Samsung Galaxy A14 5G Review in Hindi: स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी Samsung ने भारतीय बाज़ार में अपने दो स्मार्टफ़ोन Samsung Galaxy A14 5G और Samsung Galaxy A23 5G को लांच कर दिया है. ये दोनों फ़ोन सैमसंग का नया बजट 5G स्मार्टफ़ोन है, आज हम इस पोस्ट में आपको Samsung Galaxy A14 5G Review के बारे में बात करने वाले है और साथ ही में Samsung Galaxy A14 5G Price तथा इसकी पूरी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानेंगे.
सैमसंग ने इस साल अपना सबसे पहेला स्मार्टफ़ोन Samsung Galaxy A14 5G को भारत में लांच कर दिया है, दोस्तों आपको बतादु की Samsung की A Series सबसे ज्यादा बिकने वाली सीरीज है और A सीरीज के फ़ोन को सैमसंग ने हमेशा 25000 के उपर वाली कीमत में लांच किया है.
लेकिन इस बार आपको Samsung Galaxy A14 5G के फ़ोन बजट में देखने को मिला है जिसका बेस वैरिएंट भारत में 16,499 की कीमत में लांच हुआ है, जो बहूत ही अच्छा है.
Samsung Galaxy A14 5G Specification
Camera | Rear Camera- 50MP+2MP (Macro)+2MP (Depth) Front Camera – 13MP |
Processor | Exynos 1330 (5nm) Octacore Processor |
Screen | 6.6 inches FullHD+ PLS LCD Display |
Battery | 5000 mAh Battery |
RAM | 4GB LPDDR4X |
Storage | 128 |
Connectivity | 5G |
Charging Capacity | 15W |
Samsung Galaxy A14 5G Key Features
Samsung Galaxy A14 5G के इस बजट फ़ोन में आपको 6.6 इंच का PLS LCD Display मिलता है तथा इसमें आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. बात करे इसकी प्रोसेसर की तो इस बार Samsung Galaxy A14 5G में सैमसंग का नया Exynos 1330 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.
इस फ़ोन में आपको ट्रिपल रियल कैमरा मिलता है जिसमे मेन कैमरा 50MP+2MP (Macro)+2MP (Depth) के तीन कैमरा दिए गए है तथा इस फ़ोन के Front Camera में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 15W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है लेकिन इस फ़ोन के बॉक्स में आपको चार्जर नहीं दिया जायेगा जो एक अच्छी बात नहीं है, कुल मिलकर यह बजट में एक अच्छा फ़ोन है.
Samsung Galaxy A14 5G Design
सैमसंग गैलेक्सी A14 5G में आपको प्रीमियम डिजाईन देखने को मिलता है जो देखने में काफी अच्छा और प्रीमियम लगता है| फोन में आपको कम से कम बेजल्स वाले 6.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले है. जो देखने में काफी प्रीमियम लगता है, Samsung Galaxy A14 5G का पिछले भाग में Textured Finish के साथ Plastic Body मिलती है. जिसे पकड़ना बहूत आसान है और फ़ोन को नया जैसा रखता है। फोन के पीछे कैमरा मॉड्यूल दिया गया है.
फ़ोन के राईट हैण्ड साइड में Security के लिए Fingerprint Sensor और Volume Rocker बटन दिया है तथा इस फ़ोन के उपर में Noise Cancelling Microphone भी दिया गया है और निचे के तरफ 3.5mm का हैडफ़ोन जैक, USB Type C और Speaker Grille देखने को मिलता है। Galaxy A14 में आपको Black, Light Green, Dark Red तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
Samsung Galaxy A14 5G Display
Samsung Galaxy A14 5G में आपको Water Drop Notch वाली 6.6 इंच का Full HD+ PLS LCD Display 1080 x 2400 pixels वाली डिस्प्ले मिलती है जिन लोगो को PLS LCD डिस्प्ले के बारे में नहीं पता है उनको बतादू ये Normal LCD डिस्प्ले के मुकाबले थोड़े ज्यादे ब्राइट होता है.
