जिओ लैपटॉप के बारे में पूरी जानकारी
Jio Laptop या Reliance Jio 4G Laptop Launch हुआ है या नहीं, Jio VoLTE Laptop Price and Specfication कैसा है. आज मैं इसे के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ.
ऐसे में अगर आप Reliance Jio 4G Laptop के बारे में जानकारी चाहते है. तो आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े. क्योकि Jio Laptop दुसरे Laptops की अपेक्षा अलग होगा|
तो चलिए देखते है..
Reliance Jio 4G Laptop:
आप सभी को ये बताने की जरुरत नहीं है. की Reliance Jio एक साल Digital Market में धूम मचाया है. इसका एक Offer ख़तम नहीं होता दूसरा फिर आ जाता है.
सबसे पहले इसने Jio SIM से शुरुआत किया, उसके बाद Lyf Mobile & Jio Fiber High Speed Internet. फिर Reliance Jio DTH अब Reliance Jio 4G Laptop
Jio DTH launch Date Confirm होने के बाद, अब यह News आ रहा है. की Reliance Jio ने Announce किया है, Laptop Launching को लेकर.
अभी तक मिले News के अनुसार Jio Laptop में 4G VoLTE Service Support भी मिलेगा. Flipshope नाम के एक Website ने इसके Specification & Price के बारे में भी जानकारी दिया है|
Related: Reliance Jio Summer Surprise Offer के बारे में पूरी जानकारी
Reliance Jio 4G Laptop Price and Specification:
Flipshope के अनुसार अभी तक Jio की तरफ से कोई Official Update नहीं आया है. Reliance Jio 4G Laptop के बारे में बस एक अनुमान लगाया गया है. की इसका Price & Specification कुछ इस प्रकार होगा|
#1: Price:
- Jio Laptop 1: 24,999 Inr
- ” Laptop 2: 29,999 inr
- ” Laptop 3: 39,999 inr
#1: RAM & Storage:
- Jio Laptop 1: 4GB RAM & 64GB Storage
- ” Laptop 2: 4GB RAM & 128GB Storage
- ” Laptop 3: 8GB RAM & 128GB Storage
#3: Common Specification:
- Processor: Intel Pentium Quad Core Processor
- Display: 13.2inch FHD
- Connectivity: 4G VoLTE, Bluetooth, WiFi,
- Port: HDMI, Ethernet, USB 3.0
- Operating System: Windows 10
Reliance Jio 4G Laptop कब launch होगा?
Jio Laptop कब Launch होगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. क्योकि अभी तक Jio के द्वारा Laptop Launching को लेकर कोई भी Update नहीं आया है.
यह बस एक Rumour है, अगर आप इन सभी News को देख कर. ये सोच कर बैठे है, की Jio का Laptop आने वाला है. और आप उसे ही Buy करेंगे. तो आप ऐसा बिलकुल ना करे, क्योकि इस News में केवल 1% सच्चाई है.
Latest Update-> Reliance Jio Smart DTH Set Top Box Price & Pre-Booking
Conclusion:
दोस्तों, यहाँ पर Reliance Jio 4G Laptop के बारे में बताया गया है. ऐसे में अगर आपको Jio Laptop को लेकर कोई भी Confusion है, तो आपको यहाँ से इसका Solution मिल जायेगा|
Reliance Jio Laptop Price and Specifcation के बारे में Update तो आ गया है. लेकिन Jio Laptop कब आयेगा, इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है.
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो आप इसे LIKE जरुर करे. अगर आपको Jio 4G VoLTE Laptop से जुड़े कोई भी सवाल या सुझाव है. तो आप हमें Comment जरुर करे.