- प्रीमियम डिजाइन और शानदार आवाज के बेसबड्स प्लस ईयरबड्स 999 रुपये के स्पेशल प्राइस पर लॉन्च किए
- स्मार्ट डिजिटल डिस्प्ले के साथ यह ईयरबड्स स्टाइलिश, ट्रेंडी और आसानी से इस्तेमाल किए जा सकते है। बीटी0 चिपसेट के साथ हाईक्वॉलिटी कॉपर ड्राइवर्स से लैस हैं। यह हल्के वजन के मेटल के चार्जिग केस में 3 रंगों में उपलब्ध हैं.
पीट्रॉन (pTron)
भारत के प्रमुख और तेज रफ्तार से आगे बढ़ते हुए डिजिटल लाइफस्टाइल और ऑडियो एक्सेसरीज ब्रैंड पीट्रॉन ने भारत के सबसे पहले मेक इन इंडिया TWS ईयरबड्स को लॉन्च किया है। अब नए पीट्रॉन बेसबड्स प्लस के साथ आप अपने मनपसंद गानों को सुनते रहिए। कॉम्पैक्ट और पॉकेट साइज के ये बेसबड्स प्लस में एक अच्छे वायरलेस ईयरफोन के सारे आवश्यक तत्व मौजूद है.
ये स्मॉल साइज में बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी देते हैं और अपनी परफॉर्मेंस से कभी कोई समझौता नहीं करते। इस ईयरबड़स का वजन केवल 4 ग्राम ग्राम है। इन्हें आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से तालमेल बिठाने के लिए काफी कम कीमत पर लॉन्च किया गया है और इतनी कम कीमत में इतने बेहतरीन क्वॉलिटी के ईयरबड्स इससे पहले कभी लॉन्च नहीं किए गए थे।
यह ईयरबड्स आधुनिक बीटी 5.0 टेक्नोलॉजी से लैस है और 8 एमएम के उच्च क्वॉलिटी के कॉपर ड्राइवर्स से इन्हें बनाया गया है। बेसबड्स प्लस चार्जिंग केस के साथ 12 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करता है। इस समय कई लोग घर से काम कर रहे हैं तो एक बार चार्ज करने के बाद यह ईयरबड्स पूरे दिन बातचीत करने के लिए बेहद बेहतरीन है। यह केस न सिर्फ ईयरबड्स के लिए पोर्टेबल बैटरी का काम करता है, बल्कि यात्रा के समय आपके ईयरबड्स को सुरक्षित रखने का आसान साधन भी है। ईयरबड्स पर बिल्ट-इन माइक्रोफोन आपको कॉल करने की सहूलियत देता है। ईयरबड्स पर सिंगल बटन दिया गया है, जिससे आप ऑडियो को प्ले कर सकते हैं, स्टॉप कर सकते हैं और इसकी आवाज को घटा-बढ़ा भी सकते हैं।
यह TWS सिरी और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ कई नए और आकर्षक फीचर्स, जैसे वन स्टेप इंस्टा पेयरिंग और सिंगल और ड्यूल मोड के साथ लॉन्च किया गया है। यह वॉयस अस्सिटेंट को सपोर्ट करता है। सिंगल या दोनों बड्स से दोनों ईयरबड्स पर लगे बिल्ट इन माइक्रोफोन के जरिए आप फोन कॉल अटेंड कर सकते हैं.
प्रीमियम फीचर्स, बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी, मजबूत बॉडी, सिक्योर फिट और किफायती दाम पर उपलब्ध बेसबड्स प्लस ट्रू वायरलेस ईयरबड्स से हर भारतीय को उनके खर्च किए गए पैसे की पूरी कीमत वसूल होगी। इन ईयरबड्स को लॉन्च करने का मकसद इस अभूतपूर्व संकट के समय में लोगों को अपने प्रियजनों को ऑडियो और वीडियो कॉल से जुड़ने का मौका देना है। बिना परेशानी के कॉन्फ्रेंस कॉल करने, जूम और लाइव सेशन के लिए यह ईयरबड्स बेहतरीन है.
