How to share accounts without password? अगर आप अपना Facebook account, Google account, Netflix account जैसे सभी Online Web Applications Account एक Computer से दुसरे Computer पर बिना Account Password बताये Share करना चाहते है. तो आप बिलकुल सही जगह है, आज मैं आपको एक ऐसे Internet Tricks के बारे में बताऊंगा. जिससे आप बिना पासवर्ड बताये अकाउंट शेयर(Share Accounts Without Password) कर सकते है.
without password account sharing का मतलब, आप समझ लीजिये जैसे TeamViewer Remote Software के help से Computer Screen Share किया जाता है. ठीक ऐसे ही आप कोई भी Social Media या Informational या Entertainment Account एक Computer से दुसरे Computer पर share कर सकते है वो भी दुसरे computer पर बिना लॉग इन किये. तो चलिए इस Trick के बारे में थोडा विस्तार से जानते है…
How to Share Accounts Without Password?
बिना Personal Information दिए कोई भी online account share करने के लिए ShareAccount Chrome Web Extension की जरुरत होती है और ShareAccount के अपने कुछ Requirements है. जिन्हें पूरा करने के बाद ही आप account share कर सकते है.
- पहले Computer(Sender) और दुसरे Computer(Receiver) दोनों के Computer में Chrome Browser Install होना चहिये.
- दोनों Computer में ShareAccount Extension download होना चाहिए.
- दोनों Computer में Working Internet Service होना चाहिए?
ShareAccount के ये तीनो Requirement complete होने के बाद, आप अपना कोई भी account Gmail, Hotstar Premium, Netflix Premium, Facebook, बिना Password दिए (share accounts without password) अपने Friends, Family के साथ Share कर सकते है.
- एक एंड्राइड को दुसरे एंड्राइड फ़ोन रिमोट एक्सेस कैसे करे?
- HDMI Cable के द्वारा phone और TV को कैसे Connect करे?
Step to Share Accounts without Password:
अगर Sender और Receiver दोनों के computer में ShareAccount Install हो गया है. तो बस कुछ Basic से Steps है, जिन्हें Use करना है…
- सबसे पहले जो भी Account Share करना है, उस account में लॉग इन करे. जैसे की Facebook या Netflix etc.
- Suppose आप facebook account share करना चाहते है. तो Facebook Account में लॉग इन करे और ShareAccount Extension पर click करे और दुसरे Computer(Receiver) ShareAccount Code के लिए कहे.
- अब दुसरे Computer(Receiver) में ShareAccount Extension open करना है और Receiver Account में जाकर Code Copy करके पहले Computer(Sender) पर Send कर देना है.
- Receiver Code को पहले Computer(Sender) के ShareAccount Extension में Share Account नाम के option में Paste करना है और साथ में Session Time set करना है (exp- 1 hour) और Share पर click कर देना है.
- जैसे आप पहले computer(Sender) में Share पर click करेंगे, एक Code generates होगा. उसे copy करना है और दुसरे Computer(Receiver) पर Send कर देना है.
अब दुसरे Computer(Receiver) में उस Code को ShareAccount Extension में Receive Account Option में Share Result की जगह Paste करना है. बस उसके बाद आपका Session Start हो जायेगा यानि आपका account बिना password के दुसरे computer पर शेयर(share accounts without password) हो जायेगा.
दोस्तों, बिना Password Account Sharing के बहुत फायदे है. इससे आपका Account Safe भी रहेगा और आपको बार-बार Password Change नहीं करना पड़ेगा. इसके साथ Gmail Account को बिना Password बताये Multiple Users के साथ Share कर सकते है या फिर कोई भी Entertainment, Social Networking Account Share करना चाहते है तो Share Accounts Without Password Tricks से बहुत आसानी से Share कर सकते है. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो Comment जरुर करे.