Samsung Galaxy M34 5G अभी इंडिया में लांच हुआ है और बहुत सारे कस्टमर्स इस नए स्मार्टफोन को ख़रीद रहे है कारण इसका अफोर्डेबल प्राइस और इसमें मिलने वाला 5G Features. लेकिन नया फ़ोन खरीदने के साथ बहुत जरुरी है की Samsung Galaxy M34 5G back cover भी ख़रीदे क्योकि यह फ़ोन सेफ रखता है और कई सालो तक Use करने बाद भी फ़ोन नया रहता है.
यहाँ पर Top 5 Samsung Galaxy M34 5G Back Cover के बारे में बताने वाले है. जो की फ़ोन सेफ रखेंगे और इनको ऑनलाइन किसी भी मार्केटप्लेस से सस्ते कीमत में खरीद सकते है. ऐसे में अगर अपने अभी Samsung Galaxy M34 5G smartphone buy किया है. तो यहाँ से Samsung Galaxy M34 5G mobile cover खरीद सकते है.
यहाँ दिए लिस्ट में सभी टॉप मोबाइल कवर के बारे में जानकारी दिया गया है. जिसमे जो भी मोबाइल कवर है उसको हाल भी स्मार्टफोन खरीदने वाले कस्टमर्स इनको खरीद रहे है. ऐसे में अगर Samsung Galaxy M34 5G smartphone buy कर रहे ही या करने की सोच रहे है. तो इसके लिए आप यहाँ बताये गए Mobile Back Cover जरूर ख़रीदे.
Top 5 Samsung Galaxy M34 5G Back Cover
एक समय ऐसा था फ़ोन लांच जाने के कई दिनों बाद लोगो को मिलता था मोबाइल बैक कवर लेकिन अब तुरंत मिल जाता है. इंडिया में यह सैमसंग का नया फ़ोन अभी लांच हुआ और ऑनलाइन इसके बैक कवर भी मिलने लगे, यहाँ पर टॉप Samsung Galaxy M34 5G Back Cover का लिस्ट दिया गया है.
No. 5. SpazyCase Samsung Galaxy M34 5G Back Cover
एक ऐसा ट्रांसपेरेंट कवर जिसमे साइड में हार्ड ब्लैक मटेरियल लगा हो, जो की फ़ोन को गिर जाने पर टूटने से बचाने के लिए और सॉलिड लुक देखने के लिए काम में आता है. यह मोबाइल कवर बनाया गया है ड्राप प्रोटेक्शन के लिए ताकि अगर फोन कही पर गिर जाता है. तो यह प्रॉब्लम ना की फ़ोन स्क्रीन क्रैक हो जाये या फिर बॉडी में कोई डैमेज हो.
Meesho पर मिलाने वाले इस मोबाइल कवर की कीमत केवल ₹218 है यह फ्री डिलीवरी के साथ ऑनलाइन उपलब्ध है. ऐसे में अगर कोई कस्टमर इसको आर्डर करता है तो उसको किसी भी तरीके से डिलीवरी चार्ज देने की जरुरत भी नहीं है और हज़ारो रुपये के फ़ोन को प्रोटेक्शन देने के लिए 200 रुपये का कवर लगाना कोई बड़ी बात नहीं है.
नाम | SpazyCase® Samsung Galaxy M34 5G बैक कवर |
---|---|
रंग | गुलाबी |
संगत मॉडल | अन्य |
सामग्री | पॉलीकार्बनेट |
नेट मात्रा (N) | 1 |
थीम | पारदर्शी डिजाइन |
No. 4. DOTCASE Back Cover for Samsung Galaxy M34 5G
बहुत सारे लोग ट्रांसपेरेंट, सॉफ्ट कवर के शौक़ीन होते है. ऐसे में डॉट केस जो की इस तरह के मोबाइल कवर बनाने के लिए बहुत फेमस है. उसने एक नया प्रकार के मटेरियल के साथ सॉफ्ट, ट्रांसपेरेंट कवर लांच किया है. जो की इंडिया के सबसे बड़े शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल है. इसका ओरिजिनल प्राइस ₹799 है लेकिन 68% डिस्काउंट के साथ यह अभी केवल ₹249 रुपये में मिल जायेगा.
