ये एक सवाल आज के युवाओं के लिए सबसे चुनौती भरा सवाल बन चुका है, जहा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्यूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार COVID-19 प्लेग ने अब तक लगभग 215 देशों और क्षेत्रों को प्रभावित किया है और लगभग 3 मिलियन लोग वैश्विक रूप से संक्रमित हैं। वहा भारत देश भी इस कोविड १९ जैसी भीषण महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में जहा एक और विश्व और भारत देश इस महामारी से बचने और उभरते की कोशिश कर रहा है, तो वही दूसरी ओर इस देश की युवा पढ़ी जो कई सालों से सरकारी नौकरीओ के लिए दिन रात प्रयास कर रही हैं , वही उनके भबिष्य पर भी ये महामारी कही हावी ना हो जाये ये सवाल उसके दिलो में आना स्वाभाविक और लाज़मी भी है.
जैसा की आप सब जानते है इस महामारी के दौर में जहा पुरे विश्व के ज़्यादा तर विकसित देश अपनी अर्थव्यवस्था के निचले स्तर पर आने की कगार पर हैं और अमेरिका, ब्रिटेन या जापान जैसे विकसित देशों में सरकारी और गैर सरकारी लोग व्यापारिक मंदी की मार झेल रहे हैं। वहा अपना भारत जैसा विकासशील देश इस मार से अछूता नहीं है. और इस व्यापारिक मंदी का सीधा सीधा प्रभाव भारत की जी. डी . पी पर पड़ रहा हैं।
जिसके फल स्वरूप , भारत भी अपने इस समय के बजट में कटौतियां करने की लिए मजबूर हैं। और इसका असर सीधा तौर से भारत में होने वाली सरकारी भर्तीओ की संख्याओं और उनके वेतन पर भी पड़ेगा.
क्या सच में नहीं मिलेगा सरकारी नौकरी?
जैसा की आपने अभी मीडिया, अख़बार के माध्यम से ज्ञात किया होगा कि केंद्र और राज्य सरकारों के प्रोजेक्ट्स में तथा उनके बजट में भी कमी आना निश्चित है.
जहा एक ओर इस महामारी से आने के पहले केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा कई क्षेत्रों और विभागों जैसे रेलवे, डिफ़ेंस ,आर्मी , मेडिकल , बैंक / बीमा क्षेत्र, शिक्षक , आशा कारकार्यता , सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) तथा अन्य में सरकारी नौकरीओ के लिए आवेदन करवाए व आवेदन करवाने जा रही थीं, अब उन सब भर्तीओ की प्रक्रिया को सुचारु रूप समय व उसी निर्धारित छत्र से पूरा होने पर भी संशय होता जा रहा हैं.
अगर हम रक्षा, चिकित्सा, आपात-काल सेवाओं को हटा कर बात करे तो भारत सरकार व राज्य सरकारें बचे अन्य सेवाओं के ख़र्च होने वाले सालाना बजट में भरी कटौतियां करने जा रही हैं। अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत करने के लिए आज सरकार को कई अहम और मज़बूरन कई फैसले लेने पड़ रहे है। जिस के कारण इन क्षेत्रों में भी कही न कही किसी न किस प्रकार की कटौतियां संभव है।
जहा पूरा देश के सरकारी, ग़ैर सरकारी,Businessman, किसान व्यापारिक मंदी के इतने करीब आ चुके है वही , इस समस्याओं से सरकारी नौकरीओ की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कुछ कठिनाईओ का सामना व कई लाभो से वंचित रहना पड़ सकता हैं , जैसे की आने वाले भर्तीओ की डेट को ले कर , भर्तीओ की संख्याएँ , साथ ही साथ उनके वेतन को ले कर.
इन बातों का रखें ख्याल –
जहा एक तरफ हम इन न दिखने वाली समस्याओ का सामना कर रहे है तो वही हमे दूसरी समस्या का भी ध्यान देना होगा.
फ्रॉड कॉल व फ्रॉड कॉल लेटर से सावधान – कई बार देखा गया है जब समाज कभी इन जैसी समस्या से लड़ रहा होता है तो कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा कर उम्मीदवारों को बेहला फुसला कर उनसे गलत तरीकों से नौकरी दिलाने का लोभ दे कर उन्हें फ्रॉड कॉल व फ्रॉड कॉल लेटर के माध्यम से उनको आर्थिक, मानसिक, शारीरिक रूप से छाती पहुंचते है। भारत सरकार के निर्देशानुसार, हर सरकारी विभाग को अपने होने वाली भर्तीओ संपूर्ण जानकारी अपने संबंधित वेबसाइट और लोकल व राष्ट्रीय अख़बारों में प्रसारित करना अनिवार्य है। इस लिए समय समय पर संबंधित वेबसाइट पर जा कर अपने को अपडेटेड रखिये और किसी भी कॉल , SMS या फ्रॉड कॉल लेटर से बच कर रहे.
