Movies अक्सरआप सभी ने देखा होगा किसी Fight Scene में Slow Motion Videos Effect को, अरे हम slow motion song की बात नहीं कर रहे है वीडियो स्पीड और उसके visual effect की बात कर रहे है. ऐसे में अगर अगर आपको नहीं पता है की Mobile Se Slow Motion videos कैसे बनाये? और आप अपने खुद का Slow Motion Video Record करना चाहते है तो आप बहुत सही जगह है.
क्योकि यहाँ पर मैं आपको Mobile app से Slow Motion Videos बनाने के बारे में बताउंगा. इसके लिए बस आपको 5MB Internet Data खर्च करना पड़ेगा Slow Motion Videos App Download करने के लिए उसके बाद आप 1 minute में अपने मोबाइल फ़ोन पर Movie जैसा Slow Motion Video (Apps) बना सकते है.
लेकिन इससे पहले जानते है की स्लो मोशन वीडियोस क्या होता है और यह कैसे काम करता है.
Slow Motion Video क्या है?
आप सभी को पता होगा Camera से जो भी Videos Record किये जाते है वो Image के फॉर्म में Record होते है. जब भी आप कैमरे को Video Recording Mode में करते हो, तो वह बहुत तेजी के साथ Image Capture करना start करता है और उसे Frame में Store (30fps, 60fps) करता जाता है.
यह Process इतना fast होता है की हमें लगता है की वह Image Move हो रहा है या वह एक Video है. इस तरह Slow Motion Videos बनाने के दो तरीके है.
No.1 Camera से Slow Motion Videos बनाना:
बहुत से Camera Market में मिलते है जिनमे Slow Motion Effect दिया होता है, जैसे की Canon S100, Panasonic Lumix G6, Nikon J4 etc. आप ऐसे किसी कैमरे से Direct Slow Motion Video record कर सकते है.
अगर आप कोई ऐसा कैमरा खरीदना चाहते है जिसमे स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर दिए हो तो आप यहाँ पर क्लिक करे- Best camera for slow motion video recording
No.2 Software & Apps से Slow Motion Videos बनाना:
बहुत से Computer Video Editing Application और Mobile Apps है, जिनके Help से आप Normal Record किये गए विडियो को Slow Motion video बना सकते है. यहाँ पर मैंने Mobile App se(से) Slow Motion Videos बनाने के बारे में बताया है अगर आपके पास Android फ़ोन है.
तो आप अपना खुद का स्लो मोशन विडियो बना सकते है
Mac Ke Liye Slow Motion Video Player
Slow Motion Videos कैसे बनाये?
Play Store पर ऐसे बहुत से Apps है जिनसे आप स्लो मोशन विडियो बना सकते है लेकिन सबसे Best और सबसे Useful Slow Motion Video FX App है. इसमें आप Direct Record करके स्लो मोशन बना सकते है या फिर Mobile में Store विडियो को भी Edit करके स्लो मोशन विडियो बना सकते है.
वैसे इस slow motion video app का Interface इतना आसान है की कोई भी इसे बिना किसी के मदद के Use कर सकता है but फिर भी आप एक बार Process को अच्छे से समझ लेंगे तो आपके लिए आसानी रहेगा.
Step 1. Slow Motion video FX App को play store से download करे और Open करे. यहाँ पर आपको 2 आप्शन मिलेगा. इन दोनों में से किसी भी एक आप्शन पर क्लिक करे.
- Slow Motion FX
- Start Slow Motion
Step 2. यहाँ पर आपको 2 और आप्शन मिलेंगे. अगर आप Direct Record करके विडियो को स्लो मोशन में Convert करना चाहते है तो आप Record Movie पर क्लिक करे और अगर आपके पास पहले से कोई विडियो है और आप उसे स्लो मोशन में कन्वर्ट करना चाहते है तो इसके लिए choose movie पर क्लिक करे.
- Record Movie
- Choose Movie
Step 3. अब अपने कैमरे या Mobile से जो विडियो सेलेक्ट किया है उसके उपर एक Start Button मिलेगा उसपर क्लिक करे.
Step 4. अब यहाँ पर एक मेसेज बॉक्स ओपन होगा जिसमे लिखा होगा स्लो मोशन विडियो के लिए 1 से कम value सेलेक्ट करे. या फिर जैसा बॉक्स ओपन हो वैसे value set रहने दे और OK पर क्लिक कर दे.
स्टेप 5. कुछ समय के Process के बाद आपका Slow Motion Video Create हो जायेगा. आप उसे play करके check कर सकते है.
दोस्तों, यहाँ पर बताया गया है की Slow Motion Videos कैसे बनाये? अगर आप मोबाइल से Slow Motion Videos बनाना चाहते है, तो यह सबसे आसान तरीका है जिसके द्वारा आप Movie जैसा Slow Motion Effect विडियो पर लगा सकते है.
Slow Motion Video FX App में एक problem है अगर आप इसका Free Version Use करते हो तो इसमें बहुत से ads आते है ऐसे में विडियो बनाने में कभी-कभी Problem होता है, बस बाकि के सभी Features best है और आप इसे Professional Editor की तरह use कर सकते है. इस Tricks के बारे में अपने सवाल और सुझाव नीचे Comment करे.