PUBG India में Ban हो गया है लेकिन अभी इससे जुड़े बहुत से सवाल हैं जो हमें जानना जरुरी है जैसे की PUBG Game का मालिक कौन है? यानि PUBG का owner कौन है? और यह सबसे पहले किस देश में बना है? आज हम इस popular mobile game के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे और साथ Ban होने की मुख्य कारण के बारे में भी जानेंगे.
अकसर न्यूज़ और YouTube पर अपने देखा होगा की PUBG वापस आने वाला है और जल्दी ही आप इसे play store से download कर सकते है. लेकिन अभी भी इसका कोई confirm update नहीं है PUBG game के बारे में तो ऐसे में आपको थोड़ा इंतजार करना होगा इसके बारे में confirm अपडेट के लिए, लेकिन ये हम सभी जानते है PUBG game पर Chinese मुहर लगने की वजह से बैन हो गया है लेकिन इसका ओरिजिनल मालिक कौन है? इसके बारे में जानते है.
PUBG Game का मालिक कौन है?
मालिकाना हक तो कोई भी खरीद सकता है लेकिन जानना जरुरी है की सबसे पहले PUBG game का idea किसके दिमाग में आया है और इसका सबसे पहले version किसने बनाया और वही होता है इसके original मालिक होता है. PUBG game का concept सबसे पहले Brendan Greene के दिमाग में आया है और यह पहले भी एक पॉपुलर गेम बना चुके है ARMA 2 mod DayZ: Battle Royale .
वैसे तो Brendan Greene पेशे से graphics और web designer है लेकिन इनके royal battle games में रूचि ने हमें दुनिया का सबसे popular game का idea देने में मदद किया. Brendan Greene रहने वाले Ireland है लेकिन इन्होने कुछ समय ब्राज़ील में भी बिताया है और वही पर इनको PUBG game बनाने का idea आया और फिर इन्होने programming सीखा और अपने team के साथ PUBG 1st version launch किया है.
लेकिन इससे पहले Brendan Greene बहुत से gaming company के साथ काम कर चुके है और उन्होंने Sony online entertainment के साथ काम किया जब तक की उन्हें South Korea की gaming company Bluehole (Krafton) से बुलावा नही आया और यही से शुरू हुआ PUBG Corporation का सफर.
तीन कंपनी Lightspeed & Quantum, Krofton और PUBG corporation ने मिलकर PUBG का stable version तैयार किया फिर इसे पूरी दुनिया में Publishing किया China की Company Tencent और VNG गेम ने और Brendan Greene एक डायरेक्टर के रूप में इसके साथ जुड़े हैं.
अब आपके मन में सवाल आता है की PUBG का मालिक कौन है? Brendan Greene ने तो इसका concept तैयार किया लेकिन इसका main मालिक कौन है.
तो आपके इस सवाल का जवाब है Chang Han Kim और यही इस समय PUBG corporation का CEO भी है.
यानि इस गेम के दो मालिक है Brendan Greene जिन्होंने सबसे पहले PUBG game का concept बनाया और Chang Han Kim जिन्होंने इस गेम को पूरी दुनिया में सबसे पॉपुलर बनाया और इससे करोडो रुपये कमाए.
PUBG Release कब हुआ?
PUBG game का सबसे पहला beta version march 2017 में आया था और उसके बाद यह Computer, Mobile और Console के लिए अलग-अलग version launch किया गया मतलब सबसे पहले PUBG release हुआ था 2017 में फिर उसके बाद ही इसका सारा वर्शन मार्किट में आया.
Computer:
Bluehole ने सबसे पहले PUBG game को 80000 users के साथ computer के लिए March 2017 को release किया था फिर इसके पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसे ज्यादा लोगो के साथ release किया गया और साथ में इसमें Live stream भी जोड़ा गया है और कुछ server live gaming के लिए खोद दिया गया.
Consoles:
Console यानि gaming console पर PUBG को सबसे पहले Xbox one के साथ 2017 के अंत में लांच किया गया Green team और Microsoft ने मिलकर इसे xbox के लिए compatible बनाया और 2017 के बाद इसका improvement version release किया और PUBG corporation ने इसे Sony Play station 4 पर इसे release किया.
Mobile:
PUBG corporation और Tencent games ने मिलकर सबसे पहले दो mobile version release किया PUBG: Exhilarating Battlefield और PUBG: Army Attack और इसे फ्री गेमिंग के लिए 2018 में release कर दिया गया और सबसे पहले 75 million लोगो ने इसपर pre registration किया और ये सभी जानते है India में सबसे पॉपुलर PUBG mobile ही रहा.
दोस्तों उम्मीद है आपको समझ में आ गया हो की PUBG का मालिक कौन है? (PUBG owner) और यह गेम कब लांच हुआ इस समय तो यह गेम इंडिया में बैन हो गया है Tencent games की वजह से क्योकि यह के चीन की कंपनी है और भारत सरकार सभी Chinese mobile apps को इंडिया से बैन कर रहा है. इसके बारे में आपका क्या विचार है कमेंट में जरूर बताये.