आत्मविश्वास में नकारात्मकता- जैसा कि हम जानते है भारत में किस भी उम्मीदवार को सामान्य स्थितियों में सरकारी नौकरी पाने के लिए किन चुनौतिओं का सामना करना पड़ता है , अब जब की इन जैसे विषम परिस्थितियों में हमे अपने आत्मविश्वास को महत्वाकांक्षी, निडर , सचेत और पॉजिटिव रहने की जरूरत है. ताकि जैसे ही संबंधित क्षेत्रों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा सुचारु रूप से आरंभ हो , तो उस अवसर को प्राप्त कर आप उस परीक्षा में सफ़ल हो.
परिस्थितिओ से बनाये सुनेहरा मौका – जब की आज हम ऐसी परिस्थिति में फसे हुए है , फिर भी हम इसे एक सुनहरे मौके के तौर पर ले सकते है , इस lockdown के दौरान जो हम सब को ये एक्स्ट्रा समय मिला है उस को हम utilize कर अपनी आगामी तैयारी को और अच्छे से complete कर है। आज के युग में लगभग हर सरकारी परीक्षाओ के mock test series ऑनलाइन उपलब्ध है , इस lockdown हुए कई सरकारी व ग़ैर सरकारी संस्थाओ ने mock test series को फ्री में भी उपलब्ध करवा रही है जिन्हे आप अपनी आवश्यकया, योग्यता, पाठ्यक्रम के आधार पर सब्सक्रिप्शन कर उनमे अपने आगामी परीक्षाओ की तैयारी सुचारु रूप से कर सकते हो। तथा साथ ही साथ वो आपका रिजल्ट भी आपको प्रदर्शित करते है , जिस से आप अपनी तैयारी लेवल चेक करने के साथ साथ उसी प्रकार से व्यवस्थित रूप से पड़ सकते हो.
Top 5 Serviceable Websites (Indian Government)
आज हम कुछ “Serviceable Indian Government Websites” या Useful Indian Government Websites के बारे में बात करेंगे जो हमारे कुछ काम को आसान बना सकते है. अभी तक केवल government of India Aadhaar card वेबसाइट को सबसे Useful मानते है क्योकि सबसे ज्यादा हम इसी Website का use करते है. लेकिन ऐसे और भी बहुत सी list of Indian government websites है जो हमारे लिए उपयोगी है और हमें उनके बारे में जानकारी होना चाहिए.
वैसे तो जितने भी Central government या State government की websites है सभी important है. लेकिन सभी के लिए सभी वेबसाइट के बारे में जानकारी रखना जरुरी नहीं है और ही किसी के पास इनता time है. हा, पर हमें उन websites के बारे में जानकारी जरुर रखना चाहिए जो हमारे Personal & professional काम के लिए Useful हो सकते है. मैंने यहाँ ऐसे ही कुछ Website के बारे में बताया है जो मेरे हिसाब से “Serviceable Indian Government Websites” है.
List of Serviceable Indian Government Websites:
हम सभी Aadhaar Card e-government Website के बारे केवल इसी लिए जानते है. क्योकि आज के समय में आधार कार्ड के बिना कोई काम नहीं हो सकता है. लेकिन कभी-कभी हमारे सामने ऐसे परस्थिति आ जाते है की हमें Indian government Services के बारे में ज्यादा जानकारी जाहिए होता है लेकिन हमें उसके बारे में पता नहीं होता है. मैंने यहाँ पर जिन websites के बारे में बताया है उसे शायद ही बहुत कम लोगो ने कभी ओपन किया हो.
https://data.gov.in/
यह एक Digital India initiative है जिसको भारत सरकार ने Open government Data Platform(OGD) के नाम से शुरू किया है. इस Website से हम Indian ministry/departments के बारे में एक जगह से National budget, renewable/non-renewable energy resources, event time tables, National statistics, Agriculture, Health Performance etc. सभी जानकारी हासिल कर सकते है.
http://www.passportindia.gov.in/
यह Online passport portal है, अगर हमें New Passport के लिए जानकारी चाहिए या passport Status track करना चाहते है. तो ये हमारे लिए बहुत उपयोगी website हो सकता है. इस Website से हमें वो सभी जानकारी मिल जायेगा जिसके लिए हम passport office जाते है और 2000 से 4000 रुपये खर्च करते है.
