PUBG Mobile is coming back to India – ये न्यूज़ आज इस समय बहुत देख रहे होंगे की PUBG mobile फिर से India में वापस आ रहा है और इस पर वह किसी Chinese company के साथ नहीं खुद ही India में invest कर रहा है. ताज़ा जानकारी के हिसाब से ये कोई confirm नहीं है की PUBG India launch date कब है लेकिन उसके officials ने बताया है की company इंडिया के किसी IT कंपनी में $100 Million invest कर रही है ताकि गेम को जल्दी से जल्दी इंडिया में फिर से वापस जाया जा सके.
आज कल Internet पर एक शब्द आपको बहुत सुनने को मिलता होगा PUBG, यह Facebook , Instagram से लेकर YouTube तक हर जगह viral है.ऐसे में अगर आप नहीं जानते है की PUBG क्या है? इसे download कैसे करे? और साथ में जानेंगे और यह इतना Viral क्यों है? तो आप बिलकुल सही जगह है.
हम सभी जानते है की Social Media पर कोई ना कोई Topic जरुरी वायरल होता है, कभी Bollywood, कभी Politics और बार PUBG Viral है. यह क्या है? इसके बारे में बहुत से लोग जानते है लेकिन अभी बहुत से लोग लोग PUGB Mystery को समझ नहीं पाए है. तो चलिए हम यहाँ पर थोडा विस्तार से जानते है.
अभी कोरोना ठीक होने के आसार पर नहीं है सरकार पूरी कोशिश कर रही है लेकिन हर दिन नए केस बढ़ रहे है ऐसे में आशंका ये है की Lock down June तक जा सकता है और आप घर में बैठे-बैठे पागल ना हो जाये इसके लिए आपको कुछ ऐसे entertainment की जरुरत है. जो की आपका time pass कर सके और PUBG Mobile एक ऐसा ही गेम है जिसे आप घंटो खेल सकते है बिना बोर हुए.
BGMI PUBG Game India 2022
PUBG एक Short form है इसका मतलब यानि meaning होता है Playerunknown’s Battlegrounds और यह एक Computer & Mobile online multiplayer Game है. जिसे एक Korean video game बनाने वाली company Bluehole ने बनाया है.
PUBG Game को साल 2017 में launch किया गया था और यह सबसे पहले Microsoft Windows के लिए launch किया था. इसके बाद इसके Popularity को देखते हुए इसे Android & iOS के लिए भी launch कर दिया गया है. के लिए भी launch कर दिया गया है.
इस Game के कुछ Mobile features इस प्रकार है जो की हमें Play Store पर देखने को मिलेगा,
1.Official PUBG on Mobile
100 players parachute onto a remote 8×8 km island for a winner-takes-all showdown. Players have to locate and scavenge their own weapons, vehicles and supplies, and defeat every player in a graphically and tactically rich battleground that forces players into a shrinking play zone (100 लोगो को पैराशूट के साथ किसी remote location जिसकी लम्बाई और चौड़ाई 8 किलोमीटर होता है.
वह पर उतार दिया जाता है. Players खुद से अपने आप को बचाने और game को जितने के लिए बंदूके, गाड़ी. medicine, और जरुरी सामान का इन्तेजाम करते है. जैसे की गेम में समय बीतता है player zone की लम्बाई और चौड़ाई कम होता जाता है और जो आखिर में बचता है वही winner होता है).
2. High-quality Graphics and HD Audio
The powerful Unreal Engine 4 creates a jaw-dropping visual experience with rich detail, realistic gameplay effects and a massive HD map for Battle Royale. Feel like you’re in the thick of the action as you play with high-quality audio, immersive 3D sound effects and 7.1 channel surround sound. (इस game आपको सबसे बेहतर video graphics और sound quality मिलेगा और अगर आपके पास सही device है तो आप 3D sound का भी मज़ा ले सकते है जो की mobile games में बहुत कम देखने को मिलता है.
इसके साथ आपको World class gaming map मिलता है जो की बिलकुल सही तरीके से काम करता है और अपने साथी को आराम से map के सहारे पता कर सकते हैं.)
3. Realistic Weapons
A constantly growing lethal arsenal of firearms, melee weapons, and throwables with realistic ballistics and travel trajectories gives you the option to shoot, beat down, or incinerate your adversaries. Oh, and you like the pan? We’ve got the pan. (गेम में जो भी बंदूके और लड़ाई के लिए सामान मिलते है वो सभी real की तरह होते है और आप उन्हें उसी तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे)
4. Travel in Style
Commandeer a variety of vehicles including cars, trucks, motorcycles, and boats to hunt down your enemies, race them to the play zone or make a swift escape.(आपको बहुत से traveling के लिए गाड़िया मिलते है जो की आपको गेम जितने में और इसे और रोमांचक बनाते है)
5. Team Up with Friends
Survive the battle with your friends. Invite and team up with your friends, coordinate your battle plan through voice chat and set up the perfect ambush. (इस गेम को आप अपने दोस्तों के साथ भी किसी भी remote location से खेल सकते है और आप अपने हिसाब से दोस्तों को invite करके team बना सकते है.)
