Redmi Note 5 Aur Redmi Note 5 Pro Me Kaun Best Hai?
नमस्कार दोस्तों, आज कल Market में इतने ज्यादा Phone हो गए की अगर किसी Phone की Shop पर जाओ तो समझ में नहीं आता है की कौन सा फ़ोन ख़रीदे? खाश कर MI Phones में क्योकि इसके सभी Model बेहतर होते है और हमें अपने Best Phone Choose करने में Problem होता है. अब बार कर ले Xiaomi के Latest Launch Smartphones की तो इसमें कौन ज्यादा बेहतर है ये Decide करना थोडा मुश्किल हो जाता है. इसलिए आज हम Redmi Note 5 vs Redmi Note 5 Pro Comparison in Hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे.
इन दोनों phones के सभी Specification के बारे में तो हमें पता है और हमें ये भी पता है की दोनों Smartphones जल्दी market में आने वाले है. ऐसे में हमें ये पहले से तय कर लेना बहुत जरुरी है की हमारे लिए perfect smartphone कौन होगा और Redmi Note 5 vs Redmi Note 5 Pro में कौन सा फ़ोन और क्यों ख़रीदे,
Redmi Note 5 vs Redmi Note 5 Pro Comparison:
ये दोनों Phone अभी इसी साल Launch हुए है और दोनों में बेहतर Specifications और Features है. मैंने इन दोनों phone के honest review और specification के बारे में बताया है. आप चाहे तो इस लिंक से जाकर इनके specification के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.
मैंने Xiaomi Mi A1 Vs Redmi Note 5 Pro के Comparison के बारे में बताया था. जिससे हमें ये पता चल गया था की इन दोनों में कौन बेहतर है. लेकिन हम अब पुराने model में Smartphone में Invest करना चाहेंगे नहीं इसलिए हम आज दोनों Latest launch smartphone Redmi Note 5 vs Redmi Note 5 Pro Comparison के बारे में जानेंगे. ताकि अगर हम इन दोनों में से कोई फ़ोन लेना चाहे, तो कौन ख़रीदे.
Display:
दोनों Phone का Display बिलकुल एक जैसा है और दोनों में ही 5.99″ का FHD 18:9 aspect ratio वाला Screen मिलता है और दोनों में ही Sunlight mode, night mode, reading mode जैसे Feature मिलते है. जो की Display के quality को enhance कर देते है.
Processors:
किसी भी Phone का Processor एक important हिस्सा होता है और हमें कोई Phone खरीदने से पहले इसके बारे में जरुर जानकारी होना चाहिए, Redmi note 5 pro और Redmi note 5 दोनों में Snapdragon का processor मिलता है. लेकिन दोनों के Quality में बहुत अन्तर है.
Redmi note 5 pro में Snapdragon 636 octa code processor मिलता है और Redmi note 5 में Snapdragon 625 octa core मिलता है.
RAM & Storage:
Redmi Note 5 vs Redmi Note 5 Pro दोनों ही Phone 2 variant RAM के साथ लांच हुआ है. जिसमे से Note 5 3GB, 32GB Storage और 4GB, 64GB storage के साथ लांच हुआ है. जबकि Note 5 pro 4GB, 64GB storage और 6GB, 64GB Storage के साथ लॉन हुआ है. लेकिन Note 5 में एक Normal RAM और Storage मिलता है जबकि Note 5 pro में LPDDR4X RAM और eMMC 5.0 flash storage मिलता है.
Camera:
Camera में क्या Difference है ये तो Phone देखने के बाद ही हमें पता चल जाता है. Redmi note 5 में 12MP का Single rear camera मिलता है. जबकि Redmi note 5 pro में 12 + 5 MP dual rear camera मिलता है.
अगर Front Camera की बात की जाये तो note 5 में 5MP Camera Selfie flash light के साथ मिलता है और Redmi note 5 pro में 20MP Selfie Light के साथ Camera मिलता है.
Battery & Price:
चुकी दोनों फ़ोन का display same है इसलिए दोनों में battery में same मिलता है 4000mAh non-removable battery मिलता है. अगर दोनों फ़ोन का Price चेक किया जाये, तो
- Redmi note 5 Price: 3GB RAM variant का Price 9,999 रुपये है और 4GB RAM 11,999 रुपये है.
- Redmi note 5 Pro Price: 4GB RAM variant का Price 13,999 रुपये है और 6GB RAM 16,999 रुपये है.
दोस्तों ये तो रहा है Specification, Redmi Note 5 vs Redmi Note 5 Pro comparison और अब हम बात करते है की कौन सा फ़ोन बेहतर है और क्यों बेहतर है. ताकि हम decide कर पाए की हमें कौन सा फ़ोन खरीदना है.
Kaun Sa Phone Kharide:
अगर हमें केवल Display और battery के हिसाब से Phone खरीदना है तो हम Redmi note 5 खरीद सकते है. क्योकि इसका Price कम और दोनों का display और Batter बिलकुल एक जैसा है. लेकिन अगर हमें Camera, Processor, RAM, Design और Performance के हिसाब से Phone खरीदना चाहते है.
दोनों Phone में Snapdragon का Processor मिलता है. लेकिन Redmi note 5 में वही पुराना Redmi note 4 वाला 625 processor मिलता है. जबकि Note 5 pro में 636 New processor मिलता है. जो की Note 5 से कही ज्यादा बेहतर है.
RAM और Storage की बात करे तो 3, 4 और 6GB RAM मिलते है दोनों फ़ोन में, लेकिन note 5 pro में जो RAM दिया है वह एक next gen RAM है और इसका Storage भी के fast & reliable storage मिलता है. जबकि Note 5 में एक normal storage मिलता है. इस मामले में note 5 pro ज्यादा बेहतर है.
दोनों phone के दो feature सबसे अलग है,
- Camera
- Design
Redmi note 5 और Redmi note 5 pro का design और camera feature बिलकुल अलग है. Note 5 में वही पुराना Camera feature मिलता है 12 और 5MP का, जबकि note 5 pro 12 + 5MP rear Camera मिलता है और 20MP का front कैमरा मिलता है. जो की redmi note 5 से कही ज्यादा Best है.
Redmi Note 5 vs Redmi Note 5 Pro Comparison का सबसे Important हिस्सा है की क्या दोनों अपने Price के हिसाब से बेहतर है? मेरे हिसाब से दोनों में कोई Comparison नहीं है और दोनों अपने Price के हिसाब से सही है. अगर आप redmi note 4 buy करने के लिए सोच रहे है तो आप Redmi Note 5 Buy कर सकते है और अगर xiaomi mi a1 buy करना चाहते है तो Redmi note 5 pro buy कर सकते है.
दोस्तों, इन दोनों phone का Specification और Feature में कोई comparison नहीं है. यह हमारे Budget पर depend करता है की हम कौन सा फ़ोन खरीद सकते है. अगर आपका भी इसके बारे में कोई सुझाव हो तो आप Comment जरुर करे.