में दी गई जानकारी “Pinterest से Video Download कैसे करें?” आपको जरूर पसंद आई होगी यदि इससे संबंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल लिख सकते है।