Public Domain Software, Public Domain Books & Public Domain Movies के बारे में जिनको जानकारी है. वो इसका फायदा उठाते है और Internet Marketing से लाखो रुपये कमाते है. अगर आपको नहीं पता है की Public Domain Software, Books & Movies Kya hai(क्या है)? और इससे पैसा कैसे कमा सकते है? तो आप बिलकुल सही जगह है.
यहाँ पर Web Domain names या domain name ideas की बात नहीं हो रही है. No Copyright Books, Software और Movies. Internet पर मौजूद ये ऐसे Products & Services होते है, जिनसे बिना मेहनत किये लाखो रुपये कमाए जा सकते है.
Public Domain Kya hai(क्या है)?
Internet पर मौजूद जो भी चीज़े जैसे की Books, Software और Movies बिना Copyright के Available है. उन सभी चीज़े को Public Domain कहते है. ऐसे चीजों को कोई भी बिना Copyright Strike Download कर सकता है वो उसे Sell कर सकता है. यहाँ पर हम केवल 3 मुख्य चीजों के बारे में बात कर रहे है जो की Internet marketing के हिसाब से Online Income करने का सबसे best तरीका हो सकता है.
Public Domain Software:
जो भी Software बिना किसी Ownership और Copyright के Internet पर मौजूद है वो सभी Public Domain Software है. इन्हें को download करके अपना Ownership लगाकर Online Sell कर सकता है और Online Service Provide कर सकता है. इसमें से बहुत से Software Totally Public Domain जिन्हें बिना किसी Modification के Direct Use किया जा सकता है और कुछ Partial Public Domain Software होते है जिन्हें Modification के बगैर use किया जा सकता है.
- Linux
- GIMP
- Fedora
- GNOME
- Blender
- OpenBSD
- Inscape
Public Domain Books:
बहुत से ऐसे पुराने Books है जिनपर आज के समय में किसी का Ownership नहीं है और ऐसे Books को बहुत से Affiliate Marketer Download करके Online Sell करते है और उनसे लाखो रुपये कमाते है.
- The Picture of Dorian Gray
- Oscar Wild
- Pride and Prejudice
- Dracula
- The Wonderful Wizard Of OZ
- Bound By Law
Public Domain Movies:
आज के समय अगर कही से भी Movies Download करके YouTube Channel पर Upload करो, तो तुरंत Copyright Strike आ जाता है. लेकिन Internet पर कुछ ऐसे भी Movies मौजूद है जिन्हें Download करके YouTube पर Upload करने पर कोई भी Copyright नहीं आता है क्योकि ये सभी Free Public Domain Movies होते है.
- Big Shot
- Shadows Of Orient
- Harry Carry Without Honors
- Killer Clash
- Man in the Attic
Public Domain से Income कैसे करे?
Public domain Software का use करके आज के समय में Android से Billion+ Earn कर रहा है. इसी तरह अगर आपके पास Linux Kernal Customize करने का Skills तो आप भी Android की तरह कोई OS Create कर सकते है. इसके Internet से Public Domain Movies search करके Download कर सकते है और उन्हें YouTube पर Upload करके अच्छा खाशा Income कर सकते है.
कोई Public Domain अगर आपको Find करना है तो आप बस Internet पर Public Domain और साथ में उस Product जैसे की Software, Books या Movies जैसे नाम add कर करके search कर सकते है और सभी Products मिल जायेगा.
Learn more about financial lesson from top books
दोस्तों, अगर आपको अभी तक नहीं पता था की Public Domain Software, Books & Movies Kya hai(क्या है)? तो शायद आप Internet से बिना Smart Work से पैसा कमाने के List में पीछे रह गए. आप आज से अपने के Free Domain Portal या Channel create करे और सभी Movies, Software और Books Download करके उनसे Direct Sell करके पैसा कमाए या उनका Promotion करके पैसा कमाए.