मैंने इस बार एक Indian company earbuds ख़रीदा है जिसका नाम pTron Bassbuds Urban है और पिछले कुछ दिनों से इसका इस्तेमाल कर रहा हूँ. इसलिए मैंने सोचा क्यों ना pTron Bassbuds Urban के बारे में अपना experience share करू और review शेयर करू ताकि अगर आप इस wireless earbuds को खरीदना चाहते है तो आपको मदद मिल सके.
Chines companies जो की electronics product बनती है जैसे smartphone, headphone और earbuds उनपर कोई रोक नहीं है. लेकिन फिर भी customers का interest थोड़ा change हुआ है और वह Indian companies में भी अपना interest दिखा रहे है. pTron जैसे Indian electronics companies जो की headphone, fitness band, smart watch जैसे product बनती है.
मार्किट में तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं और अगर pTron की बात करे तो इसके सबसे ज्यादा Wireless headphone और earbuds popular है. इसलिए मैंने भी इसी कंपनी का bassbuds urban stereo Bluetooth headphones ख़रीदा और मैं यहाँ पर इसी के बारे में अपना एक्सपीरियंस शेयर करने वाला हूँ. लेकिन उससे पहले हम इसके specifications के बारे में जानकारी हासिल कर लेते है.
pTron Bassbuds Urban Specifications:
1 year warranty ये तो आज कल सबसे common specification है जो लगभग हर branded product के साथ मिल जाता है. बात हो रही है earphone की तो इसके sound, Bluetooth connectivity और battery के बारे में जानना ज्यादा जरुरी है.
- Supported Standards: Ptron Bassbuds Urban Bluetooth 5.0 standard पर काम करता है जो की अभी तक का सबसे latest version Bluetooth standard है और साथ में A2DP यानि Advanced Audio Distribution Profile भी मिलेगा जो audio streaming को control करता है.
- Audio Output Mode: आपको इसमें Stereo output mode मिलेगा जो की आज के समय में लगभग सभी earphones का होता है.
- Battery: इसमें Lithium Polymer battery दिया गया है जो की 15 hours तक music play कर सकता है.
ये सभी तो हो गए जरुरी specifications जो की एक Bluetooth earphone में होने चाहिए लेकिन इसके और भी बहुत से additional features भी है.
- यह सभी Bluetooth devices, smartphones और Tablet के साथ connect हो सकता है.
- Specifications के हिसाब से यह एक True Wireless Stereo Earbuds है जिसमे high bass, Fast Pairing, Smart Touch Control और 10m Wireless Range जैसे features मिलेंगे.
- इसमें Voice Assistant के साथ-साथ Built-in Stereo Mic, 5 hours music playtime, 4 Hours Talk-time और Music & Call control जैसे सभी features मिलेंगे.
pTron Bassbuds Urban Design & Price
किसी भी headphone के specifications के बाद सबसे जरुरी 2 features होते है. उसका डिज़ाइन और price और pTron Bassbuds Urban का design आप खुद ही देख लो इन images.
Price की बात करे तो Amazon पर यह 1499 रुपये मिल जायेगा और अगर ICICI bank का credit card है तो हो सकता है आपको 5% का extra discount मिल जाये.
pTron Bassbuds Urban Honest Review in Hindi:
Bluetooth headphones ने तो market में अपनी जगह बना ली है लेकिन अभी Bluetooth earbuds market में अपनी पकड़ बनाने में लगे है और इसका सबसे बड़ा कारण है price. इनका price ज्यादा होता है और iPhone earbuds की वजह से customers के mind में ऐसा set हो गया है की इनका price बहुत ज्यादा होता है.
इस वजह से ज्यादातर customers तो earbuds देखने के बाद भी check नहीं करते है. लेकिन अगर आप क्लिक करके चेक करते हो आपको पता चलता ना की iPhone ही केवल अकेला नहीं है.
बहुत सी companies earbuds बनती है उसी sound quality के साथ और price में उससे कही कम, pTron Bassbuds Urban एक ऐसा ही earbuds है. जिसका price केवल 1500 रूपए है.
लेकिन ये कमाल का earbuds है जिसमे Stereo output, high bass और latest Bluetooth support मिलता है. मेरा experience pTron के साथ अच्छा रहा और जितना इसका price है उसमे range में शायद ही कोई और अच्छे company उतने बेहतर features दे सके.
मुझे design देख कर लगा की शायद ये कान में फिट नहीं आएगा बार-बार गिर जायेगा लेकिन मैंने try किया हर एक possible तरीके से यह बिलकुल फिट रहता है और सबसे अच्छा मुझे इसका touch लगा जो की बहुत smooth और responsive है.
Noise Cancellation आपको एक बेहतर एक्सपीरियंस देगा जो normal phone call के लिए बेहतर है और आपको clear voice मिलेगा.
Battery 15 hours में लगातार नहीं चलता है लेकिन 5 से 6 hours लगातार streaming हो सकता है और call पर आपको थोड़ा कम backup मिलेगा और इसे मैंने बहुत से companies के earbuds के साथ try किया है. सभी में लगभग इतना ही backup मिलता है.
दोस्तों, मैंने यहाँ पर अपना honest review pTron Bassbuds Urban Hindi में शेयर किया है और मेरे हिसाब से 1499 रुपये में यह बेहतर earbuds है. जिन्हे आप खरीद सकते है और अगर आप इसका इस्तेमाल पहले से करते है तो अपना विचार आप कमेंट में जरूर शेयर करे और उम्मीद है आपको ये Bluetooth earphone review पसंद आया हो और आपके लिए helpful रहा हो