ROI Based Part-time Side Business For You
नमस्कार दोस्तों, अगर हमें Side business से पैसा कमाना है? तो उसके लिए हमारे पास सबसे सही समय तब होता है ऐसे part time business start करने के लिए जब या तो Student होते है या हमारे पास कोई Job होता है. क्योकि इस समय हमारे पास backup होता है और आसानी से Business risk handle कर सकते है.
मैं यहाँ पर Side business for students & Employees के लिए Top 5 popular side business के बारे में बताने वाला हूँ. ऐसे में अगर आप एक Student या Employee है तो यह आपके लिए सोने पर सुहागा का काम कर सकता है और आप part time से full time businessman बन सकते है. लेकिन इससे पहले जानते है की…
Why Students Or Employees Are Best For Part -Time Side Business?
पैसा कमाने के लिए कोई भी समय सही होता है लेकिन हमारे life में कुछ ऐसे stage होते होते है. जब हम पैसा कमाने के लिए बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे ज्यादा risk ले सकते है और अपने लिए New income source बना सकते है.
आज जितने भी Business, investor success है और दुनिया के most rich businessman के लिस्ट में है उसमे से ज्यादातर लोग अपने school के समय में या Job के समय में अपना part -time business start किये है. जैसे की…
Bill Gates (Co -Founder : Microsoft ) – आज दुनिया के दूसरे सबसे rich person है और इनके नाम सबसे ज्यादा दिन तक दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बने रहने का record भी है. इन्होने अपने
School के समय से ही business करना start कर दिया था.
Net Income : $96B
Mark Zuckerberg (Co -Founder : Facebook )- इनको कौन नहीं जनता है आज हर किसी के फ़ोन में कुछ हो ना हो लेकिन Facebook ,Instagram और WhatsApp जरूर होता है. इन्होने ने अपने College Life से business start कर दिया था और आज दुनिया के पांचवे सबसे धनी व्यक्ति है.
Net Income: $71B
Warren Buffett (Investor): कोई भी ऐसा व्यक्ति जो की Finance, investment , Share market या और किसी पैसा कमाने के तरीके को लेकर interested है तो उसमे Warren Buffett के बारे में और इनके Quotes के बारे में जरूर सुना होगा। इन्होने ने 11 साल की उम्र से ही Invest करना start कर दिया था और आज यह दुनिया के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति है.
Net Income: $88.9B
यह वो लोग है जिन्होंने अपने School /college life से Side business start किया और आज दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति में से एक है. ऐसे में और भी बहुत से businessman है. जब हम अपने School/college में होते है या job करते है, तो हमारे पास Backup होता है. जैसे की…
Decision Making Capability:
अगर आप Student है या आपके पास कोई Job है तो आपके लिए Side business start करना आसान हो जाता है और आप आसानी से Risk handle कर सकते है. क्योकि अगर आप job कर रहे है तो आप money को mentally strong होते है की अगर आपका Side business fail हो गया तब भी आपके पास Backup है इससे आपका Decision making power increase होता है और आप Risk को handle करने में सक्षम हो जाते है.
ऐसे ही अगर आप Student है तो आपके पास सबसे ज्यादा decision making और risk लेने की क्षमता होता है और आप बिना किसी failure के डर के decision ले पाते है. इससे Business successful होने के chances सबसे ज्यादा होते है.
Top 5 Side Business for Students and Employees:
- Graphics Design
- Tutoring
- Online Courses.
- Google PPC Specialist.
- Fitness Trainer
ये सभी ROI based part time side business है जो हमें पैसे कमाने के साथ-साथ popular businessman भी बना सकते है. वैसे Blogging/website development भी एक बेहतर option है लेकिन इनके बारे में मैं पहले ही बताया है. तो अगर अपने Low investment business ideas के बारे में नहीं देखा है, तो यहाँ क्लिक करे.
#1 Graphics Design:
यह एक ऐसा तरीका है जिससे हम किसी भी work को visual तरीके से बता सकते है यानि जो graphics designing expert होते है उनका काम होता है Image, symbol, text और बहुत से तरह के visual design बनाना।
Graphics designing side business के लिए सबसे सही काम है और आज बहुत से ऐसे companies है जो आज दुनिया की सबसे popular companies है. जैसे की..
- Pentagram
- Landor
- Meta Design
- Chermayeff & Geismar & Haviv
अगर आप Student है या Employee है तो आप बहुत आसानी के साथ दिन में 2-3 hour invest करके YouTube videos से या किसी Institute से graphics designing learn कर सकते है और उसके बाद Fiverr freelancer जैसे website से आपको इसके client मिल जायेंगे।
#2 Tutoring:
अगर हम कही जब कर रहे है या college में student है तो हमारे लिए यह सबसे फायदेमंद है fastest growing business इसमें failure के chances कम और साथ में Zero investment plan के साथ इसे start किया जा सकता है. हमारे पास इसके लिए 2 रास्ते है.
Online और Offline हम tutor.com जैसे बहुत से popular websites
के साथ जुड़ कर Online tutoring कर सकते है इसके लिए हमें बस किसी एक या दो subject पर बेहतर knowledge रखना होगा और साथ में tutoring platform पर कुछ इस तरह से अपना profile सेटअप करना होगा।
- Name: Sneh Gupta
- Subjects: Physics, Chemistry
- Loves tutoring because: “That “aha” moment when a problem makes sense is quite satisfying and to be there with the student when it happens is a privilege.”
