India में हर साल हजारों phones launch होते है लेकिन customers केवल एक android smartphone के new version launch होने का wait रहता है वो है – OnePlus brand और इस साल OnePlus 7 phone launch होने की बारी है. अगर आप एक दमकेदार pop-up selfie और Triple back camera वाला फ़ोन खरीदना चाहते है तो आपके लिए यह 2019 का सबसे best smartphone deal हो सकता है.
इस समय market next-generation smartphones में जम कर competition चल रहा है. हर एक brand एक से बढ़कर एक latest features में phones में add कर रहे है. कोई Phone AI-powered camera Add कर रहा है कोई 14 हज़ार में 48MP Camera feature दे रहा है.
Most awaited smartphone OnePlus 7 2019 में launch होने वाला है और इसके कुछ specifications, features सामने आये है और हम ऐसे ही कुछ OnePlus specifications के बारे में बात करेंगे.
Next-gen OnePlus 7 Phone (Hindi):
जब कोई popular phone launch होने वाला होता है तो उसके बारे में Leaks पहले से ही सामने आ जाते है. OnePlus 7 phone leaks ही नहीं इससे पहले launch हुआ – OnePlus 6 के भी बहुत leaks सामने आये थे और उनमे से बहुत से बिलकुल सही लीक्स थे.
OnePlus 7 के मिले जानकारी के हिसाब से इस Phone का सबसे खाश feature है – Pop-Up selfie camera.
ऐसा नहीं है की इस तरह के camera feature हमें पहली बार देखने को मिल रहा है इस पहले Vivo smartphone brand ने ऐसे front camera निकला हैं. लेकिन OnePlus में जो दिया गया है उसकी बात ही खास है.
चुकी हर के brand rear fingerprint sensor की जगह front-side पर under display fingerprint दे रहे है और OnePlus 6T में यह features पहले भी देखने को मिलता है और इस OnePlus 7 specifications का fast under display fingerprint एक मुख्य हिस्सा है.
OnePlus 7 में latest technology पर based Snapdragon 855 processor देखने को मिलेगा जो की 5G chipset के साथ है और इसमें AI-powered Qualcomm Adreno 640 GPU दिया गया है.
Phone में 6.5inch AMOLED display देखने को मिलेगा जिसमे सबसे latest Corning Gorilla Glass screen protection देखने को मिलेगा.
OnePlus 7 में एक और सबसे खास बात है इसमें आपको 2 camera नहीं बल्कि 3 यानि triple camera देखने को मिलेगा जो की फ़ोन के back में OnePlus branding के ऊपर vertically mount होंगे.
बाकि के सभी common features जैसे की C-Type USB, Quick Charging support हो सकता है Wireless charging भी देखने को भी मिले.
OnePlus 7 Price In India
6T smartphone का price India में करीब 40,000 रुपये है और इस बार latest OnePlus 7 का price इससे तो ज्यादा ही होगा. लेकिन mobile market competition को देखते हुए लग रहा है की इस बार वनप्लस के latest phone का price ज्यादा नहीं होना चाहिए 40,000 रुपये के आस-पास ही रहना चाहिए.
इसका actual price के बारे में अभी कोई leaks नहीं आये है वो final product होने के बाद ही सही जानकारी मिल पायेगा.
क्या OnePlus 7 में 5G होगा?
ये सबसे viral सवाल है OnePlus 7 specification से related की क्या इसमें 5G technology support मिलेगा?
इस Phone में तो Snapdragon 855 processor लगा है जो की AI technology को support करता है. लेकिन इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है की OnePlus 7 में 5G technology देखने को मिलेगा या नहीं – वनप्लस के ऑफिसियल website पर 5G technology से related,
जानकारी है जहा से यह information मिलता है की वनप्लस team 5G technology पर काम कर रही है और हो सकता है की यह हमें इसके latest phone में देखने को मिल सकता है.
दोस्तों, OnePlus 7 phone specifications के बारे में थोडा leaks ही बाहर आये है जिसमे से इसमें दिया गया Processor और Front Pop-up selfie camera सबसे खाश है. RAM की बात करे तो 10GB तक के RAM तो अभी OnePlus smartphone में उपलब्ध है. अब देखते है OnePlus 7 RAM कितना होगा? आपको इसके बारे में कोई जानकारी हो तो आप comment जरुर share करे.