बिना Petrol के bike कैसे चल सकता है? ये संभव नहीं है ऐसा आपके दिमाग में सवाल आ रहे होंगे। लेकिन मैं आपको बता दू अब यह संभव है और जल्दी ही Indian automobile market में एक ऐसा Bike launch होने वाला है जो की बिना petrol चलेगा और उसका price भी आज कल के petrol bike जितना ही होगा।Revolt electric bikes India शायद अपने इसके बारे में news में पढ़ा भी होगा या फिर नहीं,
TechYukti इस में आपको complete जानकारी मिली की Revolt electric bike कैसा है? इसका design, specification और Revolt electric bike price क्या होगा? इसके साथ हम इसके बारे में एक और secret जानकारी हासिल करेंगे की कैसे एक smartphone owner, automobile field में आ गया है और इसके पीछे क्या रहस्य है?
First Electric Motorcycle In India:
कहा जाता है की अगर आप America में रखते है तो आपको पास एक Car का होना बहुत आवश्यक हैं ऐसे ही अगर आप India में रखते है एक परिवार के साथ तो घर में Bike का होना बहुत आवश्यक है.
India में अभी तक कोई भी ऐसा motorcycle launch नहीं हुआ है जो की बिना petrol, electric motorcycle हो, ऐसा नहीं है की eBike नहीं है. Scooty में eBikes India में बहुत पहले से available हैं और Hero Electric Bikes तो पूरे India में famous हैं.
लेकिन अगर बात की जाए Bajaj Pulsar, Yamaha YZF-R1, tvs apache जैसे motorcycle की हो तो अभी तक किसी automobile company ने ऐसा कोई electric motorcycle launch किया हो इसलिए Revolt 1st electric bike in India होने वाला है और जैसे ही ये market में आ जायेगा इसकी ये ख़िताब मिल जायेगा.
Revolt Bike India:
न केवल revolt India की पहली motorcycle होने वाला है बल्कि यह India’s 1st AI enabled Motorcycle भी होने वाला है इसमें बहुत से Artificial intelligence features दिए होंगे जो की bike की performance, security को बढ़ाने में मदद करेंगे।
इस Bike को किसी top Indian automobile corporation ने नहीं बल्कि एक new launch company जिसका नाम है REVOLT Motor INTELLICORP ने बनाया है और इसके पहले electric bike का नाम होगा Revolt RV 400.
RV 400 देखने में जितना खूबसूरत है उतना ही बेहतर इसमें features दिए गए है.
- एक बार charge करने पर 150km तक चलेगा RV 400.
- RV 400 की Top speed करीब 85km/h होगी।
- Bike में AI features दिए गए है जिसे Android app की मदद से control किया जा सकता है और Bike से जुड़े सभी जरुरी जानकारी हासिल किये जा सकते है.
सबसे पहले ये motorcycle Delhi NCR, Pune, Bangalore, Hyderabad, Nagpur, Ahmadabad और Chennai जैसे बड़े शहरों में available होगा क्योकि कंपनी का एक मात्र manufacturing unit Revolt’s production, Manesar, Haryana में स्थित है जो की एक साल में 1 लाख 20 हज़ार motorcycle बना सकता हैं.
Revolt RV 400 Price In India:
जब भी कोई company कुछ advance features के साथ कोई नई चीज़ market में लाती है तो customers का ध्यान सबसे ज्यादा उसके price और taxes पर होता है. क्योकि अगर वह चीज़ customers के budget से बाहर तो customers को उसके features से कोई मतलब नहीं होता है. ऐसा India में पहले भी हो चूका है जब Reliance Jio Latest 4G technology के साथ market में आया और सभी को अपने price,plan से चौंका दिया.
Revolt RV 400 भी सभी को पीछे छोड़ते हुए एक नए features के साथ market में आया है. इसलिए सभी को इसके price के बारे में जानने की उत्सुकता है लेकिन मैं आपको बता दू की अभी कोई official update नहीं आया है इसके exact price के बारे में news की माने तो इसके price 1 लाख रुपये एक आस-पास होगा अगर ऐसा हुआ तो customers के लिए यह बहुत अच्छी खबर होगी।
Revolt RV 400 Booking Date:
इसको फ़िलहाल अभी आप book नहीं कर सकते है Revolt RV 400 booking date तो नहीं clear है लेकिन pre-booking 25 June 2019 से start होने वाला है और इसके लिए आप Revolt motor official website पर जानकर आप Register कर सकते है आपको pre-order के बारे में notification मिल जायेगा।
Pre-order के लिए शायद आपको 1000 रुपये pay करने पड़े और बाकी के order confirmation के बाद, pre-order के बाद bike कब मिलेगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है हो सकता है की 25 June को इसके बारे में कोई official update निकल कर बाहर आये.
Revolt Bike Owner कौन हैं ?
Rahul Sharma Revolt motor के owner हैं शायद आप इन्हे अब भूल गए हो लेकिन एक समय में यह India के top mobile brand micromax के founder हैं. अब चाइना की mobiles ने इसे market से एकदम ख़त्म कर दिया है शायद अब कोई India में micromax के smartphone buy करता हो. लेकिन अब Rahul sharma ने एक नया शुरुआत किया है automobile के field में और उन्होंने देश का पहला AI powered motorcycle launch किया है.जो की जल्दी ही देश की सडको पर दौड़ेगा।
दोस्तों, Revolt RV 400 Bike का concept तो सही है लेकिन यह किस तरह से परफॉर्म करेगा इसके बारे में जब यह market में आ आएगा उसके बाद ही पायेगा। अगर आप bike खरीदना चाहते है तो आपके लिए यह एक अच्छा option हो सकता है और इसके बारे में अगर कोई विचार आपके दिमाग में है तो कमेंट में जरूर लिखे