Without Brokerage Flat for Rent
नमस्कार दोस्तों, आज का Post मेरे जैसे उन लोगो के लिए है जो की अपने गाँव, शहर से दूर किसी दुसरे City में Rent पर रहते है या Rent पर Flat/Room/PG की तलाश में है. क्योकि आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है किसी भी शहर में Online Rent Par Flat/Room Kaise Book kare?(Without Broker Charge).
जब हम Delhi, Mumbai जैसे बड़े शहर में Job करने या पढ़ने जाते है, तो यहाँ पर रहने के लिए हमारे में पास केवल Flat, Room या PG/Hostels के Option होते है. ऐसे में अगर हम किसी Room या Flat को Rent पर booking करने के लिए Search करते है और पसंद आने के बाद Book करते है. तो हमें उस Room या Flat में रहने के लिए ये जरूरते पूरी करनी होती है.
- Room, Flat में रहने से पहले Security के तौर पर एक Month का Rent या उससे ज्यादा पैसे Deposit के रूप में जमा करने होते है.
- किरायेदार के रूम के एक Agreement बनवाना पड़ता है.
- एक महीने का किराया Broker को देना पड़ता है और साथ में एक महीने का Advance Payment करना होता है.
उपर के दो option तो सही है इसके साथ Advance payment भी ठीक है. लेकिन ये जो हमें Broker Charge Pay करना पड़ता है ये बहुत बुरा लगता है और मेरे हिसाब से ये ज्यादातर किरायेदार को बिना वजय देना पड़ता है. क्योकि अगर हमें Room Rent पर चाहिए.
तो हम खुद जगह-जगह जाकर TO LET Room Flat, Room या PG के बारे में Search करते है और Brokers केवल To Let Room पर पहुचने के बाद हमें Owner से मिलते है और वह इसके लिए पूरे एक Month Room Rent Charge करते है. Example के तौर पर अगर Room का rent 15000 रुपये है तो Broker का Charge 15000 रुपये होगा.
एक बार मैं एक Flat Rent पर book करने गया और मैंने Owner सब कुछ Set कर लिया लेकिन उसके बाद Broker ने बोला की Advance Payment करने के साथ मुझे भी एक month का Broker Charge चाहिए. उस दिन मैंने उस Flat को नहीं लिया है और वापस आकर Internet पर Without Broker Charge Flat Search करने लगा और मुझे एक ऐसे Website के बारे में पता चला जिसके हेल्प से हम Online Rent Par Flat/Room book कर सकते है बिना Broker चार्ज के,
NoBroker Residential Properties for Rent:
Nobroker.in एक Online real-state platform है, जहा से किसी भी Properties को Buy, Sell या Rent पर दिया जा सकता है या लिया जा सकता है बिना किसी Brokerage के,
Nobroker वेबसाइट पर मुख्यतः ये काम होते है,
- कोई भी Properties owner अपने Flat, Room, Building या किसी भी Properties को यहाँ से Sell कर सकता है.
- कोई भी व्यक्ति जिसे देश के किसी भी बड़े शहर में Properties buy करने की जरुरत है तो यहाँ से वह Direct properties owner से connect कर सकता है और पसंद आने पर उसे buy कर सकता है.
- Properties Owner अपने Flat, Room, PG को Rent पर देने के लिए Listing कर सकता है और Tenants(किरायेदार ) यहाँ से Rent पर Flat, Room या PG Book कर सकते है बिना Brokerage Pay किये.
जैसा इसका नाम है NoBroker ठीक वैसा ही इसका काम है. इस Website को Specially इसी लिए बनाया गया है की Broker Charge के रूप में हो रहे बेवयज खर्च को रोका जा सके क्योकि Brokers बिना किसी मेहनत के tentants और Owners दोनों से brokergae वसूल करते है.
Online Rent Par Flat/Room Kaise Book kare?(Without Broker Charge):
NoBroker अभी तक कुछ ही Popular City जैसे की Mumbai, Bangalore, Delhi, Gurgaon, Chennai और Pune में उपलब्ध है. यानि हम अभी केवल इन्ही Cities में Rent पर Room book कर सकते है बिना Brokerage दिए. ऐसे में अगर आपको इनमे से किसी शहर में Rent पर Room, Flat चाहिए तो चलिए देखते है की Online Rent Par Flat/Room Kaise Book kare?
Nobroker.in Website को open करते ही सबसे पहले हमें देखने को मिलता है “Find a Home without a Broker” और उसके नीच 4 option दिए होते है.
- Buy
- Rent
- PG/Hostel
- Flatmates
इसमें से हमें उस Option पर क्लिक करना होता है, जिस तरह का Properties हम Search कर रहे है. जैसे की अगर हमें Rent पर Flat लेना है तो हम Rent Option Select करेंगे.
Option Select करने के बाद हमें सबसे पहले City Select करना होता है जहा पर हम Rent Par Flat Book करना चाहते है यह PG/Hostel लेना चाहते है. इसके बाद Type Select करना होता है और फिर Local Address दर्ज करके Search button पर क्लिक करना होता है.
Search Button पर Click करने के बाद, उस Area में जितने भी listed To Let Flat, PG/Hostels होते सभी Show होने लगते है. उसके बाद जो भी हमें पसंद आ जाये उस Flat, PG/Hostel के नीचे दिए गए Get Owner Details नाम के option पर क्लिक कर सकते है.
Owner Details option पर क्लिक करने के बाद हमें अपना Phone number enter करना होता है और Next option पर क्लिक करना होता है. उसके बाद Nobroker team उस Owner का Contact Details जैसे की Phone Number, Email id हमारे द्वारा दिए गए Number पर Send कर देता है.
अब हम इस Number से Direct Owner से contact कर सकते है और Rent par Flat बिना Broker Charge pay किये book कर सकते है. इसके साथ जो भी यहाँ पर Rent Show होता है वो Negotiable होता है यानि अगर हम चाहे तो Owner से बात करके Rent करा सकते है.
इसके साथ NoBroker Website पर Filter का option मिलता है जो की हमारे Search को और आसान बना देता है. जैसे की हमें कितने BHK तक Appartment चाहिए, किसके लिए चाहिए, Furnishing कैसे होना चाहिए इत्यादि.
Bonus Tips: NoBroker से हम 100 रुपये Paytm Cash भी Earn कर सकते है बिना Referral किये, इसके लिए हमें बस ऐसे Owners का नाम और Number चाहिए जिसके पास Flat, PG/Hostel है. बस उसके बाद हम उस Owner का Number NoBroker पर List करके 100 रुपये सकते है.
दोस्तों, Online Rent Par Flat/Room Kaise Book kare? without Brokergae ये ऐसे Question है जिसको बहुत से लोग Internet search करते है और शायद ही कुछ लोगो इसका सही Solution पता होगा. NoBroker एक ऐसा Website है जो किसी भी tentans के हजारो रूपए में बेवजय खर्च होने से बचा सकता है और अगर आप Rent Par Flat search कर रहे है तो इसे एक बार जरुर देखे.
Mere ko jis location per Room chahiye us location ke koi room hi nahi milate hai. Kaise ki Turbhe village Navi mumbai Maharashtra 400705. Mob. 9969709477. Cont. Karo Ham Apana Baya Aapko batate hai.