OnePlus 5 Honest Review & Specification In Hindi
आज 22/06/2017 को Oneplus 5 India में Launch हो गया है और यहाँ पर Oneplus 5 Honest Review और इसके Price के साथ-साथ Detail Specification के बारे में बताने वाला हूँ. ऐसे में अगर आप OnePlus 5 Smartphone india में Buy करने के लिए सोच रहे है. तो आप इस Review को अच्छे से पढ़े और समझे इसमें आपको दुसरे Samrtphone जैसे Samsung Galaxy S8 और Apple iPhone 7 Plus से क्या अलग और बेहतर मिलेगा. OnePlus 5 Smartphone India में 2 variant में लांच हुआ है 6GB RAM 64GB Storage और 8GB RAM 128GB RAM इसके बारे में और विस्तार से जानकारी के लिए Specification देखे,
OnePlus 5 Phone Specification & Price in India:
OnePlus 5 Smartphone में आपको बहुत ही Powerful Specification मिलेगा और सबस खाश बात इसके Processor में है. इसमें Snapdragon 835 Processor लगा है जो की 10nm Technology पर काम करता है. दुनिया का यह पहला Smartphone है जो की 10nm Technology पर काम करता है. ऐसे ही और भी बहुत से Unique Feature है इस फ़ोन में तो चलिए देखते है..
Display: Optic AMOLED 5.5″ Full HD Display जिसमे आपको Corning Gorilla Glass 5 Protection मिलेगा.
Processor & OS: Qualcomm Snapdragon 835 Octa Core 2.45GHz Processor और इसके साथ आपको Android Nougat 7.1.1 OS मिलेगा जिसे Oxygen OS में Refine किया गया है.
Camera: 16 MP + 20MP Dual Rear Camera जिसमे f/1.7, Phase Detection, 1.6x Zoom Feature के Dual LED Light मिलेगा. अगर Front camera की बात करे तो इसका Front Camera Selfie लेने के लिए सबसे बेस्ट है क्योकि यह 16MP Auto HDR camera है और f/2.0 Aperture के साथ यह Wide Angle Selfie लेने में सक्षम है.
RAM & Storage: जैसा की मैंने बताया OnePlus 5 Smartphone 2 Variant लांच हुआ है. 6GB LPDDR4x RAM 64GB Internal और 8GB LPDDR4x RAM 128GB इंटरनल Storage के साथ,
Battery & Charger: OnePlus 5 Phone में आपको 3300mAh Li-on Battery मिलेगा और Dash Charger के साथ Quick Charging का Support मिलेगा.
Fingerprint & Network: High responsive Ceramic Fingerprint Sensor मिलेगा जो की .2s में Phone Unlock कर देता है. इसके साथ OnePlus 5 में दुनिया सबसे Fast Wifi Network मिलेगा.
Price: India में Oneplus 5 Smartphone के Price की बात करे, तो दोनों variant में आपको 5000 रुपये का अन्तर मिलेगा. अगर आप 6GB 64GB variant लेते है तो इसका Price 32999 रुपये और 8GB 128GB variant का Price 37999 रुपये है. जो की Specification के हिसाब से Perfect है.
OnePlus 5 Honest Review:
मैं अगर अपना पर्सनल एक्सपीरियंस बताऊ इस Phone के बारे में, तो समझ लीजिये इस best Smartphone में आपको कही नहीं मिलेगा आज के Date में, चाहे वो Design हो, Specification या Price सब कुछ अपने हिसाब से Perfect है. अगर Design की बात करे, तो आपको Apple iPhone 7 थोडा Slim है जिसके वजह से इसमें Headphone jack नहीं दिया है. but Oneplus 5 दुनिया का सबसे Slim Smartphone है उसके बाद भी इसमें 3.5mm Headphone jack दिया है.
आप को लगा रहा होगा की Snapdragon 835 Processor के हिसाब से battery थोडा कम है. But आप ये समझ लीजिये Processor को ऐसा Design किया गया की वह कम से कम battery में Best performance दे. Oneplus 5 Phone में 10nm Technology का use किया गया है.
अगर OnePlus 5 , Apple iPhone 7 और Samsung galaxy S8 Camera Comparison किया जाये तो आपको इन सभी में सबसे Best OnePlus 5 camera लगेगा. इसके बारे में बहुत से लोगो ने टेस्ट भी किया है और उसमे से 90% लोगो का मानना है Oneplus 5 का camera बाकि के दोनों phone के हिसाब से अच्छा है.
दोस्तों यहाँ पर मैंने जो OnePlus 5 Honest Review, और Specification के बारे में बताया है उससे आपको समझ में आय गया होगा. OnePlus 5 Perfect Smartphone है. अगर आपको samsung Galaxy S8 vs iPhone 7 Plus vs OnePlus 5 में से कोई एक Smartphone लेना रहे. तो मेरे विचार से आप Oneplus 5 Smartphone Purchase करे. आज से ही यह Amazon India पर मिलन Start हो गया है आप चाहे तो अभी Order कर सकते है. उम्मीद है आपको OnePlus 5 Smartphone Review पसंद आया हो, अगर आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो तो आप Comment जरुर करे.