Jio Free 4G Phone Launch
आज जैसा की मैंने आप सभी को बताया था की 21 जुलाई 2017 Reliance jio Official Event है. इस Event में jio ने एक जीरो रुपये में 4G फ़ोन लांच किया है (Reliance Jio 4G Phone Free). इसके साथ और बहुत से Reliance Jio Prime update आये है लेकिन यहाँ पर मैंने के Reliance Jio 4G Phone Free के बारे में बताने वाला हूँ. अगर अभी तक आप Jio SIM का use नहीं कर पा रहे थे 4g फ़ोन की वजह से तो आप इसे जरुर पढ़े.
Reliance Jio 4G Phone Free:
कुछ दिन पहले मैंने बताया था की Reliance jio एक Feature Phone Launch करने वाला है जिसका Price होगा केवल 500 रुपये और इस Phone में 4g इन्टरनेट की सुविधा मिलेगा जिससे कोई भी इस फ़ोन jio सिम का use कर सके. लेकिन आज Reliance jio के चेयरमैन मुकेश अम्बानी ने अपने इवेंट स्पीच में कहा है. की Reliance jio 4g Feature फ़ोन सभी को Free में मिलेगा.
इस फ़ोन आपको टच screen या 5″ High Resolution Display तो नहीं मिलेगा. यह एक नार्मल सा Keypad Feature Phone है जिसमे एक 2″ का डिस्प्ले मिलेगा और Jio के सभी Smart App का Support मिलेगा. इस Phone में आप 4G इन्टरनेट, Voice Calling के साथ Online Video, Online Movies भी देख सकते है. But जैसा की reliance jio अपने हर एक Plan के साथ कुछ शर्त रखता है उसी तरह Reliance Jio 4G Phone Free Offer के साथ भी कुछ शर्ते है. अगर आप ये Phone लेना चाहते है तो आपको यह शर्त पूरा करना होगा.
- Reliance jio 4G Phone का कीमत जीरो रुपये है लेकिन इस Buy करने के लिए 1500 रुपये Security Money के तौर पर जमा करना होगा.
- जमा किये गए 1500 रुपये आपको 3 साल बाद फ़ोन वापस करने के बाद मिल जायेगा. jio ने ऐसा इसलिए किया है क्योकि अगर Security Money नहीं लेगा तो लोगो उस फ़ोन का लगत इस्तेमाल करेंगे.
How to Buy Reliance Jio Free Phone:
Reliance Jio Free 4G Phone का Registration August 2017 से स्टार्ट हो जायेगा. उसके बाद आप jio.com Website पर जाकर Security Money Pay करके Phone Book कर सकते है और यह फ़ोन आपको सितम्बर 2017 में मिल जायेगा. इस फ़ोन को आप केवल Jio के ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है और इसे आप कही Offline market या किसी और वेबसाइट से नहीं खरीद सकते है.
दोस्तों, jio से बेहतर कोई नहीं है यह Reliance Jio 4G Phone Free दे रहा है. आज कल अगर Market में सिंपल सा कीपैड Feature फ़ोन लेने जाये तो उसका Price 1500 से 2000 रुपये के बीच होता है. कुछ दिन पहले Nokia 3310 फ़ोन लांच किया इस फ़ोन में कुछ भी नहीं है केवल आप इस फ़ोन से Call & मेसेज कर सकते है. लेकिन इस फ़ोन का Price करीब 4000 रुपये था. लेकिन jio फ़ोन में आपको 4g इन्टरनेट के साथ Online Video Streaming Feature भी मिल रहा है. मेरे हिसाब से इससे सस्ता और इससे अच्छा और कोई नहीं दे सकता है.