अगर आप Sachin Tendulkar के फैन है और अगर आप Sachin Tendulkar Smartphone Use करना चाहते है. तो आप सही जगह है आज मैं Smarton द्वारा लांच किये गए Sachin Ramesh Tendulkar(SRT) Smartphone Full Specification and Price Or SRT Phone Review In Hindi के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ. यह Android Phone आज ही यानि 3 मई 2017 को लांच हुआ है इसे Exclusive Sachin Tendulkar Smartphone SRT के नाम से बनाया गया है. यह Smarton द्वारा बनाया गया अभी तक सबसे best और सबसे Budget वाला Smarthone है|
Smarton Kya Hai (क्या है)?
यह के Indian Smartphone Company जिसने अभी तक 3 Smartphone बनाये t.Book, t.Phoneऔर अभी जल्दी में SRT Phone. पहले के दोनों Smartphone बहुत महगे थे लेकिन इस बार Company ने Budget Smartphone बनाया है. Sachin Ramesh tendulkar SRT Phone के नाम से,
दुनिया के सबसे महँ Cricketer Sachin Telndulkar (God Of Cricket) Smarton के सबसे बड़े Investor और Brand Ambassador है. अभी तक Company का record देश के दुसरे Smartphone कंपनी से अच्छा रहा है और इसने एक बार फिर से अपने आप दुसरे के तुलना में बेहतर साबित करने की कोशिश किया है|
Sachin Tendulkar Smartphone Full Specification and Price:
SRT Phone या Sachin teldulkar Smartphone को आज Delhi में लांच किया गया है और आज से ही यह eCommerce Website Flipkart पर मिलता Start हो गया है. But Buy करने से पहले इसका Price, Review और Specification Check कर लेते है|
- Display: Full HD 5.5″ IPS Display जिसमे Gorilla Glass 3 का Protection मिलेगा और इसके साथ Multitouch Support
- RAM & Storage: 4GB LPDDR3 RAM और 32/64GB Storage. लेकिन इसमें SD Card Slot का Option नहीं मिलेगा यही Sachin tendulkar Smartphone में Memory Card का use नहीं कर पाएंगे.
- Processor & OS: Qualcomm Snapdragon 652 Octa Core Processor with Adreno 510 GPU और इसके साथ Android Latest Version OS Nougat 7.0 मिलेगा.
- Camera: 13MP Rear Camera with PDAF और 5MP wide angle Selfi Camera.
- Sensor: Fingerprint, Gyroscope, Compass, Proximity.
- Battery: 3000mAh Li-on Battery
अगर Sachin Tendulkar Smartphone Review और Price की बात करे तो, यह दो Price variant में उपलब्ध है.
- SRT Phone Price: 12,999INR (4GB RAM & 32GB Storage)
- SRT Phone price: 13,999 (4GB RAM & 64GB Storage)
Buy on Flipkar-> Smarton SRT Smartphone Buy Karne Ke Liye Click kare
Phone का Hardware & Software सब कुछ Best है But इसका Battery SRT Phone Specification के हिसाब से बहुत कम है और मैं अपने विचार से बताऊ तो इसका Battery backup बहुत कम होने वाला है. क्योकि इसमें Snapdragon 652 Snapdragon Processor दिया है जो की बिलकुल भी बहुत ज्यादा Battery Use करता है|
इसके साथ Sachin tendulkar Phone में 4K Video recording दिया गया है. अगर कोई Smarton SRT Phone से 4K Video Record करेगा तो फ़ोन मुश्किल से 3 से 5 घंटे का तक चल पायेगा उसके बाद Power जीरो हो जायेगा|price में Smarton इस बार बहुत सुधार किया है|
Read:
वैसे अगर Indian Smartphone Company के हिसाब से बात करे यह Micormax की तुलना में कही अच्छा है. Battery को छोड़ दे फ़ोन में बाकि सब कुछ Perfect है अगर कोई इस SRT Smartphone को Buy करना चाहता है तो वह Purchase कर सकता है. Sachin Tendulkar Smartphone Overall एक अच्छा Phone है आप को कैसे लगा आप इसके बारे में Comment में जरुर बताये|