Xiaomi Redmi 6 Pro – Notch Display Phone
नमस्कार दोस्तों, Xiaomi जो की इस समय “No. 1 Smartphone in India” का tag use करता है और इसका एक Phone लोगो तक पहुच नहीं पता है तब यह दूसरा Phone launch कर देता है. आज हम Comparison करेंगे Redmi 6 Pro Vs Oppo F7 जानेंगे की Xiaomi का नया Smartphone Xiaomi Redmi 6 pro, Oppo F7 को पीछे छोड़ पायेगा.
Xiaomi ने पहले भी Full Screen का Phone launch किया है लेकिन इसने कभी Notch display वाला Phone नहीं launch किया था. चुकी इस समय market में बाकि सभी Smartphone brand Notch display के साथ Phone launch कर चुके तो Xiaomi इसमें कैसे पीछे रह जाता है.
हम पहले जानते है Mi के इस latest notch screen वाले smartphone specification के बारे में उसके बाद हम देखेंगे की Redmi 6 Pro Vs Oppo F7 दोनों में कौन बेहतर है और Camera, Performance को देखते हुए हम कहा पैसा लगा सकते है.
Xiaomi Redmi 6 Pro Specification:
Phone का Design बिलकुल Redmi Note 5 pro जैसा है और इसके लगभग सभी Specification भी note 5 pro जैसा है. लेकिन Xiaomi ने इस बार कुछ specification को improve किया है. जैसे की…
- Phone में हमें 5.84inch का Full HD+ 19:9 aspect ratio वाला Display मिलेगा. जो की हमें Oppo F7, Vivo V9 और OnePlus 6 को देखने को मिलता है.
- Redmi 6 Pro में हमें Snapdragon 625 octa core processor देखने को मिलता है. जो हम सभी ने Xiaomi के बहुत से Phone देखे है. यह एक efficient processor है.
- इस Phone का हमें 2 variant देखने को मिलेगा एक 3GB RAM और 32GB Internal storage के साथ है और दूसरा variant 4GB और 64GB Internal storage के साथ, हम storage को External SD Card की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते है.
- Camera में हमें कोई Change देखने को नहीं मिलेगा, redmi 6 pro में हमें dual rear 12 + 5MP Camera देखने को मिलेंगे और 5MP का front camera देखने को मिलेगा.
- फ़ोन में 4000mAh Non-removable battery देखने को मिलेगा और Phone का Price कम से कम 12,990 रुपये हो सकता है.
ये है, Xiaomi Redmi 6 Pro के Highlight Specifications और Oppo F7 के specification के बारे में हम सभी जानते है. अगर नहीं जानते है यहाँ क्लिक करे, Oppo F7 Camera Phone Specification & Price In India
Redmi 6 Pro Vs Oppo F7 In Hindi:
अभी-अभी मैंने Xiaomi Redmi Note 5 pro Smartphone Buy किया है और मैंने देखा की Xiaomi एक new Phone Launch कर रहा है. अब मेरे दिमाग में आता है थोडा और wait कर लेते, तो Notch display वाला Phone buy करने का मौका मिल जाता.
ये सवाल बहुत से Xiaomi customers के दिमाग में आता होगा, की वह एक Phone खरीदने के लिए Wait कर रहे होते है और वहा Xiaomi दूसरा Phone launch कर चूका होता है. इस बार भी कुछ ऐसा हुआ, जिन लोगो ने Note Pro 5 buy कर लिया होगा उन्हें भी लग रहा होगा की थोडा wait करते तो Full Screen वाला Phone मिल जाता,
लेकिन क्या Xiaomi Redmi 6 Pro एक बेहतर phone है? और अगर हम एक Notch Screen वाला Phone Buy करना चाहते है, तो Redmi 6 Pro Vs Oppo F7 में से कौन सा buy कर सकते है?
इसके बारे में Detail से जानकारी के लिए हम इन दोनों Phones के Specifications को आपस में Compare करके देखते है की कौन से Phone में उसके Price के हिसाब से Best features दिए गए है.
Display:
दोनों फ़ोन में हमें Notch Screen देखने को मिलगा, जो की 19:9 aspect ratio के साथ होगा और दोनों का Screen Full HD+ होगा लेकिन इनके Display Size में अंतर है. Xiaomi Redmi 6 pro में हमें 5.84inch का display मिलेगा और oppo F7 में हमें 6.28inch का Display देखने को मिलेगा.
Camera:
Redmi 6 Pro में हमें Dual rear Camera देखने को मिलेगा जबकि Oppo F7 में हमें Single rear camera देखने को मिलेगा. लेकिन दोनों के quality में बहुत अन्तर है. Oppo में हमें 25MP का Front Camera देखने को मिलेगा, जबकि Redmi 6 pro में हमें केवल 5MP का Camera देखने को मिलेगा.
Rear Camera की बात करे तो oppo F7 में हमें 16MP का Single Camera मिलेगा जबकि Redmi 6 pro में हमें 12 और 5MP का Dual camera देखने को मिलेगा.
Processor:
Processor किसी भी Smartphone के performance को enhance करने में बहुत अहम् role अदा करता है और Oppo F7 में हमें MediaTek Helio P60 Processor मिलता है और Redmi 6 Pro में हमें Snapdragon 625 Processor देखने को मिलता है.
दोनों Phones के Processor Octa core है लेकिन दोनों में सबसे बड़ा अंतर है इसके brand quality का Oppo में हमें MediaTek और xiaomi में हमें Snapdragon का processor मिलता है.
Battery:
Redmi 6 Pro Vs Oppo F7 battery की बात करे तो Xiaomi में हमें बेहतर Battery देखने को मिलता है 4000mAh और Oppo में हमें 34,00mAh battery देखने को मिलता है.
Price:
यह एक ऐसा Feature होता है जो की हमें किसी Phone Buy करने में help करता है. अगर किसी Phone का price हमारे Budget में रहा तो वह Phone हमारे लिए बेहतर है.
Oppo F7 4GB RAM वाले variant का price 21, 990 रुपये है जब्किन Xiaomi Redmi 6 pro के 3GB Variant का Price लगभग 11,990 रुपये हो सकता है.
कौन सा फ़ोन Buy करे?
Redmi 6 Pro Vs Oppo F7 दोनों phone का spcs देखने के बाद, ये तो पता चल गया होगा की किसे कौन सा Phone buy करना चाहिए.
अगर आप Selfie या Vlogging के लिए best camera Phone Buy करना चाहते है. जिसमे बेहतर Camera हो और साथ Notch Display हो, तो आप Oppo F7 Buy कर सकते है..
But अगर आपको Budget Price में notch display Phone चाहिए तो आप Redmi 6 pro को buy कर सकते है. इस Phone में हमें Under 15,000 में बेहतर Display वाला फ़ोन मिल आयेगा.
दोस्तों, चुकी इस समय market में Notch display trend में है लेकिन अभी किसी भी Notch display Phone का Price 15,000 रुपये से कम नहीं है. ऐसे में Xiaomi का यह जबरदस्त Kick है और मेरे हिसाब से यह Phone market में अपना बेहतर जगह बना पायेगा और बात रही Comparison का तो Redmi 6 Pro Vs Oppo F7 में कोई विशेष Comparison नहीं है दोनों Phones, अगल-अलग तरह के Users के लिए है. अगर इसके बारे में आपका विचार है तो आप Comment में Share करे.