बिक्री पैकेज | 1 बैक कवर |
---|---|
मॉडल नंबर | mn-zxma-6-004 |
के लिए डिज़ाइन किया गया | Samsung Galaxy M34 |
ब्रांड कलर | पारदर्शी |
No. 3. ASVALBUY Back Cover for SAMSUNG Galaxy M34 5G
एक सॉलिड हार्ड मोबाइल कवर की तलाश में है. तो आपके नए फ़ोन के लिए SAMSUNG Galaxy M34 5G Back Cover खरीदने का विचार कर रहे है. तो ये वाला आपके लिए सही होगा क्योकि इसका मटेरियल हार्ड होता है और यह मोबाइल को प्रोटेक्ट करता है ताकि किसी तरह स्क्रैच ना आ जाये या फ़ोन गिरने पर टूट ना जाये.
इस कवर का ओरिजिनल प्राइस ₹999 है लेकिन अभी कस्टमर के लिए ₹211 में मिल रहा है. फ्लिपकार्ट पर कोई भी कस्टमर अगर सर्च करेगा Back Cover for SAMSUNG Galaxy M34 5G तो उसको ये मिल जायेगा.
बिक्री पैकेज | 1 बैक कवर |
---|---|
मॉडल नंबर | BOOM1794 |
के लिए डिज़ाइन किया गया | SAMSUNG Galaxy M34 5G |
ब्रांड कलर | पारदर्शी |
No. 2. RAHISHI Flip Cover for Samsung Galaxy M34 5G Back Cover
यह एक फ्लिप कवर है जिसका इस्तेमाल लड़किया ज्यादा करती है. इस कवर को बनाया गया है लड़कियों के लिए ताकि वह फ़ोन के साथ वॉलेट भी मिल जाये क्रेडिट और डेबिट कार्ड इसके साथ कॅश को फ़ोन में रख सके.
यह हाई क्वालिटी मटेरियल से बना है और इसमें लेदर से बना जिसमे कार्ड स्लॉट और शीशा भी मिलता है. तो ऐसे में ये कह सकते हो की यह एक परफेक्ट मोबाइल कवर है लड़कियो के लिए,
सामग्री | उच्च गुणवत्ता की सामग्री, संश्लेषणिक चमड़े के साथ अत्यधिक गुणवत्ता, 2 कार्ड स्लॉट और 1 साइड पॉकेट्स |
---|---|
पहुँच | माइक्रोफ़ोन, स्पीकर, कैमरा और मैग्नेटिक बंद फ्लैप के साथ सभी बटनों की पूर्ण पहुँच |
स्थापना | TPU मुलायम इनर केस। स्थापना और हटाने में आसान |
वीडियो स्टैंड व्यू | वीडियो स्टैंड व्यू सुविधा है, जिससे किसी भी वीडियो को देखना बहुत आसान होता है। |
आदर्श उपहारी उत्पाद | ये उच्च गुणवत्ता वाले प्रीमियम चमड़े केस आपके प्रियजनों के लिए उपहार के रूप में उपयुक्त होते हैं। |
No. 1. Aarnov Flip Mobile Cover
अगर pure लेथर का मोबाइल कवर की तलाश में है तो यह कवर आपके लिए परफेक्ट है. नया लेटेस्ट स्मार्टफोन ले रहे है तो साथ में एक ऐसा कवर भी होना चाहिए ताकि फ़ोन सेफ्टी के साथ लुक भी मिल सके. ऐसे में लेदर से अच्छा क्या हो सकता है प्रीमियम लुक और सेफ्टी मिलता है. यह कवर आपको Shopsy.com पर मिल जायेगा जिसका कीमत केवल 187 रुपये है.
ये रहे टॉप 5 Samsung Galaxy M34 5G Back Cover जो की इस नए स्मार्टफोन के लिए बेस्ट है. 200 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले ये मोबाइल कवर जिनको ऑनलाइन खरीद सकते है. ऐसे ही और टेक और गैजेट से जुड़े जानकारी के लिए TechYukti का पुश नोटिफिकेशन इनेबल करे और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करे.