- Background: Graduated from UNC-Chapel Hill with a BA in Physics and BA in Chemistry.
- For fun: Reading novels, going to the gym, drinking tea, playing and watching tennis.
अगर आप Online नहीं करना चाहते है तो आप offline भी start कर सकते है इसके लिए आप locally पहले अपने पास-पड़ोस के लोगो के साथ start कर सकते है.
#3 Online Courses:
मेरा अपना खुद का मानना है की अगर हमारे पास कोई Skill है तो हमें उसके बारे में अपना एक Book जरुर लिखना चाहिए. Online courses आज के समय में सबसे trending topic है क्योकि हर किसी के पास Smartphone है और कोई 1000 page की book लेकर पढ़ने से अच्छा Mobile पर पढ़ना ज्यादा पसंद करते है.
ऐसे में अगर आप College में है या किसी Company में job करते है तो आपके पास यह बेहतर मौका है आप Online courses provide करे इसके लिए आप free video sharing site YouTube के माध्यम से Video course provide कर सकते है और Website के मध्यम से Pdf course.
इसके साथ आप अपने Courses को Online sell कर सकते है इसके लिए आपको website development & Hosting की भी जरूरत नहीं है. Instamojo Online Marketplace पर आप अपना Store create कर सकते है और course Sell कर सकते है.
#4 Google PPC Specialist:
अगर आप एक Student है तो आपके लिए सबसे बेहतर Option है Part time side business शुरू करने के लिए आप Google Ad के बारे में learn करे इसके लिए Google का अपना Free course है और साथ में Google Ad से Certificate भी मिलता है.
Google Ad Certification की मदद से आप Online project ले सकते है और उसपर काम करना start कर सकते है. Starting में आपको Straggle करना पढ़ सकता है लेकिन अगर आप PPC Specialist बन गए तो आप आसानी से हर महीने $500 से $2000 earn कर सकते है.
#5 Fitness Trainer:
चाहे कोई college में हो या Company में सभी को Body building का शौक होता है अगर आप आपको कुछ ऐसा शौक है तो आप उसे अपने पैसा कमाने का source बना सकते है. मेरा अपना खुद एक Fitness channel है जिसपर 1 Million+ subscribers है.
मेरी team में एक व्यक्ति Personal fitness trainer है और एक Student, दोनों ही मेरे साथ part time side business के रूप में मेरे channel पर काम करते है आज यह दोनों हर महीने अच्छा खाशा income करते है. ऐसे में अगर आप Fitness के बारे में थोडा बहुत जानते है.
तो आप Online Fintess trainer बने और फिर आप आगे इसे full time business के रूप में startup कर सकते है और Online के साथ-साथ offline popular हो जायेंगे.
Side Business Se Paise Kaise Kamaye?
हम सभी ने जाना की side business Students और Employees के लिए क्यों बेस्ट है और Top 5 popular Side Business कौन-कौन से है? जिसे हम कम से कम Investment के साथ start कर सकते है. लेकिन अब सबसे जरुरी Tips. अगर हमने business शुरू कर लिया है तो पैसा कैसे कमाएंगे?
चाहे business छोटा हो या बड़ा सभी में Dedication और focus की जरुरत होती है. अगर आप अपने काम में interested नहीं है और उसे सही तरीके से नहीं करते है तो आप हमेशा fail होंगे इसमें कोई शक नहीं है.
Suppose आपको Photoshop और कुछ mobile photo Editing App के बारे में जानकारी है और अपने इन Best 5 part time side business idea में से Graphics Design को choose कर लिया. तो आप जरुर fail हो जायेंगे क्योकि Graphics design केवल Photoshop तक सिमित नहीं है.
इसमें बहुत से Software tool use होते है ऐसे में आपको पहले इसके बारे में course लेना होगा और हर एक factor को अच्छे समझाना होगा ताकि जब आप काम start करे तो आपको फिर पीछे मुड़ कर ना देखना पड़े.
यहाँ पर मैंने जितने भी Business tips के बारे में बताया है ये सभी हम सबसे आसान तरीके से कम से कम time देकर start कर सकते है और इसमें पैसा भी बहुत है. तो इसलिए अगर आप Side business से पैसा कमाना चाहते है तो आप,
- पहले उस business से जुड़े हर एक factor, tools, course और FAQs के बारे में समझे और जाने, जरुरत पढ़ने पर खुद practically करके check करे.
- Business में हम पहले दिन से पैसा कमाना start नहीं कर देते है. कभी-कभी महीनो तक हमारे पास कोई काम नहीं होगा ऐसे में आपको patience रखना होगा और अपने अन्दर उत्साह रखना होगा.
दोस्तों, यहाँ पर मैंने Top 5 Side Business for Students and Employees शायद आपके पास इनके लिए time ना हो लेकिन अगर आप अपने कीमती समय में केवल दिन में 2 hour निकाल कर इनपर ध्यान देते है. तो शायद आपके Life ने new turn आ सकता है और आप एक नया मुकाम हासिल कर सकते है. अगर आपके पास इसने related को सवाल यह सुझाव है तो आप हमें comment जरुर करे.