Start Online Product Selling Business
दोस्तों सबसे पहले हम ये जानेंगे कि eCommerce kya hota hai(ई-कॉमर्स होता क्या है)? और इस पर Selling क्यों की जाती है और कैसे की जाती है (How to Sell Product On eCommerce)। ई-कॉमर्स का मतलब इलेक्ट्रॉनिक कारोबार या कम्प्यूटर द्वारा इन्टरनेट के माध्यम से किया जाने वाले ऑनलाइन बिजनेस को ई-कॉमर्स कहा जाता है। तो आज हम आपको बता दे कि आजकल के वैब के जमाने में ई-कॉमर्स बेहद ही काम की चीज है, जो हमारी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जरूरतों को पूरा करता है। वक्त की कमी रखने वाले यानि की बिजी व्यक्ति जो ऑनलाइन खरीददारी करते है उनके लिए ई-कॉमर्स बेहद ही काम की चीज है। साथ ही साथ में बिजनेसमैन (Businessman) यानि की व्यापारियों के लिए भी ई-कॉमर्स ने कई सारे नए रास्ते खोल दिए है। कैसा भी, किसी भी प्रकार का बिज़नस ( Type of Business),और कोई भी व्यक्ति इ-कॉमर्स पर Business कर पैसे कमा सकता है (Make money online with eCommerce)।
ई-कॉमर्स पर सैलिंग कैसे शुरू की जाती है(How to Sell Product On eCommerce)?
लेकिन अब सवाल ये उठता है कि आखिरकार ई-कॉमर्स पर सैलिंग कैसे शुरू की जाती है(How to Sell Product On eCommerce)। तो उसके लिए हम आपके लिए बेहद ही दिलचस्प आईडिया (Interesting Idea) लाए है। India में इस वक़्त हज़ारो Ecommerce Website काम कर रही हे जो कपड़ो से लेके Electronics तक कई चीज़ो का Business कर रही हे| पर इन में से बहोत ही गिनी चुनी Top Ecommerce Websites है जो सबसे ज्यादा popular है और Maximum Indians द्वारा use की जाती है
In-direct Selling Stuff-
आप किसी चीज का या किसी भी Product/service का ऑफलाइन व्यापार करते है तो उसका ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिजनेस करने के लिए उसे ऑनलाइन बेचेंगे। या आप किसी भी Products को खरीदकर ऑनलाइन सेल कर सकते है। ऑनलाइन सेल करने के लिए या तो आपके पास Personal ई-कॉमर्स वेबसाइट या Seller साइट पर अकाउंट होना बेहद जरूरी है।
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कोई भी व्यक्ति अपना Product लेकर Seller अंकाउट के जरिए Listed करता है यानि कि उस वेबसाइट पर अपना कोई भी Product पब्लिश कर सकता है। अगर कोई व्यक्ति उस Product को खरीदना चाहता है, वो उस Product को उस वेबसाइट पर खरीदेगा।
वो Product E-commerce कंपनी का तो होता नही है, तो वह कंपनी उस Seller को Product के डिमांड का ऑर्डर देती है। उसके बाद उस ई-कॉर्मस कंपनी का कुरियर डिपार्टमेंट का व्यक्ति उस प्रॉडक्ट को सैलर से लेकर खरीदने वाले को डिलीवर करता है।
खरीदने वाला व्यक्ति कंपनी को पैसे Net Banking द्वारा या फिर Cash on Delivery मतलब डिलीवरी होने के बाद देती हे| फिर उसके बाद ई-कॉमर्स कंपनी सैलर को पैसे Pay करती है।
Direct Selling Stuff-
जिस व्यक्ति के पास अपना खुद का Product होता है, वो खुद भी अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर direct selling stuff कर सकता है। लेकिन ये प्रोसेस काफी बड़ा होता है। और शुरूआत में इसमें इन्वेस्टमेंट भी करनी होती है. और इस बिजनेस को अच्छा काम करने के लिए काफी time भी लग सकता है।
इसमें Success की गारन्टी नही है। तो डायरेक्ट सैलिंग स्टफ में आपको काफी अनुभव, धन और धर्य की आवश्यकता होती है। तो इस हिसाब से नये ई-कॉमर्स Seller को डायरेक्ट Selling Stuff करने से बचना चाहिए।
रजिस्टर्ड ई-कॉर्मस वेबसाइट के जरिए Selling करना-
