लग रहा है की Xiaomi ने India में Redmi note 7 pro 48mp camera phone लांच करके सभी brands की कमर तोड़ दी है. किसी ने सोचा भी नहीं था की Xiaomi कोई ऐसा Smartphone launch कर देगा और इतने काम price rate में.
Redmi Note 7 pro specifications में केवल camera ही सही है या और भी features अच्छे है इसके बारे में हमें पूरी जानकारी इसके complete specifications और price देखने के बाद पता चलेगा की यह actual में कैसा है? और क्या यह Vivo, Oppo जैसे AI powered camera phones को टक्कर दे पायेगा सबके बारे में जानेंगे विस्तार से लेकिन उससे पहले जानते है हमारे latest smartphone.
Redmi Note 7 Pro Specifications & Price:
बहुत सारे Technology reviewer इस सबसे best camera in budget price rate category में सबसे ऊपर मानते है और ये बात इसका 48mp camera proof भी करता है. लेकिन बात ये है की phone केवल कैमरा से नहीं चलता उसमे hardware, RAM, processor सब कुछ सही होना चाहिए।
Redmi Note 7 Pro Display:
Phone में 19.5:9 aspect ratio और Full HD+ 6.3 inch screen मिलेगा जो लगभग सभी बेहतर और latest features के साथ है.
Display में दिया गया notch बहुत छोटा U-shape का होगा जिसे U notch display के नाम भी जानते है. इसके साथ फ़ोन के screen में कुछ इस तरह एक add-on features दिये गए है.
- Resolution: 2340×1080 FHD+, 409 PPI
- Contrast: 1500:1 (typ)
- NTSC: 84% (typ)
- Sunlight display
- Night display
- Reading mode
- Color temperature adjustment
- Standard mode
Redmi Note 7 Pro RAM/Storage:
हर एक phone की तरह xiaomi redmi के इस Phone में हमें 2 RAM variant देखने को मिलेगा जो 4GB और 6GB होगा और इसके साथ 64GB और 12 8GB internal storage देखने को मिलेगा और इसे 256GB तक SD Card के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है.
Redmi Note 7 Pro Processor:
Xiaomi अपने लगभग हर एक phone में Qualcomm Snapdragon processor इस्तेमाल करती है और इसमें भी यही हुआ है. लेकिन कुछ नए technology के साथ – Qualcomm Snapdragon 675 AIE Octa-core.
यह एक AI powered processor है जिसमे Adreno 612 GPU system लगा है और clock speed upto 2.0GHz दिया गया है.
Redmi Note 7 Pro Camera:
इस latest Redmi smartphone का सबसे खाश feature है camera – इसमें 48MP + 5MP AI Dual camera और 13MP portrait support front camera दिया गया है. इन दोनों कैमरा के साथ कौन से features मिलाने वाले है वो इस प्रकार है.
Rear Camera | Front Camera |
48MP + 5MP AI Dual camera | 13MP |
1.6μm large pixel (4-in-1 Super Pixel) | AI Portrait mode, background blurring |
PDAF | AI Beautify |
f/1.79 aperture lens | Face recognition |
Steady handheld night photography | Selfie timer |
AI Portrait mode, background blurring | HDR |
Single-tone flash | AI Studio lighting |
Low light enhancement | Video Feature (Rear) |
Standard HDR | 4K, 30fps |
Auto HDR | 1080p, 60fps/30fps |
Video stabilization (EIS) | 720p, 30fps |
Burst mode | 720p slow motion, 120fps |
Panorama mode | 1080p slow motion, 120fps |
Face recognition | |
AI Dynamic bokeh | |
AI Studio lighting |
Redmi Note 7 Pro Battery & Charger:
यह शायद ऐसा पहले minimum budget phone है जिसमे Quick charging दिया है गया है और साथ में 4000mAh powerful battery system. इसमें हमें Qualcomm quick charging support मिलेगा और साथ type-c port.
Redmi Note 7 Pro Price In India:
वैसे देख्नेगे तो market में इससे कही ज्यादा बेहतर Phone मौजूद है जिसमे 3 Camera भी दिए गए है लेकिन जो इस Phone को दूसरे से अलग और सबसे खाशा बनता है वो इसका price.
यह phone कुछ समय पहले ही china में लांच हुआ और अब भारत में भी लांच हो चूका है. हमें इसके दो variant देखने को मिलेंगे और उनके price कुछ इस तरह होंगे।
Redmi Note 7 Pro Review:
Xiaomi का आज से बहुत पहले से ये फंडा रहा है की Phone ऐसा market में launch करो जो की अपने price range उपलब्ध market में मौजूद सभी phones में सबसे बेहतर हो और यही वजय इसमें Indian budget mobile market में किसी को आने नहीं दिया है.
Customers को क्या चाहिए यह company को बेहतर तरीके से पता है और कब Phone को लांच करने से सबसे ज्यादा market मिलेगा इसके बारे में भी company को पता है.
- एक PUBG Game खेलने वाले customer को फ़ोन चाहिए जिसमे बेहतर screen resolution, battery, processor और RAM दिया हो.
- Video या photography करने के वाले customer को ऐसा फ़ोन चाहिए जिसमे Back और front दोनों camera बेहतर दिया हो.
इस तरह एक और भी बहुत demand customers के होते है जो की उन्हें एक smartphone में चाहिए होता है. लेकिन एक ऐसा feature भी है जिसे हर एक customer अपने budget के हिसाब से चाहता है price.
Redmi Note 7 pro में 4GB और 6GB का RAM दिया गया है, 4000mAh battery वो भी quick charger support के साथ दिया गया है, AI यानि Artificial intelligence powered processor और 48MP camera दिया है.
इतना सब feature होने के बाद भी इसका price only 13,999 रुपये है और अभी आप market इस features के साथ इतने काम price में कोई और phone नहीं पा सकते है.
Oneplus 7 Full Specifications and Price in India
दोस्तों, Redmi note 7 pro specifications, price को देखने के बाद कोई भी इस Phone को खरीदना चाहेगा इसमें ऐसा कोई भी feature नहीं है जो की इसके price को suite ना करता हो और वहा पर हमें price जायदा और feature कम लग रहा हो. अगर आपको कम से काम पैसे में अच्छे से अच्छे फीचर वाला mobile phone चाहिए तो आप इसे जरूर ख़रीदे और आपका कोई विचार है तो comment में share करना बिलकुल ना भूले .