नमस्कार दोस्तों! आज हम बात करेंगे EaseUS Data Backup Software के बारे में, हम सभी को एक Time-Period के बाद अपने System Software को change कर देना पड़ता है या कभी-कभी हमें Suddenly System को format करना पड़ जाता है या Hard Disk Drive Format कर करना पड़ जाता है. जिसके वजह से हमारे System Software के साथ-साथ बहुत से Important Data से भी Delete हो जाते है.
मैं कुछ दिन पहले ही अपने Computer का OS Change कर रहा था, Windows Installation के समय मेरे hard Disk में एक Error आ गया “Windows can not be installed to MBR Disk” और Suggestion में GPT में Convert करने को बोलने लगा.
चुकी मैंने अपना पिछला Windows Format कर दिया था. इसलिए मुझे Hard Drive Clean और GPT में Convert करना पड़ा. जिसके वजह से मेरा सारा Data Delete हो गया.
मेरे Hard Drive में करीब 500GB डाटा था, लेकिन मैंने अपने कुछ Important Data का Backup ले लिया था और उसे अलग Save कर लिया था. जिसके वजह से मेरा 100GB का Important Data मुझे वापस मिल पाया.
Data backup के लिए मैंने EaseUS Data Backup Software का Use किया था और यहाँ पर मैं इसी के बारे में बताऊंगा की मैंने किस तरह इस Tool का use करके अपना Important Data Save कर लिया. ताकि आप भी Future में Computer Format करते समय अपना डेटा और OS दोनों का Backup Save कर सके.
EaseUS Data Backup Software:
EaseUS Data Backup Software के Complete System Backup Software है. इस सॉफ्टवेर की मदद से कंप्यूटर से जुड़े हर एक Features का बैकअप लिया जा सकता है और उस Clone किया जा सकता है. चाहे वो hard Drive हो, Mail हो या System Software यानि OS,
यह सॉफ्टवेर Free और Paid दोनों तरह के Version में उपलब्ध है. मैंने इसका Free Version Download करके अपने Data का Backup Save किया था और बाद में उसे Restore कर पाया. मैं यहाँ पर EaseUS Data Backup Software के Paid और Free दोनों तरह के Features के बारे में बता देता हूँ.
आप अपने Requirement के हिसाब से कोई भी डाउनलोड कर सकते है.
EaseUS Todo Backup Free:
ज्यादातर backup Software केवल कुछ दिन Trial Version के साथ Free मिलते है उसके बाद उन्हें Buy करना जरुरी हो जाता है. लेकिन EaseUS Free Version Completely फ्री है. इसमें कुछ इस प्रकार के Features मिलेंगे.
System Backup: इस Feature के हेल्प से पूरे computer का Backup लिया जा सकता है सभी Application और Files को केवल एक Compressed File में Configure किया जा सकता है.
File Backup: अगर केवल कुछ Selected और Important File का Backup लेना है तो EaseUS Data Backup Software के File Backup आप्शन से ये भी Possible है.
Disk/Partition Backup: अगर किसी Particular Local Drive या पूरे HDD और SDD का Backup लेना है तो इसके लिए Free todo version Software के help से Computer hard drives का Backup लिया जा सकता है.
EaseUs Todo Backup Paid:
Easeus Todo Paid Version में वो सभी features मिलते है, जैसे की system backup, File Backup इसके साथ कुछ Special features मिलते है. जैसे की Windows Cloning या system Cloning, Partition cloning है.
इससे किसी भी कंप्यूटर को पूरा-पूरा Clone कर सकते है और Future में अगर किसी वजह से system Format हो जाता है तो उसे फिर से वापस मिल जायेगा.
EaseUS data Backup Software Download कैसे करे?
EaseUS Data Backup Software का Free Version Personal Computer के लिए सही है क्योकि इसमें वो सभी Features मिल जायेगा. जो हमें एक नार्मल Computer के लिए जरुरत होता है.
इसको Download करने के लिए एक Email Id की जरुरत होता है. अगर आपके पास एक Email Id है तो आप इस बड़े से Download Button पर click कर सकते है.
EaseUS Free Software को : Download करे
जैसे ही Download पर क्लिक करेंगे , तो सबसे पहले इस Software के लिए Email Id दर्ज करना होगा. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करना होगा.
अब यहाँ पर download Link मिल जायेगा बस उस पर क्लिक करके EaseUS Free Software Download कर सकते है.
Windows Software Download करने के बाद, हम इसे बाकि के सभी exe फाइल की तरह इनस्टॉल कर सकते है. उसके बाद हम PC के किस File या System का Backup करने के लिए रेडी है.
जैसे ही हम इस Software को लांच करते है. तो हमें कुछ इस तरह का Interface देखने को मिलता है.
यहाँ पर सभी Backups आप्शन के साथ-साथ २ बटन दिए होते है, System Backup & Create Emergency Disk. अगर मुझे अपने पूरे System का Backup लेना है तो इसके लिए मुझे System Backup पर क्लिक करना होगा.
अगर मुझे किसी File या Drive का backup लेना है तो इसके लिए मुझे उपर दिए Option में सेलेक्ट करना होगा.
Files Backup के लिए इस Option को पहले Select करना होगा. फिर जिस भी Folder का backup लेना है. उसके Location पर जाकर उसे Select करना होगा. उसके बाद एक Backup Location Select करना होगा.
जहा पर हम File का Backup Save करना चाहते है. उसके बाद Proceed पर क्लिक करके Backup Create किया जा सकता है.
Disk/Partition Backup आप्शन से किसी भी Particular Drive या Partition का Backup लिया जा सकता है और उसे किसी भी Location पर Save कर सकते है. EaseUS Data Backup Software से C Drive का Backup लिया जा सकता है.
System Backup की मदद से Computer में जो भी OS Installed है. जैसे की Windows 7/8/10 हम इसका भी Backup ले सकते है. जब भी future में कभी हमारा Computer format हो गया तो हम उस Backup की Help से फिर से restore कर सकते है.
इसी तरह इस Software को Use करने के और भी बहुत से फायदे है. क्योकि कभी-कभी ना चाहते हुए भी हम Computer अचानक किसी वजह से Format हो जाता है और इसके साथ हमारा सालों का hard work भी बर्बाद हो जाता है.
ऐसे में Backup & Restore के ऐसा तरीका है . जिसके मदद से हम अपने Original Data को फिर से वापस पा सकते है और EaseUS Data backup software एक Free tool है. इसे आप Full feature और Unlimited Backup के साथ Free में Download कर सकते है. मेरे लिए यह Software बहुत Helpful रहा आप इसे Download करे और Use करे और साथ अपने एक्सपीरियंस Comment में शेयर करना ना भूले .