RealMe 1 Phone Price In India | Oppo RealMe 1 Review in Hindi:
नमस्कार दोस्तों, आज हम एक New Brand Smartphone “ Realme 1 Phone Review in Hindi” , Realme 1 Price in India और इसके Specification के बारे में बात करने वाले है.. अभी 15 May 2018 को RealMe Smartphone India में लांच हुआ है. इस smartphone की सबसे बड़ी खाश बात ये है की यह Oppo Camera Phone Company का के Sub-brand है.
वेसे Oppo पूरी दुनिया में एक Camera phone के नाम से Famous है. इसलिए हमारे दिमाग में एक बात पहले से आ गया होगा की Realme 1 Phone Specification चाहे कैसा हो? इसके Camera तो अच्छा होगा ही, Realme 1 phone में हमें क्या बेहतर मिलेगा और क्या Average मिलेगा. इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए हम पहले Realme 1 phone Specification & price देख लेते है. और इसके साथ साथ Realme 1 Review in Hindi भी जानेंगे.
RealMe 1 Phone Full Specification:
इस फ़ोन के बारे में कुछ leaks पहले भी आये थे और leaks से साफ़ पता चल रहा था की oppo इस बार कुछ ऐसा लांच करने वाला है. जो की Indian market के हिसाब से बेहतर होगा और जब RealMe 1 india में लांच हुआ तो ये Confirm हो गया , की यह Indian Mobile market में कुछ अलग करने वाला है.
RAM & Storage: फ़ोन का सबसे best feature, Realme 1 phone 3 variant में launch किया गया है. 3GB RAM & 32GB Storage, 4GB RAM & 64GB Storage और 6GB RAM & 128GB Storage के साथ, जो की आज हिसाब से सबसे बेहतर RAM & Storage Combination है. और इसमें 3 slots हैं तो आप स्टोरेज भी बढ़ा सकते हैं साथ में 2 sim कार्ड भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Phone Display: Realme 1 Phone display की बात करे तो हमें फ़ोन में 6inch IPS Full HD18:9 aspect ratio वाला Screen देखने को मिलेगा. जैसा की हमें Redmi Note 5 Pro Mobile phone में देखने को मिलता है.
Realme 1 Camera : यह फ़ोन Single back camera वाला smartphone है. इसमें हमें 13MP का back camera मिलेगा और 8MP का front camera मिलेगा.
Realme 1 Processor: फ़ोन में हमें MediaTek Helio P60 2Ghz का Processor देखने को मिलेगा. जो की एक Octo Core processor है और इसे Snapdragon 636 Processor के टक्कर का माना जाता है. इसको भी AI टेक्नोलॉजी से पॉवर किया गया है जो बेहतर परफॉरमेंस के उम्मीद पर खरा उतर सकता है.
Battery: इस बार oppo ने थोडा battery को अच्छा बनाया है और Realme 1 phone में हमें 3410mAh का Non-Removable battery देखने को मिलता है. और oppo का दावा है कि बैटरी मैनेजमेंट के लिए उसने AI feature का इस्तेमाल किया है. जो यूजर के यूज़ के हिसाब से समझ जायेगा और उस हिसाब से ही बैटरी खर्च होगी. खैर यह तो फ़ोन इस्तेमाल करने के बाद ही पता चलेगा. देखा जाये तो यह फीचर कमाल है.
Realme 1 phone price in India: किसी भी फ़ोन का सबसे खास Feature और इसका फ़ोन का यह feature इतना खास है कि आप इसके बारे में जानने के बाद थोडा सोच में पड़ जाओगे, क्योकि oppo ने कभी 10000 रुपये के अन्दर कोई फ़ोन लांच नहीं करता है. लेकिन इस बार इसने Realme के सभी variant को under 15000 smartphone Category में रखा है.
- Realme 1 3GB RAM/32GB variant का price है: – 8,999 रुपये
- Realme 1 4GB RAM/64GB variant का price है: – 10,999 रुपये
- Realme 1 6GB RAM/128GB variant का price है: – 13,999 रुपये
25 May 2018 से यह फ़ोन Amazon पर exclusively मिलना शुरू हो जायेगा . आप यहाँ से चेक कर सकते हैं https://amzn.to/2jZYy1d
Price और Specification के हिसाब से Realme 1 phone को Compare किया गया है. Xiaomi के Note 5 Series Smartphone Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro के साथ. नीचे दिखाए गए तस्वीर में आप देख सकते हैं कि Realme ने Xiaomi के Redmi Note 5 Pro के साथ तुलना करते हुए दिखाया है. और मजे की बात ये है कि दोनों फ़ोन के स्टोरेज और RAM साइज़ समान हैं लेकिन दोनों के प्राइस में बहुत बड़ा अंतर दिखने मिल रहा है.
