क्या दोस्तों आप भी इंटरनेट पर Reliance Jio VoLTE Hack | Bina Internet Ke Call Kare की जानकारी को खोज रहे हैं यदि हां तो आज के इस लेख में आपको वह ट्रिक बताई जाएगी जिसे जानने के बाद आप Reliance Jio VoLTE Hack कर सकेंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा आपको यह होगा कि आप बिना किसी नेटवर्क के रिलायंस जिओ इंटरनेट के उपयोग के बिना ही बड़ी आसानी से किसी से भी बात कर सकेंगे।
सभी को यह पता है कि हमें किसी भी व्यक्ति से कॉल पर बात करने के लिए कॉल रिचार्ज पैक की आवश्यकता होती है जिसके बाद ही हम किसी व्यक्ति से बात कर सकते हैं और किसी भी व्यक्ति से बात करने के लिए कॉल रिचार्ज करवाना आवश्यक है। और जैसा आपको टाइटल में पढ़ने को मिला है कि बिना इंटरनेट के कॉल करें तो इसका मतलब क्या है अगर इंटरनेट नहीं चल रहा है तब भी हम कॉल कर सकते हैं।
दोस्तों VoLTE ये नाम आपने ज़रूर कहीं ना कहीं सुना होगा इसका मतलब VOICE OVER LTE जहां पर LTE का मतलब 4G Internet.Reliance Jio सिम वॉइस कॉल करने के लिए 4G internet का उपयोग करता है इसका सीधा सा मतलब यह है कि अगर आपको जिओ सिम से कहीं पर भी किसी भी व्यक्ति को कॉल करना है तो इसके लिए आपके पास इंटरनेट डाटा होना चाहिए तभी आप किसी अन्य को कॉल कर सकेंगे।
Jio Sim Se Bina Internet Ke Call Kare
Reliance Jio VoLTE के बारे में जो ट्रिक आपको यहां पर बताई जाएगी यह ट्रिक तब तक ज्यादा फेमस हो जाएगी जब Reliance Jio VoLTE का फ्री प्लान खत्म हो जाएगा यानी कि 31 दिसंबर 2016 के बाद क्योंकि अभी आपके पास Reliance Jio VoLTE का Free Unlimited Data Plan हैं जिसमें आपको Free Voice Call का ऑफर भी है इसलिए जहां तक मुझे पता है आप अभी इस ट्रिक का उपयोग नहीं करेंगे क्योंकि अभी आपके पास इंटरनेट है तो आप इस ट्रिक का उपयोग क्यों करेंगे।
लेकिन जब Reliance Jio VoLTE का ऑफर खत्म हो जाएगा और आपके पास लिमिटेड डाटा होगा तब आपके लिए यह Trick बहुत ही काम आयेगी।
अभी आपके लिए इस ट्रिक का सबसे बड़ा उपयोग यह है कि आप इस ट्रिक से किन्हीं 2 Non Jio SIM को आपस में फ्री में बात करा सकते हैं वह भी बिना अपना डाटा खर्च किए।
- Reliance Jio VoLTE Hack करने के लिए सबसे पहले आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए एक ऐसा स्मार्टफोन जिसमें कि Reliance Jio VoLTE Supported हो और उसी के साथ में उस स्मार्टफोन में Jio Voice App Install होना चाहिए।
- अब आपको अपने Reliance Jio VoLTE वाले मोबाइल से एक दूसरे नंबर किसी भी कंपनी का नंबर हो उस पर आपको कॉल करना है जब वह कॉल Attend हो जाए तो उसके बाद उसे Hold करना है तथा Next Call को Add कर लेना है।
- जब दोनों कॉल Attend हो जाएंगे तब आपको उन दोनों कॉल को Merge कर देना है।
- अब आपको Reliance Jio VoLTE से कॉल को डिस्कनेक्ट कर देना है और फिर उसी के साथ में इंटरनेट डाटा को ऑफ कर देना है।
- अब देखिए दोस्तों की दोनों कॉल Merge किए हुए हैं और आपस में बात चल रही है लेकिन किसी भी प्रकार से Reliance Jio VoLTE से डाटा खत्म नहीं हो रहा है और ना ही किसी का फोन का बैलेंस खत्म हो रहा है।
- अब यह जो कॉल चल रही है यह कॉल तब तक चलेगी जब तक कि आप मोबाइल के डाटा को फिर से ऑन नहीं कर देते हैं जैसे ही आप मोबाइल के डाटा को ऑन करेंगे वह दोनों कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगी।
निष्कर्ष
Reliance Jio VoLTE Hack | Bina Internet Ke Call Kare की जानकारी आज उसने के माध्यम से आप जान चुके हैं यदि Reliance Jio VoLTE Hack | Bina Internet Ke Call Kare के इस लेख में आपको किसी प्रकार की कोई समस्या नजर आती है तो उसे आप हमें कमेंट बॉक्स बता सकते हैं। दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि
Reliance Jio VoLTE Hack | Bina Internet Ke Call Kare का आज का यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा और इस लेख से आपने जरूर कुछ ना कुछ सीखा होगा।