आप सभी ने school, college या office में PPT presentation जरूर देखा होगा लेकिन क्या आप जानते है? PPT full form और इसके Hindi meaning के बारे में, अगर हाँ तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर नहीं तो आज हम PPT इस महत्वपूर्ण Topic पर चर्चा करनेवाले है. PPT का ख़ास तौर पर शिक्षात्मक क्षेत्र और business तथा companies में उपयोग किया जाता है और इन क्षेत्रों में ये बहुत जरुरी भी माना जाता है. PPT full form and meaning यानी PPT का पूर्ण रूप और अर्थ क्या है इन सबके बारे में आज हम जानेंगे.
PPT presentation बनाने वाले बहुत से mobile और computer applications है लेकिन इन सभी में सबसे ज्यादा पॉपुलर Microsoft PPT ही माना जाता है. यह Microsoft office का हिस्सा है और उन 9 application में शामिल है.
- Microsoft Word
- Microsoft Excel
- Microsoft PowerPoint
- Microsoft OneNote
- Microsoft Outlook
- Microsoft Publisher
- Microsoft Access
- Skype for Business
- Microsoft InfoPath
PPT आज के समय से नहीं यह 90s से ही एक पॉपुलर presentation asset माना जाता है और school से लेकर companies हर जगह इस्तेमाल किया जाता है. तो आईये देर ना करते हुए जानते है इसके बारे में विस्तार से
PPT Full Form & Meaning in Hindi:
PPT का full form है PowerPoint Presentation.
Presentation ये एक प्रसिद्ध कंपनी Microsoft का Software है. ऑफिस और कुछ अन्य क्षेत्रों के लिये Microsoft ने Ms-Office नाम का उपयुक्त Suite बनाया जिससे कहीं क्षेत्रों के कार्य आसान होने लगे.
इसमें PPT के अलावा EXCEL और WORD आदि. जैसे महत्वपूर्ण software भी शामिल है. PPT एक ऐसा software है जिसका उपयोग office, educational field (शिक्षात्मक क्षेत्र) और business field आदि.में बनाये गये project को present यानी प्रस्तुत करने के लिए किया जाता है.
आसान भाषा में कहे तो इसका इस्तेमाल ख़ास तौर पर project presentation के लिये होता है. इसमें हम text के अलावा pictures और videos भी शामिल कर सकते है। इसके मदद से हम एक उच्च स्तरीय presentation सादर कर सकते है.
Features of PPT:
- Slide (स्लाइड) : Slide हमारे notebook के पन्नों की तरह होते है। जैसे हम एक पन्ने का काम होने पर दूसरे पन्ने पर काम शुरू करते है, slide का उपयोग भी कुछ हद तक वैसा ही होता है.
- Design Template (डिजाईन टेम्पलेट) : Design Template हमारे presentation को खूबसूरत बनाता है. इसमें तरह तरह के design वाले template उपलब्ध होते है.
- Animation (एनीमेशन) : Animation का use कर हम अपने presentation को unique बना सकते है. Animation का उपयोग हम text, image आदि. जैसे हर एक घटकों पर तरह तरह के effect लगाकर कर सकते है.
- Picture (चित्र) : इसमें हम picture/image पर्याय का use करके हमारे presentation में clip art और computer/laptop या फ़ोन में save किये गये pictures का उपयोग कर सकते है.
- Video (वीडियो) : हम अपने slide में presentation के हिसाब से कोई भी video add कर सकते है.
- Shapes (आकृति): हमें इसमें लगभग सारे shapes यानी आकृतियां उपलब्ध होती है। जिसमें arrows, rectangle, triangle, & circle +, – आदि. का समावेश होता है।
- Transition (ट्रांजीशन) : Transition का उपयोग slides को बेहतर और आर्कषक बनाने के लिए किया जाता है। एक slide से दूसरे slide में जाते समय जो effect दिया जाता है उसे transition कहते है. हम हर अलग अलग slides को अलग अलग effect दे सकते है लेकिन एक slide पर एक ही effect लगाने की limitation होती है.
PPT Mobile में कैसे बनाये?
अगर आप Android user है, तो आप अपने mobile में आसानी से PPT बना सकते है. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने mobile के play store में जाकर Power Point Presentation app को डाउनलोड करना होगा, कुछ mobile में यह पहले से ही दिया होता है. अब नीचे दिए हुए steps को follow करिये –
Step 1. Open PPT, इसे खोलने के बाद आपके सामने Sign in, Open और +New का पर्याय show होगा. (कुछ app में new की जगह सिर्फ + का ही option हो सकता है.
Step 2. नया presentation बनाने के लिए आपको +New पर क्लिक करना है.
Step 3. अब आपके सामने blank template/Theme के अलावा अलग अलग डिजाईन के template/theme show होंगे. आप अपने हिसाब से पसंदीदा का कोई भी template/theme चून सकते है.
Step 4. आपने जो template चुना है वो आपके स्क्रीन पर दिखेगा, उपर दिए हुए + के चिन्ह पर क्लिक करके आप अपनी जरूरत के हिसाब से slides add कर सकते है.
Step 5. अब आपको slide पर touch करना है, touch करने के बाद नीचे कुछ option show होंगे, आपको सबसे पहले वाला पर्याय पेंसिल पर क्लिक करना है.
Step 6. अब आपके सामने नयी slide show होगी, इसमें आपको Double tab to add title और double tab to add subtitle ये लिखे हुए दो बॉक्स नज़र आयेंगे। आप इसमें दो बार tab करके अपने प्रोजेक्ट का शीर्षक और संबंधित जानकारी add कर सकते है, अगर आप पूरी तरह blank slide चाहते हो तो आप इन दो boxes को delete भी कर सकते है.
Step 7. इस नयी slide में आपको ऊपर और नीचे कही सारे पर्याय उपलब्ध होंगे, जिसमे font, images, layout, camera तथा play, find, notes आदि. का समावेश है। आप अपने जरूरत के अनुसार उनका उपयोग कर सकते है.
Step 8. आपका presentation बनने के बाद ऊपर कोने में ⬅️ इस arrow पर क्लिक करिये, क्लिक करने के बाद आपको तीन लाइन के चिन्ह पर क्लिक करना है, Save As के option में जाकर अपने फाइल को Save करना है.
Step 9. आपको अपना presentation देखने के लिए अपने mobile के file manager में जाना होगा। जिस folder में अपने save कर रखा है उसमे आप अपना presentation देख सकते है.
Mobile से आप PPT तो आप बना सकते है लेकिन इसमें आप बहुत से features का इस्तेमाल नहीं कर सकते है जैसे की अगर आपको कही पर animation effect लगाना हो तो वह मोबाइल पर नहीं हो सकता है. मैंने कुछ समय पहले ही बताया था की कैसे PowerPoint से animated video बना सकते है. वह भी मोबाइल पर नहीं हो सकता है.
इन्हे भी देखे,
दोस्तों, उम्मीद है आप सभी को समझ में आ गया हो की PPT full form क्या होता है? और इसका Hindi meaning क्या होता है? यह एक बहुत ही उपयोगी computer और mobile application है. जो की हमारे school से लेकर business तक जगह पर काम आता है. चाहे आपको college project का slide बनाना हो या business strategy का हर जगह पर PPT software का जरुरत होता है.