Jio Phone 2 Dual SIM Feature Phone Highlights
नमस्कार दोस्तों, Reliance ने Jio Phone का एक new Upgraded version Jio Phone 2 Launch करने के बारे में Announcement कर दिया है और जल्दी ही Market में available हो जायेगा. लेकिन इस बार जिओ फ़ोन में हमें कुछ Special features देखने को मिल सकते है.
हम यहाँ पर Jio Phone 2 Price, Specification के बारे में detail से जानेंगे और साथ हम इसका Comparison Jio Phone (Jio Phone 2 vs jio Phone ) से करेंगे और देखेंगे किस Phone में हमें बेहतर Features देखने को मिलेगा और यह Phone consumers तक कब पहुचेगा.
Reliance Jio Phone 2 Specification:
पिछले साल July 2017 में Jio Feature Phone launch के बारे में announcement किया गया था और अब इस साल Reliance से इसी Phone एक Upgraded version launch करने वाला है, Jio Phone 2 नाम से, इस Phone ने हमें क्या नया मिलेगा. इसके बारे में Specification देखने के बाद पता चलेगा.
Display | 2.4-inch QVGA display |
Navigation | 4-way navigation key |
Hardware | 1.2GHz dual-core processor with 512MB RAM |
Software | Kai OS |
Storage | 4GB |
Rear Camera | 2 megapixel |
Front Camera | VGA |
Connectivity | Dual SIM, 4G VoLTE,WiFi |
Battery | 2000 mAh |
Price | Rs 2,999 |
Jio Phone 2 के specification में हमें कोई ऐसा Features देखने को नहीं मिलता है. जो की Old Jio Phone से ज्यादा बेहतर हो, हा Jio Phone 2 Price में hike देखने को जरुर मिल सकता है हमें और साथ में इसका design भी पुराने phone से अलग होगा.
Jio Phone में हमें dual SIM feature मिलेगा यानि अब हम इस Phone को buy करने के बाद jio SIM के साथ एक और कोई SIM का use कर सकते है. अगर फ़ोन का design देखे में ऐसा लगा रहा है की Jio 2 phone में हमें ज्यादा बड़ा size का display देखने को मिलेगा.
जबकि ऐसा नहीं है, दोनों phone का screen size same है. Jio Phone 2 में डिस्प्ले का चौड़ाई ज्यादा है और Jio Phone में लम्बाई ज्यादा है. फ़ोन में हमें 2000mAh बैटरी देखने को मिलेगा, जो की एक feature phone के हिसाब से Best performance वाला battery है.
Reliance Jio Phone 2 के कुछ ऐसे facts यर features है, जो की हमारे लिए Useful है. अगर हम इस Phone को buy करने के बारे में सोच रहे है तो हमारे लिए helpful हो सकते है.
Jio Phone 2 Features:
- यह Phone हमें August 2018 में मिलेगा और इसका expected price होगा करीब Rs. 2,999 रुपये.
- Jio Monsoon Hungama Offer के अंतर्गत हम Latest Jio Phone 2 को केवल 501 रुपये में Buy कर सकते है बस इसके लिए हमें अपना पुराना Jio Phone exchange करना होगा.
- फ़ोन में हमें Jio official App store देखने को मिलेगा और साथ में इसमें सभी Premium Jio Apps pre-inatalled मिलेंगे.
- चुकी Jio Phone में हम केवल Single SIM का इन्स्तेमाल कर सकते है, लेकिन इस बार Jio ने New phone में dual SIM slot दिया है.
- फ़ोन में हमें एक Panic or Emergency button मिलेगा जो हमारे Security के purpose से बनाया गया है. हम केवल इस Button को press करके अपने किसी नजदीकी friends को message send कर सकते है.
Jio Phone 2 vs jio Phone
Technically दोनों में हमें कोई ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा, दोनों Phone के जैसे है. बस इनके Design और Price में अंतर है. इसके साथ New Phone में हमें Dual SIM मिलेगा जबकि पुराने Jio Phone में हमें केवल Single SIM मिलता है. जिसमे हम Jio SIM Card Use कर सकते है.
Jio Phone 2 में हमें QWERTY Keyword देखने को मिलेगा, जो की हमें Blackberry और Nokia के कुछ Phones में देखने को मिला था. जबकि Jio Phone में हमें narmal keypad मिलता है.
दोनों Phone के Price में हमें 15,00 रुपये का अन्तर देखने को मिल सकता है. Jio Phone market में 14,00 रुपये में available है जबकि Jio Phone 2 का expected Price Rs. 2,999 रुपये है.
Kya Jio Phone 2 Me WhatsApp Install kar Sakte Hai?
WhatsApp के essential messaging App है और आज के समय में हर के Phone में यह App जरुर Installed होता है. लेकिन Jio Phone को लेकर यह एक बड़ा सवाल की क्या हमें Jio Phone 2 में WhatsApp मिलेगा?
Jio Phone 2 के बारे में अभी तक ऐसा कोई update नहीं आया है, but हो सकता है हमें इस Phone में WhatsApp feature देखने को मिल जायेगा.
दोस्तों, Jio Phone 2 next month launch होने वाला है और ऐसे में अगर आपको अपना पुराना Phone Change करके New dual SIM Phone Buy करना है तो आप Reliance New Phone खरीद सकते है. लेकिन अभी इसके price को लेकर थोडा Confusion है. क्योकि इसके Specification के हिसाब से मुझे इसका Price कुछ ज्यादा लग रहा है. आपका क्या विचार है आप उसके बारे में comment में बताये.