इसके साथ जब भी New Passport के लिए Apply करते है तो हमें Passport office से Appointment के लिए बहुत चक्कर लगाने पड़ते है. ऐसे में अगर Passport Sava Website के बारे में पता हो तो हम घर बैठे पता कर सकते है. की हमारे नजदीकी Passport office में किस-किस Date में Appointment मिल सकता है.
https://www.india.gov.in/
इस वेबसाइट के बारे में बहुत से लोगो को पता होगा क्योकि यह National Portal of India है और यहाँ से हमें A-to-Z सभी Indian government Entities के बारे में जानकारी मिलता है. जैसे की..
- Agriculture
- Commerce
- Defence
- Environment & Forest
- Governance & Administration
- Housing
- Industries
- Information & Broadcasting
- Law & Justice
- Social Development
- Travel & Tourism
- Art & Culture
- Education
- Science & Technology
- Labour & Employment
और भी ऐसे जितने भी departments है सभी के बारे में यहाँ से जानकारी मिल जायेगा. ये समय लीजिये की देश के सभी Government Departments & उसके Services के बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगा.
http://results.gov.in/
यह Website अभी Under Construction है लेकिन अभी भी इस Website कुछ Useful information मौजूद है. इस Website की मदद से हम एक जगह पर सभी Government entrance exam और Academic exams के result के बारे में एक जगह जानकारी हासिल कर सकते है. जैसे की CBSC Exams, Karnataka Exams etc.
https://scholarships.gov.in/
हम सभी ने अभी अपने समाज कल्याण Scholarship फॉर्म भरा होगा और वह से Scholarship हासिल किया होगा. लेकिन https://scholarships.gov.in/ एक ऐसा वेबसाइट है, जहा से Indian government के द्वारा चलाये जा रहे सभी Scholarships के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. इसके साथ कोई भी Student check कर सकता है वह कौन से Scholarship के लिए Eligible है और उसके guideline क्या-क्या है. इसके ये भी जानकारी हासिल किया जा सकता है की भारत सरकार कितने तरह एक Scholarship Program चलाती है.
http://goidirectory.gov.in/
यह सभी Serviceable Indian Government Websites का Sitemap है. यहाँ से हमें सभी Central और State Governments Websites के बारे में जानकारी मिलता है और उसका URL मिलता है. जहा से हम उस Website तक पहुच सकते है और अपने काम को आसान बना सकते है. जैसे की..
- President of India Website
- All Central ministry Websites
- PMO Websites
- Supreme Court Website
- High Court Websites
- Lok Sabha Website
- Rajya Sabha Website
हम Serviceable Indian Government Websites का Use किस तरह से कर सकते है?
एक Indian Citizen होने की वजह से ये सभी Websites हमारे लिए Personally useful तो है ही इसके साथ Educational और Professional लेवल पर भी ये सभी Serviceable Indian Government Websites Useful है. अगर हमे किसी State या Central Department के बारे में कोई जानकारी चाहिए तो हम goidirectory Website से उस Particular Department के Website तक पहुच सकते है और जानकारी हासिल कर सकते है.
अगर हमें देश में हो रहे किसी भी Government Plan या Services के बारे में जानकारी चाहिए. जैसे की Educational, Employment, Law या किसी भी Indian government department के बारे में updates चाहिए तो हम National Portal of India उसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.
अगर हम किसी भी Government Sector job के प्रिपरेशन करते है तो हमें इस Website सभी जानकारी मिल सकता है. जो हमारे Government job entrance के लिए helpful हो सकता है और Job पाने में मदद कर सकता है.
दोस्तों, मैं सभी Serviceable Indian Government Websites के बारे में जानकारी तो नहीं रख पता हूँ लेकिन जो मेरे लिए जरुरी Websites है उसके बारे में जानकारी जरुर रखता हूँ. इससे मुझे बहुत मदद मिलता अपने काम को सही तरीके से करने में और मेरे कुछ पैसे भी बच जाते है. आप भी सभी जरुरी Websites को जरुर देखे और जरुर help मिलेगा. अगर आपको भी ऐसे ही किसी Useful Website के बारे में जानकारी है तो comment जरुर करे.