6. Fair Gaming Environment
Powerful anti-cheat mechanisms ensure a fun and fair environment for all PUBG MOBILE players. (गेम आप कितने बार भी खेल ले आपको हमेशा पहली बार जैसा ही मज़ा आयेगा क्योकि इसमें कोई एक तरीका नहीं है जिसे कोई भी crack पाए)
New PUBG Game Download कैसे करे?
यह Game इस समय लगभग सभी popular Platform के लिए available और हम इसे Android, iOS और windows के लिए download कर सकते है.लेकिन हर high-quality Games की तरह PUBG Game के कुछ requirements है जिन्हे हमें पूरा करना होगा.
आपको यहाँ paid और free version दोनों में मिल जायेगा अगर आप नए है तो इसका free version आपके के लिए best होगा और जब बाद में आप एक advance player हो जायेंगे तो अपने सुविधा अनुसार paid खरीद सकते है. इसे कैसे download और install करना है इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी मिल जायेगा.
PUBG Game को PC पर खेलने के लिए, हमारे पास ऐसा system चाहिए। जिसमे काम से काम
- OS: हमारा Computer 64-bit Windows 7, Windows 8.1, Windows 10 के साथ होना चाहिए .
- Processor: system में कम से कम Intel Core i3-4340 / AMD FX-6300 processor होना चाहिए.
- Memory: 6GB RAM होना चाहिए.
- Graphics: 2GB Graphics होना चाहिए
- DirectX: Version 11 होना चाहिए .
- Network: Broadband Internet connection होना चाहिए.
- Storage: 30 GB available space होना चाहिए.
अगर हमें Mobile में PUBG game खेलना है तो इसके लिए हमारे mobile का configuration होना चाहिए। तभी हम इसे mobile में play कर सकते है.
- हमारे फ़ोन में internet Connection होना चाहिए, जो की इस समय Jio की वजह से हर किसी के Phone में होता है.
- PUBG game को हम Android 5.1.1 यानि lollipop या उससे ऊपर के version में खेल सकते है.
अगर हमारे पास ये सभी requirements है तो हम इस game को अपने mobile या computer में download कर सकते है और खेल सकते है.
PUBG Download करे – Android Mobile
PUBG Download करे – Windows System
Note- PUBG को हम Android के लिए तो direct download कर सकते है लेकिन system में download करने के लिए हमें इसे Buy करना होगा और इस समय इसका PUBG Game price India में 999 रुपए है.लेकिन हमें flipkart और अमेज़न पर कभी-कभी discount में भी मिल जाता है.
PUBG Game कैसे खेले?
यह एक Adventure action game है और जब हम इस PUBG game खेलना start करते है तो हमें initial state में एक island पर छोड़ दिया जाता है और यही से start होता है games.
इस game में हमारे और 99 खिलाड़ी और होते है यानि total 100 player होते है और हमें अपने आप को इन्हे से बचाना होता है. अगर आप किसी तरह Last तक Game में रह गए तो आप Winner बन जाते है.लेकिन यह इतना आसान नहीं है.
चुकी यह एक multiplayer game है तो इसको खेलने के लिए counter strike की तरह team चाहिए होता है.लेकिन अगर हम चाहे तो इसे अकेले भी खेल सकते है.
चुकी यह एक multiplayer game है तो इसको खेलने के लिए counter strike की तरह team चाहिए होता है.लेकिन अगर हम चाहे तो इसे अकेले भी खेल सकते है.
PUBG Mobile 0.19.0 Beta Version:
अभी हाल ही में और और नया update आ गया है PUBG mobile का version 0.13.0 जो की अभी beta mode में जल्दी ही इसका stable version भी आने वाला है तो आप अब नए experience के लिए ready हो जाईये.
इसके official blog पर update आया है जिसमे साफ़ तौर पर लिखा है की players के लिए कुछ नए और दमदार features आने वाले है जिसमे new weapons, game modes इत्यादि शामिल है.
Note: Indian वर्शन जल्दी ही launch होगा जैसे PUBG फिर से इंडिया में आ जाता है तो उस समय हो सकता है आपको कुछ अलग updates देखने को मिले
DeathMatch Mode in PUBG Mobile:
अभी कुछ समय पहले ही एक नया gaming mode add किया गया है जिसे DeathMatch mode के नाम से जानते है इस mode में players के लिए और अधिक रोमांचक और ख़तरनाक गेमिंग features को add किया गया है. DeathMatch mode के कुछ rules इस प्रकार हैं.
- 2 टीमे एक दुसरे के खिलाफ fight करेंगे.
- एक टीम में ज्यादा से ज्यादा 4 players हो सकते है.
- एक match का duration 10 minutes होगा.
- जो team 40 या उससे अधिक enemies को मार देता है वो winner हो जायेगा.
दोस्तों, Game खेलने का शौक किसे नहीं होता है.हम सभी Top Computer games और Top mobile games जरूर खेलते है. चाहे वो Pokemon हो या कोई Game हम सभी एक बार जरूर खेलते है.लेकिन PUBG Game Action Game category का एक popular गेम है और यह GTA की तरह मजेदार है.अगर अपने अभी PUBG Game download नहीं किया है तो आप इसे अभी download करे और अपने विचार शेयर करे.