दोस्तों क्या आपके पास Reliance Jio सिम है अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जिसके पास Reliance Jio नहीं है तो ऐसे में आज का यह लेख आप ही के लिए है। इसलिए आज आपको इस लेख को आखिरी शब्द पढ़ना है।
जैसा कि आपको पता होगा Reliance Jio का डाटा प्लान 5 सितंबर 2016 से शुरू हो रहा है और यह प्लान 31 दिसंबर 2016 तक चलेगा जिसमें आपको अनलिमिटेड फ्री 4G इंटरनेट और अनलिमिटेड फ्री ऑल इंडिया वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी यह 3 महीने वाला ऑफर Lyf स्मार्टफोन को छोड़कर बाकी सभी स्मार्टफोन के लिए है।
Lyf Smartphone जिसे Reliance अपने Under मैं बना रहा है उसमें आपको 1 Year का Free Unlimited Free 4G Data और Unlimited Free All India Voice Calling की सुविधा मिल रही है लेकिन अगर आपके पास रिलायंस का Lyf Smartphone नहीं है तो ऐसे में आप केवल 31 दिसंबर 2000 तक ही इस फ्री सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। लेकिन दोस्तों आपके लिए आज इस लेख में बताया गया है कि आप 3 Month अनलिमिटेड डाटा को 1 Year तक उपयोग में कैसे ले सकते हैं।
How To Get 1 Year Free 4G Internet For Any Smartphone
अगर आपने अभी तक Reliance Jio Sim नहीं लिया है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि जो ट्रिक्स और हैक मैं आपको बताने वाला हूं उससे आप 1 Year के Free Unlimited 4G इंटरनेट और Free All India Voice Calling की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे और यह किसी भी स्मार्टफोन के लिए है।
किसी भी स्मार्टफोन में 1 साल के लिए फ्री 4G इंटरनेट प्राप्त करने के लिए नीचे संपूर्ण जानकारी दी गई है।
- 1 साल के लिए फ्री 4G इंटरनेट डाटा प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको www.mylyf.com वेबसाइट को ओपन कर लेना है उसके बाद अब आपको किसी भी एक 4G Smartphone पर क्लिक करना है। अब आपको उस स्मार्टफोन की जानकारी निकालनी है।
- अब आपको वेबसाइट को Scroll करके नीचे जाना है नीचे जाने पर आपको IAM INTERESTED लिखा हुआ दिखाई देगा यहां पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी आपको उस जानकारी को दर्ज कर देना है और फिर सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको कुछ समय बाद एक मेल आएगा जिसमें आपको Reliance Jio Sim खरीदने का बारकोड दिया जाएगा।
- अब आपको उस बारकोड को लेकर रिलायंस डिजिटल स्टोर में जाना है वहां जाने के बाद आपको जिओ सिम मिलेगा उसमें 1 Year का Free Unlimited Internet और फ्री ऑल इंडिया वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
- लेकिन मिलने वाली यह रिलायंस जिओ सिम केवल और केवल LYF Smartphone मैं लगाने से ही एक्टिव होगी। अगर आपको Reliance Jio सिम को किसी और स्मार्टफोन में एक्टिव करना है। तो इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन के IMEI Number को बदलना होगा। और वहां पर LYF Smartphone के Reliance Jio LYF का IMEI Number डालना होगा।
निष्कर्ष
Reliance Jio 4G Data 1 Year Tak Kaise Use Kare कि यह जानकारी अब आप जान चुके हैं अब आपको समझ में आ चुका है कि आप किस प्रकार से Reliance Jio 4G डाटा को 1 साल तक उपयोग में ले सकते हैं दोस्तों अगर आपको आज का यह नहीं अच्छा लगा है तो Reliance Jio 4G Data 1 Year Tak Kaise Use Kare के इस लेख को आपको अपने सभी भाइयों के साथ जरूर शेयर करना है।