इस फ़ोन आपको 90Hz वाली रिफ्रेश रेट मिलती है, इसमें कोई सक नहीं है की सैमसंग की डिस्प्ले बढ़िया होती है और इनकी डिस्प्ले के कलर थोड़े पंची और ब्राइट होता है. लेकिन इस फ़ोन में मुझे एक चीज़ अच्छी नहीं लगी वो है इस फ़ोन का बज़ेल्स, इस फ़ोन में साइड और निचे के तरफ थोड़े ज्यादे ही बेज़ेल्स है और मेरे हिसाब से इसके बेज़ेल्स को हल्का कम करना चाहिए था.
कुल मिलाकर इस फ़ोन के कीमत के अनुसार मुझे इसके डिस्प्ले का Colour और Brightness काफी अच्छा लगा और ये एक बजट स्मार्टफ़ोन होते हुए भी इसमें सैमसंग ने Widevine L1 का भी सपोर्ट मिलता है जिससे आप Netflix के कंटेंट Full Hd में देखा जा सकता है.
Samsung Galaxy A14 5G Camera
Samsung Galaxy A14 5G में आपको पीछे के तरफ ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप मिलता है जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है साथ में आपको 2MP Macro और 2MP Depth वाला कैमरा मिलता है. बात करे इस फ़ोन के आगे के कैमरा की तो इस फ़ोन में आपको 13 MP का Front Camera मिलता है.
जब मैंने इस फ़ोन के कैमरा को टेस्ट किया तो मुझे पता चला की ये फ़ोन काफी अच्छा फोटो खिंच सकता है और यह फ़ोन दिन में काफी सुंदर फोटो ले सकता है. फोटो के डिटेल्स काफी ज्यादे आ रहे थे. हलाकि ये एक बजट स्मार्टफ़ोन है. लेकिन इसमें आप Portrait Mode मे भी काफी कामाल के फोटो खीच सकते है और बात करे इसकी Front Camera की तो इस फ़ोन से आप काफी अच्छे सेल्फी भी ले सकते है.
कुल मिलकर बजट फ़ोन के बाद भी आप इससे काफी कमाल के फोटो ले सकते है और इसके कैमरा के जो Colour और Contrast थे वो काफी नेचुरल देखने को मिला.
Videography की बात करे तो आप मेन कैमरा से 1080p@30fps तक के विडियो रिकॉर्ड कर सकते है और Front Camera से भी आप 1080p@30fps तक के विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Samsung Galaxy A14 5G Processor
सैमसंग में इस बार अपने Samsung Galaxy A14 5G में Exynos 1330 (5nm) ऑक्टाकोरप्रोसेसरलगाया है जो सैमसंग का बिलकुल नया प्रोसेसर है और इस प्रोसेसर को आप Snapdragon 695 से Compare कर सकते है.
इस प्रोसेसर का AnTuTu Score 4 लाखसे ज्यादा आता है जो काफी अच्छा स्कोर है हलाकि Exynos 1330 एक नया प्रोसेसर है लेकिन यह एक Powerful प्रोसेसर और Power Efficient है जो इस कीमत के फ़ोन में देखने को कम ही मिलता है.
इस फ़ोन में जब मैंने Heavy Gaming किया तो पता ये चला की यह फ़ोन इसमें आप Pubg जैसे गेम आसानी से बिना किसी Lag या Delay के खेल सकते है.
Samsung Galaxy A14 5G तीन वैरिएंट में उपलब्ध है
- 4GB RAM + 64GB Storage
- 6GB RAM + 128GB Storage
- 8GB RAM + 128GB Storage
Samsung Galaxy A14 5G OS & UI
बात करे Samsung Galaxy A14 5G की OS & UI की तो इसमें आपको One UI Core 5 मिलता है जो Android 13 पर बेस्ड है, साथ में सैमसंग ने इस फ़ोन में 2 साल के Major Update जिसमे Android 14 और Android 15 भी मिलेग और 4 साल के Security Update भी देखने को मिलेंगे.
