How to Install Official MIUI 9 in Redmi 3S & 3S Prime
क्या आप ने Redmi 3s aur 3S Prime Me MIUI 9 Update कर लिया है? अगर अभी तक अपने दोनों Phone में MIUI Latest Update MIUI 9 नहीं किया है तो आप सही जगह है| क्योकि आज मैं विस्तार से बताने वाला हूँ की Redmi 3S Aur 3S Prime Me MIUI 9 Update Kaise Kare.
Xiaomi Redmi 3S और 3S Prime के बारे में आप सभी को तो पता होगा यह दोनों Smartphones Under 10000 Phones के Top List में आते है| Redmi 3S तो MI का दूसरा सबसे ज्यादा Sell होने वाला Smartphone हो गया है Xiaomi Redmi Note 3 के बाद, और मेरे हिसाब से होना भी चाहिए क्योकि 7000 रुपये में आपको Redmi 3S से बेहतर क्या मिल सकता है|
4100mAh Battery, 5inch Screen, 430 Snapdragon Processor और साथ 2GB RAM. Redmi 3S Prime और 3S के बस केवल Fingerprint Scanner का अन्तर है बाकि सारे Features लगभग एक जैसे ही है| दोनों Phones India में MIUI ROM के साथ Launch हुए थे|
अगर आपको नहीं पता है की कैसे Xiaomi Redmi 3S और 3S Prime को खरीदना है| तो आप इस लिंक पर क्लिक करे,
Read: how to Buy Redmi 3S/Prime Successfully In India
But अब इन दोनों फ़ोन के लिए MIUI 9 Update आ गया है और मैं इसी को Install करने के बारे में Step by Step बताने वाला हूँ| अगर आपके पास दोनों में से कोई Android Smartphone है, तो आप इसे MIUI 9 में Update कर सकते है|
Redmi 3S Aur 3S Prime Me MIUI 9 Update Kaise Kare?
MIUI 9 ROM Download और Install करने से पहले आप इसके Requirement को Check कर ले, और पहले सरे Requirement को पूरा करे तभी आप Successfully MIUI 9 ROM Update कर सकते है|
- Phone में कम से कम 60% battery होना चाहिए.
- Phone में कम से कम 4GB Space होना चाहिए.
- यह ROM केवल 3S & 3S Prime के लिए है इसलिए आप इसे किसी और Phone में Use ना करे.
अगर ये सभी Requirement कम्पलीट है, तो आप बस MIUI 9 ROM Download करे और Install करने के नीचे दिए गए Step को Follow करे.
सबसे पहले आप PC में MIUI 9 ROM Download करे. और उसके बाद USB Cable का द्वारा MIUI 9 ROM को Redmi 3S के Storage में Paste करे.
- अब आप App Drawer में जाये और App Updater को Open करे.
- App Updater में आपको Check For System Update का एक Option मिलेगा आप उसपर क्लिक करे.
- अब यहाँ पर MIUI 9 ROM Download करने के लिए पूछेगा आप उसपर क्लिक करे.
- Downloading पर क्लिक करने के बाद आप Reboot & Install पर क्लिक करे.
- अब आपका Phone कुछ समय में Reboot हो जायेगा और साथ MIUI 9 ROM Successfully Installed हो जायेगा| आप Setting में जारकर MIUI Version Check कर सकते है|
क्या Xiaomi के इन Updates के बारे में आपको पता है?
- Android Phone Root karne ke liye Best App
- How to Update Android O 8.0 to Redmi Note 3
- Redmi Note 4 Official Nougat Update
Conclusion:
दोस्तों यहाँ पर बताया गया है Redmi 3S Aur 3S Prime Me MIUI 9 Update Kaise Kare. अगर आपके पास इन दोनों में कोई भी Phone है तो आप उसे MIUI 9 Latest ROM में Update कर सकते है| इससे आपके Phone के कुछ Extra और Special Feature Add जो जायेंगे| जैसे की.. Latest Notification Panel, Smartphone theme, Auto Hide Notification Bar.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आय हो तो आप इसे LIKE & SHARE जरुर करे और अगर इन दोनों Phone से Related को भी सवाल या सुझाव है तो आप Comment जरुर करे.