क्या सच में Oppo Realme 1 Smartphone, Redmi Note 5 Pro को टक्कर दे पायेगा? इसके बारे में Detail से जानने के लिए आईये देखते है.
Realme 1 Phone Review in Hindi:
Realme 1 एक बेहतर Smartphone है इसमें कोई शक नहीं है और Current Mobile Market के हिसाब से इसका Price भी बेहतर है. आज कल हमें जो Specification के Mobile में मिल रहे है उनमे एक Common बात है Dual rear camera, बस यही एक feature है जो की हमे Realme 1 में देखने को नहीं मिलता है. फिर भी Realme का दावा है कि आप portrait mode यानि bokeh वाली फोटो क्लिक कर सकते हो.
इतने कम प्राइस वाले फ़ोन में facial unlock भी मिल जाता है आपको. और साथ में यह दावा है कि ०.1 सेकंड के अंदर ही unlock हो जायेगा. तो यह भी कमाल का फीचर है.
बाकि के सभी feature इस फ़ोन में आज के सभी popular smartphones जैसे ही है. phone में 6″ Full HD Display देखने को मिलता है. जो की Redmi Note 5 Pro की तरह ही 18:9 Aspect Ratio के साथ मिलता है. दोनों फ़ोन Screen quality भी लगभग एक जैसा है.
Realme 1 Smartphone Processor जो की MediaTek Helio P60 है, Processor ठीक है. लेकिन Users का विश्वास Qualcomm Snapdragon Processor पर हो गया है और वह केवल MediaTek के नाम से ही फ़ोन नहीं Buy करते है. मेरे हिसाब से Realme 1 से कही बेहतर Note 5 pro का Snapdragon 636 Processor है.
RAM & Storage ही एक ऐसा Feature है, जो की Realme 1 (Top Variant: 6GB RAM & 128GB Storage) में ज्यादा है Redmi Note 5 pro (Top Variant: 6GB RAM & 64GB Storage) smartphone से. बाकि के सभी Feature में Redmi note 5 pro ज्यादा बेहतर है Relame से.
तो ऐसे में मेरे हिसाब से तो Realme 1 phone, Xiaomi के Redmi Note 5 Pro से बेहतर नहीं है. लेकिन Reame 1 एक अच्छा budget फ़ोन है और यह market में Redmi note 5 को टक्कर दे सकता है और अपन एक पहचान बना सकता है. और xiaomi के फ़ोन जल्दी उपलब्ध भी नहीं होते तो ऐसे में लोगो का रुझान Realme की तरफ ज्यादा होगा.
Realme 1 phone : Pros & Cons:
Pros: फ़ोन में हमें बहुत से Pros देखने को मिलते है. जैसे की…
- 6GB RAM
- 128GB Storage
- Premium Build Quality
- Full HD+ 6″ Screen
- Octa Core Processor (AI Techology)
- Best Pricing
- Facial unlock
- Battery Management
- Dual 4G Sim स्टैंडबाई
- Camera Quality Price के हिसाब से बेहतर है (सेल्फी हो या नार्मल फोटो दोनों कमाल आती है )
Cons: फ़ोन में कुछ अच्छे feature के साथ-साथ कुछ ऐसे feature है, जो की user को पसंद नहीं आये यानि ऐसे सभी feature फ़ोन के Cons में आते है.
- Finger Print Scanner नहीं दिया गया है.
दोस्तों, Realme 1 smartphone Specification से हमें पता चलता है की यह एक Best Budget Phone है और जो realme 1 Phone price india में दिए गए है. वो सभी फ़ोन को और भी बेहतर बनाते है. ऐसे में अगर आप एक budget phone buy करना चाहते है. तो आपके लिए यह एक अच्छा option हो सकता है. इसको मैं completely value for money बोलता हूँ .अगर आपका कोई विचार है तो Comment में Share जरुर करे.