फीचर्स और विशेषताएं– बेसबड्स प्लस
- बहुत ही हल्का वजन, केवल 4 ग्राम
- स्मार्ट डिजिटल डिस्प्ले
- 8 एमएम के शानदार क्वॉलिटी के कॉपर ड्राइवर्स
- वन-स्टेप इंस्टा पेयरिंग
- म्यूजिक और कॉल को मैनेज करने के लिए सिंगल की कंट्रोल सिस्टम
- फास्ट पेयरिंग और 10 मीटर तक बिना किसी रुकावट के क्विक ऑटो कनेक्टिविटी
- कुल प्ले टाइम 12 घंटे (4 घंटे ईयरबड्स, 8 घंटे चार्जिंग केस)
- बिल्ट इन एचडी माइक के साथ स्टीरियो और मोनो यूज के लिए कॉल को 2 माइक्रोफोन से जोड़ना
- आसानी से कॉल करने और म्यूजिक कंट्रोल के लिए वॉयस अएसिस्टेंट की सुविधा से लैस
- पसीने और पानी से सुरक्षा के लिए IPX4
इन ईयरबड्स की पसीने और बारिश से सुरक्षा के लिए इसमें IPX4 वेदरप्रूफिंग का फीचर भी दिया गया है।
पीट्रॉन के सीईओ और संस्थापक श्री अमीन ख्वाजा ने इसके लॉंन्च पर टिप्पणी करते हुए कहा, “पीट्रॉन ने मेड इन इंडिया बेसबड्स प्लस के साथ एक बार फिर ऑडियो एक्सेसरीज के क्षेत्र में अपने वर्चस्व को दोहराया है.
अपने लोकप्रिय TWS फ्रेंचाइजी– बेसबड्स में पेश किए गए लेटेस्ट प्रॉडक्ट्स के साथ हमारी मंशा उपभोक्ताओं को वायर्ड इयरफोन्स की उत्तम साउंड क्वालिटी और वायरलेस इयरफोन्स की सुविधा का एक साथ मिश्रण प्रदान कर शानदार संगीत का आनंद देने की है। आकर्षक डिजाइन, शानदार रंगों और किफायती दाम के साथ बेसबड्स प्लस को लॉन्च करने का मकसद भारतीय नौजवान दिलों को जीतना है”
शानदार कारीगरी का नमूना पेश करते हुए बनाए गए यह ईयरबड्स अपनी क्लास परफॉर्मेंस और साधारण तरीके से इस्तेमाल के लिए मशहूर है। यह 3 अलग-अलग कलर ऑप्शंस – रेड, सिल्वर और ब्लू रंगों में मेटल के चार्जिंग केस के साथ मिलते हैं। इसे ऐमेज़ॉन इंडिया पर 999 रुपये की स्पेशल कीमत पर 25 सितम्बर दिन के 12 बजे लॉन्च किया जायेगा.
- https://www.amazon.in/Bassbuds-Plus-Wireless-Stereo-Headphones/dp/B08DB8PH5Z
- https://www.amazon.in/Bassbuds-Plus-Wireless-Stereo-Headphones/dp/B08DB8Z972
- https://www.amazon.in/Bassbuds-Plus-Wireless-Stereo-Headphones/dp/B08DB9YW6B
पीट्रॉन के पोर्टफोलियो में इन TWS ईयरबड्स के जुड़ने के साथ ही यह वायरलेस श्रेणी में सबसे विविधतापूर्ण और बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले ईयरबड्स में से एक बन गए हैं। पिछले साल सितंबर में लॉन्च होने के बाद से पीट्रॉन की बेसबड्स सीरीज के ट्रू वायरलेस ईयरबड्स सभी रेकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इन ईयरबड्स ने TWS कैटिगरी में ऐमेज़ॉन की वेबसाइट पर बेस्ट सेलर का खिताब अपने पास मजबूती से बरकरार रखा है। काउंटरपॉइंट रिसर्च डेटा के अनुसार 2019 में और 2020 की दूसरी तिमाही मे पीट्रॉन सबसे ज्यादा बिकने वाला TWS ब्रैंड है.
About pTron:
Started in 2014, pTron was conceptualized as an electronics and mobile accessories brand owned by Palred Electronics Pvt. Ltd., which is a subsidiary of Palred Technologies Ltd, a public-listed company on BSE and NSE since 2004.
pTron offers a bouquet of mobile accessories products to meet the needs of its consumers. pTron offers products like Bluetooth headsets, portable Bluetooth speakers, wired headsets, chargers and cables, smart watches, networking products and many more. pTron’s strength lies in its wide range of products whose quality is backed by warranty but offers them at competitive prices in the branded accessories category for the mid-market. pTron has sold more than 4 Million units till FY 19-20. Growing at the rate of 50% QoQ pTron aims to sell an additional 3.5 million units in FY 21.