अगर बात करे सैमसंग के यूजर इंटरफ़ेस की तो इसमें आपको Stock Android के जैसे ज्यादा Bloatware या Pre-install App देखने को नहीं मिलता है और जब मैंने इसा फोन को उसे किया तो ये काफी Smooth चला.
कुल मिलकर सैमसंग के UI मुझे Personally बहूत अच्छे लगते है और इसको चलना काफी आसान और यूजर फ्रेंडली भी है.
Samsung Galaxy A14 5G Connectivity
इस फ़ोन में आपको जरूरत के सभी Connectivity मिलती है जो एक बजट फ़ोन में होती है.
- 5G
- WiFi
- Dual 4G VoLTE
- Bluetooth 5.2
- NFC
- USB Type C
Samsung Galaxy A14 5G Battery
Samsung Galaxy A14 5G में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है तथा इस बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको इसमें 15W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है हालाँकि इस फ़ोन में आपको चार्जर देखने को नहीं मिलेगा उसे आपको खरीदना पड़ेगा.
बात करे बैटरी बैकअप की तो अगर आप पहले सैमसंग का फ़ोन उसे किये है तो आपको पता ही होगा की इनकी बैटरी बहूत ही ज्यादे देर तक चलती है और इसे आप नार्मल यूज़ में भी आसानी से 2 दिन तक इस्तेमाल कर सकते है तथा हैवी यूज़ पर आपको 1 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा.
Samsung Galaxy A14 5G Price
सैमसंग गैलेक्सी A14 की कीमत की बात करे तो इस बार सैमसंग ने काफी कम कीमत में आपने A सीरीज के फ़ोन को भारत में लांच किया है हालाँकि ये फ़ोन एक बजट फ़ोन है. लेकिन इसकी Specs को ध्यान में रखते हुए ये फ़ोन अपने कीमत के अनुसार एक अच्छा फ़ोन बन गया है.
Samsung Galaxy A14 5G में आपको तीन वैरिएंट देखने को मिलता है जिसका बेस वैरिएंट 4GB RAM + 64GB Storage की भारत में कीमत 16,499 रुपये, 6GB RAM + 128GB Storage की कीमत 18,999 तथा 8GB RAM + 128GB Storage की कीमत 20,999 रखी गयी है.
इस फ़ोन को आप 18 January को 12:00 PM से Samsung.com से खरीद सकते है.
Samsung Galaxy A14 5G Review in Hindi
बात करे Samsung Galaxy A15 5G Review की तो यह एक Budget Friendly 5G स्मार्टफोन है जो इस कीमत में आपको कुछ नए फीचर और एक अच्छापरफॉरमेंस देता है.
इसमें एक Sleek Design और एक बड़ी बैटरी तथा एक अच्छा कैमरा भी मिलता है और इस फ़ोन के प्रोसेसर भी काफी अच्छा है जिसमे आप आसानी से अपने Day to Day के काम कर सकते है. इस फ़ोन का डिस्प्ले भी काफी अच्छा है हालाँकि इसके बज़ेल्स थोड़े ज्यादा है लेकिन कुल मिलाकर यह बजट पर 5G फोन की तलाश करने वालों के लिए एक अच्छा फ़ोन हो सकता है.
इस पोस्ट में आपने Samsung Galaxy A15 5G Review in Hindi के बारे में पूरी जानकारी तथा Samsung Galaxy A14 5G Price की जानकारी प्राप्त की आशा करता हु आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी ऐसे और भी पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग पे रोजाना आते रहे.
Samsung Galaxy A14 5G me Charger to hai hee nahe. Phone kya company me ja kar charge karenge