अगर आप Samsung, MI (Redmi), LG, Oppo, Motorola, HTC, ZTE जैसे सभी Android Phone Ke ROM Download करना चाहते है. या Android Phone Flashing के बारे में जानकारी चाहते है. तो आप सही जगह है|क्योकि आज मैं आपको एक ऐसे Website के बारे में बताने वाला हूँ, जहा से आप लगभग सभी Popular Android Phone Ke ROM Download कर सकते है.
इतना ही नहीं, ये भी पता कर सकते है. की उसका पुराना Version कौन था, Update आया की नहीं आया ROM को कैसे Install करना है. Flashing कैसे करना है.
तो चलिए देखते है..
Sabhi Popular Android Phone Ke ROM Kaha Se Download Kare?
ROM को कहा से Download करना है, इससे पहले हम ये जान लेते है. की ROM होता क्या है? या Custom ROM क्या होता है?
RAM & ROM के बारे में आप सभी शायद जानते हो,
- RAM: Random Access Memory
- ROM: Read Only Memory
चुकी Android एक Open Source Operating System है. इसलिए कोई भी इसके OS का Code Copy करके इसे अपने हिसाब से Design, Customize कर सकता है|
ऐसे में जब कोई भी Developer android के Original OS Code जो की Phone के ROM में Install होता है. उस Code को Customize करता है, तो इसे Custom ROM कहते है.
अब बात करते है, Sabhi Popular Android Phone Ke ROM Kaha Se Download Kare.
MIUI के बारे में आप सभी जानते होंगे, MI or Xiaomi or Redmi के सभी Smartphone में इसी का ROM Install होता है. जैसे की Redmi Note 3, Note 4, Redmi 3S/Prime, Mi Note, Mi Max/Prime Ect.
इसी तरह MIUI बहुत से Smartphone के लिए भी Custom ROM बनता है, जैसे की Samsung, HTC, Oppo, ZTE, Motorola, Huawei, LG & Nexus.
अगर आपके पास इनमे से कोई Smartphone है, तो आप MIUI के Official Website से आप इनके Custom ROM Download कर सकते है|और साथ में ये भी पता कर सकते है, की latest Update कौन सा आया है.
For Example- Suppose आपके पास Redmi 3S Smartphone है और आप इसके लिए Latest Miui ROM Download करना चाहते है| तो आप..
सबसे पहले MIUI Website पर जाये और Redmi 3S Smartphone पर क्लिक करे.
जैसे ही आप Redmi 3S पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने 2 Option Show करेगा.
- Stable ROM
- Developer ROM
आप Stable ROM Option से Flashing पर क्लिक करे, और वह से ROM को Download करे साथ में उसमे बताये गए Step को Follow करके ROM को Install करे.
नोट: किसी भी ROM को Install करने से पहले आप ये जरुर जान ले, की ROM का Requirement क्या है. इसको Install करने के लिए कितना Space होना चाहिए.
Conclusion:
दोस्तों, यहाँ पर बताया गया है. की Sabhi Popular Android Phone Ke ROM Kaha Se Download Kare. अगर आपके पास Xiaomi, Samsung, LG, Oppo जैसा कोई भी Android Smartphone है. तो आप इसके लिए MiUi का Custom ROM Download कर सकते है|
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो, तो आप इसे LIKE जरुर करे. और अगर आपके पास ROM से Related कोई सवाल या सुझाव हो, तो आप Comment जरुर करे.