आप सभी को पता होगा की Xiaomi Redmi Note 4 miui 9 Update आ गया है but यह अभी Beta Version में है इसलिए इसे अभी Official Update में नहीं दिया गया है. But अगर आपके पास Redmi Note 4 Smartphone है और आप Miui 9 beta ROM Download करना चाहते है. तो आप बिलकुल सही जगह है. चुकी अगर आपको Developer ROM Install करना है तो आपको Redmi Note 4 Bootloader Unlock करना होगा. अगर आपको इसके बारे में भी नहीं पता है की Redmi Note 4 Bootloader Unlock Kaise kare (कैसे करे)? तो यहाँ से आप उसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. तो चलिए देखते है..
Xiaomi Redmi Note 4 Bootloader Unlock कैसे करे?
दोस्तों Bootloader क्या होता है इसके बारे में मैंने बहुत पहले बताया है अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आप लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है. यहाँ पर मैं केवल ये बताउंगा की आप Mi Redmi note 4 या Mi के सभी phone का Bootloader कैसे Unlock कर सकते है. Xiaomi या MI के किसी भी Mobile का Bootloader unlock करना बहुत आसान है क्योकि Xiaomi ने खुद इसका Application बनाया है जिससे Users केवल एक क्लिक में अपने फ़ोन को unlock कर सकते है. But बहुत से लोगो को ये नहीं होता है की Application कहा से download करे.
स्टेप 1: सबसे पहले इस लिंक को ओपन करे Mi Device Bootloader Tutorials और यहाँ से Bootloader Unlock कैसे करना है इसके बारे में पढ़े और फिर Mi Unlock App को download करे.
स्टेप 2: अब आप PC से अपने Phone को Connect करे और Unlock पर क्लिक करके bootloader unlock करे.
Redmi Note 4 Global Beta ROM Download कैसे करे?
दोस्तों आप सभी को पता होगा की Xiaomi Redmi Note 4 miui 9 update आ गया है, But यह अभी Officially miui 9 update नहीं आया है. ऐसे में अगर आप खुद से Flash करके Redmi note 4 miui 9 update करना चाहते है. तो आप miui 9 beta global ROM Download करके Install कर सकते है. लेकिन Download करने से पहले कुछ निर्देश है जिनके बारे में जानकारी रखना बहुत जरुरी है.
- सबसे पहले Phone Data Backup लेकर कही और Save कर ले.
- अगर आपके फ़ोन का Bootloader unlock नहीं है तो आप अफ्ले Bootloader unlock करे.
- फ़ोन Flashing कैसे करते है इसके बारे में पता होना चाहिए.
इन दोनों निर्देशों का पालन करने के बाद आप Xiaomi Redmi Note 4 miui 9 update का Beta Version Global ROM download कर सकते है.
- लेनोवो का latest dual rear कैमरे वाला स्मार्टफ़ोन मिलेगा 64GB स्टोरेज
- Redmi 3S में miui 9 कैसे update करे?
Miui 9 ROM Flash Kaise kare(कैसे करे)?
ROM Download करने के बाद आपको Redmi Note miui 9 update करने के फ़ोन फ़्लैश करना होगा. उसके लिए बस कुछ Requirment और Condition है जो फुलफिल होना चाहिए है तभी आप फ़ोन को Successfully Flash कर सकते है. जैसे की..
- फ़ोन की battery कम से कम 65% Charge होनी चाहिए.
- सभी Apps और Multimedia Content का Backup कही और Save होना चाहिए.
अगर ये दोनों Condition फुलफिल है तो आपका Smartphone ready है और आप बस कुछ basic से स्टेप को फॉलो करके ROM install कर सकते है.
स्टेप 1: Redmi note 4 miui 9 global beta ROM Download करने के बाद उसे फ़ोन के इंटरनल स्टोरेज में Save करे.
स्टेप 2: अब आप Tools Folder में जाकर Updater App को Open करे और Files को सेलेक्ट करे.
स्टेप 3: Files को सेलेक्ट करके Reboot पर क्लिक करे कुछ समय बाद miui 9 फ़ोन में install हो जायेगा उसके बाद आप फ़ोन को एक बार फिर से रीस्टार्ट करके check कर सकते है.
- Redmi Note 3 में एंड्राइड O कैसे इनस्टॉल करे?
- रेड्मी नोट 3 का कैमरा, बैटरी और स्क्रीन प्रॉब्लम कैसे सही करे?
दोस्तों, यहाँ पर बताया गया है की Redmi Note 4 miui 9 Update और Bootloader Unlock कैसे करे? अगर अपने फ़ोन को latest miui 9 में update करना चाहते है तो आप इस तरीके से Update कर सकते है. इसके साथ अगर आपके पास MI Smartphone तो आप MI Community Join कर ले वहा से आपको किसी भी Update के बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगा. hope आपको यह Tisps पसंद आया हो अगर आपके पास इस Tips के बारे में कोई सवाल या सुझाव है तो आप Comment जरुर करे.