जैसे की हमने पहले भी जिक्र किया है – In-direct Selling Stuff में आप रजिस्टर्ड ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए कोई भी प्रॉडक्ट सैल कर सकते है। तो आपको बताते है कि कैसे हम Indirect Selling कर सकते है। सबसे पहले हमें किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सैलर अकाउंट Create करना होगा।
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर Seller अकाउंट कैसे बनाए-
किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट में अपना Seller अंकाउट बनाने के लिए आप सबसे पहले वेबसाइट के Seller पैनल जाए, उसके बाद में आप Seller अकाउंट का फॉर्म भरे। यह फॉर्म अपनी पर्सनल डिटेल्स, डॉक्यूमेंट जैसे ( vat id, Bank Account number, pen card) के साथ भरना होगा। इसके बाद आपका वेबसाइट पर एक्सेस Approve हो जाएगा, जिसके द्वारा आप Product list कर सकते है।
Product को लिस्ट करना-
जब ई-क़ॉर्मस वेबसाइट में आपका Seller अकाउंट रजिस्टर्ड हो जाए तो आप अपने Product की Clear फोटो और उस Product के features, प्राइस को ‘List Product’ के जरिए अपलोड़ कर सकते है। प्रॉडक्ट लिस्ट होने के बाद वह, ई-कॉमर्स वेबसाइट की Product कैटालॉग में दिखाई देने लग जाता है। यदि इस दौरान Product लिस्ट करने में कोई दिक्क्त या परेशानी आती है तो Seller Support की मदद ले सकते है।
ऑर्डर प्रोसेस करना-
जब भी कोई खरीदनेवाला व्यक्ति ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए आपके प्रॉडक्ट को खरीदेगा, तो वेबसाइट कंपनी आपको उस Product को ऑर्डर करेगी। उसके बाद आप अपने Product की पैंकिग करके उसके बिल और papers को उसके साथ Attach करके कंपनी के कुरियर Boy को सौंप दे, उसके बाद में उस कूरियर को सही पते पर पहुंचाना कंपनी का काम होता है। जब उस Product की Successful डिलीवरी हो जाती है, तो कंपनी 15 दिनों में आपकों Payment कर देती है।
- ई-कॉमर्स वेबसाइट पर Selling की शुरूआत अच्छी करने के लिए आपको कई Basic चीज़ो का ध्यान रखना होगा, जिससे आने वाले समय में Selling ज्यादा से ज्यादा हो सके ।
- अगर आप ई-कॉर्मस वेबसाइट में Indirect Selling Stuff कर रहे है तो आपके पास बेहद ही अच्छा Product होना चाहिए, जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी हो। क्योंकि मार्केट में जितनी ई-कॉमर्स वेबसाइट है उससे कई गुना वहां बिजनेस करने के लिए Seller बैठे है। इस लिए Competition को देखते हुए अपने Products की ग्राहक को विश्वसनियता दिखानी होगी।
- उस Products की क्वालिटी के साथ- साथ उसकी फोटो भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर काफी सुन्दर और आकर्षक दिखने वाली – Full HD में होनी चाहिए, ताकि लोगों को आपके Products दिखते ही मन भा जाए।
- किसी भी Products का रिव्यू या उसका कंटेट अच्छा लिखा होना चाहिए, ऐसा जो उसकी क्वालिटी और यूज को दिखाए, ताकि लोग उसे देखते ही आपसे उस Products के बारे में सवाल- जवाब करे।
- सबसे ज्यादा ध्यान ग्राहक पर यानि की खरीददार की डिमांड और Price पर Focus करे।आप अपने Products के मार्जिन को कम रखे । ताकि customers देखते ही आपके Products और उसके रेट से आर्कषित हो जाए, साथ ही वो ग्राहक उस Products को खरीदने में भी समर्थ होगा।
दोस्तों, यह पोस्ट सोनिया जी ने लिखा है और इस पोस्ट में बताया गया है की How to Sell Product On eCommerce(ई-कॉमर्स पर सैलिंग कैसे शुरू करते है)? अगर आप Online पैसा कमाना चाहते है तो यह एक Best तरीका है जिसके द्वारा आप घर बैठे लाखो रुपये कमा सकते है. बहुत से ऐसे लोग है जो Flipkart, Amazon, ebay जैसे eCommerce डेली Product Sell करते है और उनसे पैसा कमाते है. आप TechYukti Facebook से जुड़े यहाँ से आपको सभी latest Tech के बारे में जानकारी मिल जायेगा.