Samsung Galaxy S8 & S8+ Smartphone Review And Features in Hindi
Samsung Galaxy S8 Aur Samsung Galaxy S8+ Launch हो गया है. आज मैं आपको Samsung के इस Phone के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ. ऐसे में अगर आप इस Smartphone में Interested है, तो इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े.
जैसा की आप सभी को पता होगा Samsung Galaxy Note 7 Blast होने के बाद, लोगो का Samsung के प्रति लगाव थोडा कम हुआ है|
But इस बारे samsung ऐसा कोई गलती नहीं करने वाला है. क्योकि अभी तक के Report & News के अनुसार, Samsung Galaxy S8 & Samsung Galaxy S8+ दोनों ही Perfect Smartphone है|
दक्षिण कोरिया के Famous Electronics Company Samsung ने 29 मार्च 2017 को इन दोनों Smartphone को लांच किया है | Samsung Galaxy S8 & Galaxy S8+ Smartphone को एक साथ Globle लेवल पर लांच किया गया है.
जिसका Pre-Registration Start हो गया है, यह दोनो Smartphone अप्रैल 2017 में company द्वारा Market में उपलब्ध कराये जायेंगे| आप Sumsung के Official Website पर जाकर Registration कर सकते है|
अगर बात करे Samsung Galaxy S8 & Galaxy S8+ के Specification की, तो इन दोनों Smartphone में कुछ इस प्रकार के Features मिलेंगे|
Samsung Galaxy S8 & Galaxy S8+ Full Specification & Review in Hindi:
#1-Display:
Galaxy S8 में 5.8″ & Galaxy S8+ में 6.2″ का QuadHD (1440*2960) Super AMOLED Display मिलेगा. जिसे Samsung ने Infinity का नाम दिया है|
#2- Processor & OS:
दोनों ही Smartphone में 1.9GHz Octa Core Processor मिलेगा, जो Snapdragon या MediaTek का नहीं है. यह Processor खुद samsung ने बनाया है, और इसका नाम है Samsung Exynos 8895. इसके साथ Samsung Galaxy S8 & Galaxy S8+ Smartphone में Android 7.0 यानि Nougat OS मिलेगा|
#3-Body & Design:
Full metal anluminum Frame मिलेगा, जिसके Front & Back पर Gorilla Glass 5 का Protection रहेगा| इसके साथ Samsung Galaxy S8 & Galaxy S8+ Smartphones में Water & Dust Resistance Feature भी मिलेगा|
अगर Design की बात करे, तो अभी तक सभी Smartphone से सबसे Unique Design है. Samsung के इन दोनों phones का. इन दोनों phones में आपको दोनों side curved Display देखने को मिलेगा |
#4-Camera:
Dual pixel Phase Detection autofocus, Multi shot image Stocking के साथ 12MP का Back/Rear Camera मिलेगा| Front Camera 8MP रहेगा, जिसमे Rear Camera के अथ Features रहेंगे|
#5-RAM & Storage:
दोनों Smartphone में 4GB RAM के साथ 64GB का Internal Storage मिलेगा. जिसे आप SD Card के द्वारा 256GB तक बढ़ा सकते है. इसके साथ Samsung ने एक नए तरीके का Card Slot बनाया है UFS Card Slot. जिसमे बताया जा रहा है, कुछ Special तरीके के SD Card Support करेंगे. जो High Speed Data Transfer करने में सक्षम होंगे|
#6-Battery:
Samsung के किसी भी Smartphone के battery का नाम सुनते ही, Samsung Galaxy Note 7 की battery याद आ जाता है.
लेकिन बार ऐसा कुछ नहीं है Samsung Galaxy S8 & Galaxy S8+ दोनों Phones में 3000 और 3500mAh मिलेगा| इसके साथ यह दोनों Smartphone में Fast Charging और Wireless Charging का Support मिलता है.
Samsung Galaxy S8 & Galaxy S8+ के कॉमन Specification के बाद इसमें और भी बहुत से ऐसे Features है. जो इन दोनों Smartphone Perfect फ़ोन बनाते है, जैसे की..
4G VoLTE, Fingerprint Sensor, Light Sensor, Proximity, Gyro, Wifi, NFC, Bluetooth.
इन दोनों Smartphone के Price और India के Launching के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिला है. Samsung ने launching में तो कहा है, की वो दोनों फ़ोन को ग्लोबली लांच कर रहा है|
लेकिन ये नहीं बताया है, की किस-किस देश में पहले लांच करेगा, वैसे की जब भी कोई नया Smartphone आता है. तो वह India में सबसे बाद में ही लांच होता है|
Latest Post-> Top 5 Best Android smartphone Under 10000 2017
Conclusion:
दोस्तों, Samsung के दोनों Phones Samsung Galaxy S8 & Galaxy S8+ Specification & Design के हिसाब से Best Phone है. अगर आप Samsung के Phone में लगाव रखते है, तो दोनों में से कोई एक फ़ोन आपके लिए Perfect Smartphone हो सकता है|
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो, तो आप इसे Share & Like जरुर करे. अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो Comment करना ना भूले.