Hi Dosto, टेक्नोलॉजी और इन्टरनेट के बारे में जानने और सीखने की इस सीरीज में हम आपके लिए एक और टॉपिक लेकर आयें है जिसमे हम बात करेंगे Protocols Kya Hai(क्या हैं) ये कितने प्रकार के है?। अगर आप इन्टरनेट चलाते है या technology से किसी भी तरह से जुड़े हुए है तो आपने protocol के बारे में तो सुना ही होगा। लेकिन क्या आप जानते है की अगर protocols नहीं होते तो हम इन्टरनेट तो क्या किसी भी तरह से टेक्नोलॉजी का use करके कम्यूनिकेट ही नहीं कर पाते अब आप सब भी यह जानना चाहते होंगे की ये protocols है क्या और ये काम कैसे करते है तो आइये इनके बारे में बिस्तार से जानते है।
Protocols क्या हैं? What is Protocol in Hindi?
Protocols का मतलब दो नेटवर्किंग devices के बीच कम्युनिकेशन के लिए बने नियम है जिन नियमो के अनुसार नेटवर्किंग devices आपस में कम्यूनिकेट कर पाते है। अगर साधारण भाषा में समझने की कोसिस करें तो protocol मतलब नेटवर्किंग devices की खुद की अपनी भाषा जिसमे बे आपस में बात कर पाते है बैसे ही जैसे हम इंसान एक दुसरे से बात कर पाते है जैसे आपने HTTP ( Hypertext Text Transfer Protocol) का नाम तो सुना ही होगा इस protocol के जरिये एक device दुसरे device को या एक कंप्यूटर दुसरे कंप्यूटर को Text की फॉर्म में कुछ data भेजता है और उसे recieve करने वाला device या कंप्यूटर उस data को समझता है और हमारे पड़ने और समझने योग्य भाषा में ट्रांसलेट करता है जिससे हम use पद पाते है जैसे आप अभी यह पोस्ट पड़ रहे हो। Protocols को “Digital languages” भी कहा जाता है।
Protocols के काम करने के तरीके के बारें में बार करें तो protocols का इस्तेमाल हम एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर तक कुछ डाटा भेजने के लिए ही करते है वो डाटा टेक्स्ट, इमेजस, वीडियोस या और भी बहुत कुछ हो सकता है जिसे हम इन protocols के इस्तेमाल से कही भी भेज सकते है बो भी बिना किसी परेशानी के चाहे devices कितनी भी दूरी पर हो। protocol उन devices के बीच जिनको आपस में डाटा ट्रान्सफर करना है एक peer to peer connection बना लेता है इस peer-to-peer connection के कारण ही बो devices इतने अच्छे से आपस में कम्यूनिकेट कर पाते है।
Protocols के प्रकार (Types of protocol)
बैसे तो protocols के बहुत सारे प्रकार होते है लेकिन कुछ कॉमन protocols की लिस्ट निचे दी गयी है
#1. Internet protocol:
इन्टरनेट protocol एक बहुत ही कॉमन protocol है इसके बारे में हर कोई जानता है हम इन्टरनेट का इस्तेमाल इसी protocol की मदद से कर पाते है और सबसे ज्यादा इस्तेमाल भी इसी protocol को किया जाता है। Internet protocol डाटा को टुकड़ो या पैकेट्स की फॉर्म में भेजता है और डेस्टिनेशन पर पहुचने पर उन्हें जोड़ लेता है।
- IP address क्या होता है?
#2. TCP (Transmission control protocol):
इस protocol को internet protocol के साथ ही use किया जाता है और यह TCP/IP के नाम से एक Network Model है OSI Model के जैसे, लेकिन इसमें केवल 4 Layer होते है. TCP का जैसा नाम है वैसा है इसका काम है. यह Client Computer से Server Computer तक Send किये जाने वाले Request और Server Computer से Client Computer तक Send किये जाने वाले Response Flow को Control करता है.
#3. POP (Post office Protocol):
इस protocol का उपयोग हम e-mail को recieve करने के लिए करते है। इसीलिए इसका नाम post office protocol रखा गया है और इस समय POP3 नाम से इसका Use SMTP के साथ किया जाता है.
#4. SMTP (Simple mail transfer protocol):
Simple Mail Transfer Protocol का उपयोग TCP/IP के द्वारा Mail Send & Receive करने के लिए किया जाता है अगर आप OSI Model में Application Layer के बारे में जानकारी हासिल करेंगे तो आपको SMTP Working Feature के बारे में पूरी जानकारी हो सकता है.
#5. HTTP (Hyper Text Transfer Protocol)
HTTP या HTTPS यह दोनों ही बहुत Useful Protocols है और इनके बारे में मैंने विस्तार से बताया है आप link पर click करके इनके बारे में Detail जानकारी हासिल कर सकते है.
#6. FTP (File Transfer Protocol)
इस protocol का इस्तेमाल एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर तक फाइल्स को ट्रान्सफर करने के लिए कर सकते है। Website Manager अपने सभी Files को Web Server पर Web Hosting के माध्यम से Store कर देते है. उसके बाद जब भी कोई User उस Website को open करता है तो FTP यानि File Transfer Protocol ही उसे यह Permission देता है की वह Web Server से उस File Download कर पाए.
Friends, ये कुछ protocols हैं जिनकी मदद से हम डाटा को एक कंप्यूटर से दुसरे Computer तक भेज पाते है। protocols और भी बहुत तरह की होती है लेकिन उनको हम इतना ज्यादा नहीं use करते है। और उनको समझना हमारे लिए थोडा कठिन है अगर आप Protocols के बारे में Detail से और Working Features के साथ जानकारी चाहते है तो आप OSI Model को अच्छे से पढ़े. यह post techtofact.com से hariom Varma जी ने लिखा है उम्मीद है आप सभी के लिए यह Tips Helpful रहा हो.