नमस्कार दोस्तों, अभी तक हम सभी Online Car rent करते थे लेकिन अब जरूरतमंद लोग Online Boyfriend भी Rent कर सकते है. सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह बिलकुल सच है और हम यहाँ पर इसी के बारे में बात करने वाले है की कैसे कोई Online Boyfriend Rent कर सकता है?
Technology बदल रहा है, लोगो का सोच बदल रहा है, ऐसा नहीं है की इस तरह के Online services मौजूद नहीं है, Online Dating App या Website के नाम पर ऐसे बहुत से Online Platform मौजूद है जहा पर लोग एक दूसरे से जुड़ सकते है और जरुरत के हिसाब से आप अपने लिए Boyfriend या Girlfriend बना सकते है. लेकिन ये सभी App दोनों लोगो की सहमति के अनुसार है पर Online Boyfriend Service के द्वारा जरूरतमंद को सहमति की जरुअत नहीं है वह Direct Pay करके Boyfriend Rent कर सकता है. आईये हम इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है.
Rent A Boyfriend (RABF) Mobile App :
Rent A Boyfriend (RABF)एक Online website और Mobile App जो की अभी केवल Pune और Mumbai Area के लिए बनाया गया है.
इस Online Service की मदद से कोई भी Mumbai और Pune Area में Rent पर Boyfriend hire कर सकता है कुछ समय के लिए और Rent किये हुए Boyfriend के साथ आप Movie, Restaurant या किसी भी जगह जा सकता है.
लेकिन Rent A Boyfriend (RABF) Service Policy के अनुसार आप केवल Public Place के लिए ही Boyfriend rent कर सकते है.
इस App को बनाने वाले Prakash का कहना की यह hifi cities में बहुत Depression है और मेरा यह App बनाने का यही aim है की लोगो को depression से थोड़ा राहत दिया जाये। इस App में किसी भी तरह का Sexual और Private meeting जैसे features नहीं है और हम strictly ऐसे चीज़ो को अपने Policy में add किया है.
(RABF) Se Kis Tarah Ke Boyfriend Rent Kar sakte hai?
Rent A Boyfriend जिसका Short name है RABF, इसमें basically 3 Type के Boyfriend category दिए गए है.
- Models
- Aam Adami (Normal Citizens)
- Celebrity
चुकी यह एक ऐसा App है जिसको केवल Girls के लिए बनाया है और अगर आपको Pune या Mumbai Area में है तो आप इन categories में से किसी भी तरह का boyfriend select कर सकते है और उनके साथ घूमने जा सकते है.
कुछ जरुरी सवालों के Question हम FAQ के माध्यम से समझते है ताकि हमें हर एक point अच्छे से समझ में आ जाये इस Online Rent Boyfriend service के बारे में,
Cost of “Rental Boy|friend”
अगर आप RABF से Boyfriend rent करते है तो आपको Hour के हिसाब से Payment करना होगा जो की minimum 2 hour base charge के साथ start होगा। इसके साथ आपको hire किये हुए Boyfriend का transportation और बाकि के सभी other खर्च भी देखने होंगे। जैसे meals,
Capability to Become a “Rental Boy|friend”
अगर आप एक Rental Boyfriend बनाना चाहते है, तो यह एक आसान काम नहीं है. इसके लिए आपको बहुत से test को Qualified करना होगा। जैसे की KYC Verification, manners, conversation topics, Medical Test, Police NOC, सभी Test पास करने के बाद आपको Women से कैसे treat करना है इसके बारे में जानकारी होना चाहिए तभी आप RABF से जुड़ सकते है.
RABF App Download Kaise Kare?
हम RABF official website से Direct Android और iOS के लिए mobile App Download कर सकते है और अगर हम चाहे तो इसका use अपने Computer browser पर इसके Website से कर सकते है और हमें App Download करने की जरुरत नहीं होगी।
अगर बात करे इस App को Use करने का तो यह बहुत आसान है, आप इसमें Register करे और profile setup करे उसके बाद दिए गए सभी जरुरी requirement को पूरा करे और फिर Boyfriend rent करे. इस वीडियो के माध्यम से भी जानकारी हासिल कर सकते है.
यहाँ पर पहले से कुछ लोग का list दिया है, जो की सभी test pass करके Online Boyfriend Rent के लिए available है. इसी तरह अगर आप भी Join करते है तो आपको भी यहाँ पर List किया जायेगा.
दोस्तों, Online Rent A Boyfriend Service अभी Mumbai और Pune में शुरू हुआ है अगर यह success रहा तो आगे हमें देश के और भी बड़े शहरों में देखने को मिल सकता है. अभी यह केवल Website के रूप में मौजूद है और जल्दी ही इसका App लांच होने वाला है. आप इस Service के बारे में अपना विचार comment में share जरुर करे.