RealMe 2 Honest Review in Hindi:
नमस्कार दोस्तों, कुछ Smartphone ऐसे होते है जो केवल नाम पर बिकते है और कुछ ऐसे में होते है जो की एक Best Value Phone होते है Specification और price के हिसाब से, Realme 2 एक ऐसा ही Smartphone होने वाला है. अभी तक जो Realme 2 Specification या price leaks आये है उस हिसाब से,
अब इसमें कितना सच्चाई है यह हमें Realme 2 Phone Specification और Price देखने के बाद ही पता चलेगा, वैसे में यह Phone 28 अगस्त को India में लांच हो रहा है और इसका पहला सेल हमें Flipkart पर देखने को मिलेगा।
इससे पहले भी इस company का एक Smartphone Realme 1 नाम से आ चूका है जो के value for money phone है अपने design, feature और price के हिसाब से ऐसे में हम एक अंदाज़ा लगा सकते है की आने वाला Realme 2 Phone भी के बेस्ट होगा, आईये सबसे पहले हम जानते है.
Realme 2 Phone Specifications:
Realme 2 Smartphone भी के Notch Screen phone होगा जो की इस समय का सबसे Trending smartphone feature है. इसके साथ हमें Realme 2 smartphone feature में एक सबसे Unique feature देखने को मिलेगा जिसे अभी तक किसी बड़े smartphone brand ने नहीं किया है. इस फ़ोन में हमें सबसे Powerful battery देखने को मिलेगा। यह बैटरी इतना Powerful है की Xiaomi Smartphones में हमें ऐसे batteries देखने को नहीं मिले।
Display: फ़ोन में हमें 6.2 Inch का Full HD display देखने को मिलेगा, जो की 2280*1080 Pixel resolution और 19:9 aspect ratio के साथ होगा। जो की Video streaming और gaming के लिए सबसे बेहतर डिस्प्ले Size और Quality है.
Processor: Realme 2 smartphone में हमें Snapdragon की जगह MediaTek Helio P60 Series processor देखने को मिलेगा, जो की Snapdragon 600 series के processor के टक्कर का है.
Memory: अभी एक Standard हो गया 3GB RAM के साथ 32 GB Internal storage और 4 GB RAM के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है और ऐसा ही कुछ हमें Realme 2 phone specification में देखने को मिलेगा।
Camera: Realme 1 में हमें केवल Single back camera देखने को मिला था जो इस Phone को market में पीछे छोड़ दिया, लेकिन इस बार Oppo ऐसा कोई गलती नहीं करने वाला है. इस Phone में हमें Dual rear camera देखने को मिलेगा। जो की 13+2MP का होगा और साथ में हमें एक 8MP का कैमरा देखने को मिलेगा।
Battery: Realme 2 battery phone का सबसे powerful feature है और इसी वजह से यह फ़ोन Market में अपना एक जगह बना सकता है क्योकि अभी कोई ऐसा Smartphone लांच नहीं हुआ जिसमे इतना Powerful battery लगा हो
Other Features: फ़ोन में हमें Fingerprint sensor देखने को मिल जायेगा और Smart lock system की मदद से हम Face lock भी use कर सकते है. इसके साथ फोन में जरुरी सभी basic sensor हमें देखने को मिल जायेंगे।
Realme 2 Design:
हम सभी Realme 2 Specifications को देखा हमें इसमें कोई बहुत Unique features देखने को नहीं मिले, आज कल जैसा हमें सभी Smartphones में देखने को मिल रहे है वैसा ही features देखने को मिलता है, जब यह Smartphone लांच हो जायेगा और Users के हाथो तक पहुंचेगा तो हम Realme 2 phone review in hindi के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। लेकिन अभी जानते है इसके डिज़ाइन के बारे में,
Phone का Back Side बिलकुल realme 1 smartphone जैसा है लेकिन इसमें हमें थोड़ा Change देखने को मिले जायेगा। जैसा की इसमें हमें Dual rear camera देखने को मिल जाते है जो की Xiaomi Mi A1 की तरह माउंट किये गए है.
Front Side से Realme 2 का design दूसरे सभी notch screen वाले Phone जैसे है, 6.2 inch full HD screen दिया गया है जिसमे सबसे ऊपर हमें एक छोटा सा नौच देखने को मिलता है जिसमे Front camera mount है और साथ में Phone call सुनने के लिए Mic दिया गया है.
Realme 2 Price In India:
जब पिछली बार Realme ने अपना पहला फ़ोन India में launch किया था तो यह अपने Price के लिए बहुत चर्चा में बना रहा है और सभी Experts इसके Specification और Price को देखते हुए इसे एक best product बता रहे थे. ठीक इसी तरह इस बार Realme 2 अपने features और Price को लेकर बहुत चर्चा में आने वाला है.
Realme 2 Price india में क्या होगा? इसके बारे में सही जानकारी तो Phone launch होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन अगर इसके अनुमानित Price के बारे में बात करे तो ऐसा माना जा रहा है की यह Under 10000 Smartphone होगा जिसका price करीब 9,990 रुपये होगा और इसे 28 august से Flipkart से Buy किया जा सकता है.
Realme 2 Specification Pros & Cons:
कोई भी Phone हमारे requirements पर खरा नहीं उतरता है उनके कुछ features हमें best लगते है तो उनके कुछ ऐसे features होते है जो की हमारे लिए सही नहीं होते है. ऐसे ही कुछ Realme 2 smartphone में भी हमें pros और Cons देखने को मिलते है.
- इस Phone को खरीदने का सबसे बड़ा फायदा होगा की इसमें हमें सबसे Powerful battery मिलेगा जो की दूसरे फोन के मुकाबले हमें कही ज्यादा battery life देगा।
- दूसरा सबसे बड़ा Pros इसका Price होने वाला है, अभी भले ही इसका price तय ना हुआ हो लेकिन इसका price इस समय के सभी Notch स्मार्टफ़ोन के मुकाबले कम होगा।
- Phone का design काफी बेहतर है|
- Phone में हमें MediaTek Brand का processor देखने को मिलेगा जो अभी तक को भी ऐसा processor नहीं बनाया है जिसके बारे में लोगो का सही विचार हो।
- Phone में हमें Average Camera combination देखने को मिलेंगे जो इस समय Trend के हिसाब से जहा पर हमें 16 और 12 mp rear कैमरा एक साथ देखने को मिल रहा है वही हमें इस Phone में 13 और 2 mp rear camera और 8mp front कैमरा देखने को मिलता है.
- Yah Bhi Padhe: Realme Phones Ko Hard Reset/ Format Kaise Kare ?
दोस्तों Realme 2 Phone Specifications & Price देखने के हमें ये सभी को समझ में आ गया होगा की यह एक ऐसा Smartphone है जिसे कम price trend features के साथ बनाया गया है. अभी हमारे पास Notch screen वाले फ़ोन नहीं है क्योकि ज्यादातर Notch स्क्रीन वाले फ़ोन का price 15 हज़ार से ऊपर है और ऐसे में अगर Realme 2 Phone price india की बात की जाये तो यह आपको 10 हज़ार रुपये में मिल जायेगा। मेरे हिसाब से यह एक Average budget phone होने वाला है. आपका क्या विचार है आप Comment में शेयर करे