Mytherapy Health App, आजकल स्मार्टफोन का पास होना बहुत ही आम बात है। Technology के इस बेहतरीन सौगात का इस्तेमाल हम पूरे दिन करते रहते है। स्मार्टफोन और उसमे लोड किये हुए हज़ारों ऐप्स (1000s Apps) के द्वारा हमारा काम काफी आसान हो जाता है और हमारा मनोरंजन भी होता है। भारत में प्रति वर्ष अरबो रूपए का मोबाइल बिज़नेस (Mobile Business) होता है और भारत जैसे आगे बढ़ते देश के लिए उपयुक्त भी है। महत्वपूर्ण रूप से ध्यान देने वाली बात यह है की टेक्नोलॉजी के प्रति इतना रुझान रखने वाले देश में स्वास्थय(Health) की स्थिति बुरी क्यों है।
हम हरी बड़ी बीमारी के मामले में दुनिया के पहले तीन देशो में आते है और इसका एक बड़ा कारण है की हम स्वास्थय के प्रति जागरूक नहीं है और शायद इसीलिए क्यूंकि लगभग 50 प्रतिशत लोग समय पर अपनी दवा लेना भूल जाते हैं, जिससे धीरे धीरे समस्या और भी जटिल एवं खर्चीली होती चली जाती है।
क्या हम टेक्नोलॉजी से स्वास्थय का नाता नहीं जोड़ पाए है? उत्तर है, उपाय हमारे जेब में पड़ा है और हम उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे है। आज के मॉडर्न समय में आपका स्मार्टफोन और उसमे रखा हुआ एक हेल्थ ऐप आपको स्वस्थ रहने में मदद कर सकता है।
MyTherapy Health App:
MyTherapy (आईओएस और एंड्रॉइड के लिए निशुल्क) एक बेहतरीन हेल्थ ऐप (MyTherapy Health App) है। यह अपने बड़े दवा डेटाबेस के साथ आपको अपनी दवा कार्यक्रम को निर्धारित करने में मदद करता है। यह न सिर्फ आपको समय पर अपनी दवा लेने के लिए याद दिलाता है बल्कि साथ ही आप से यह पुष्टि करने के लिए आग्रह करता है कि आपने दवा ले लिया है या भूल गए है।
इस ऐप का निर्माण उनको ध्यान में रख कर किया गया है जो विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों जैसे डायबिटीज, पार्किंसंस, एड्स, उच्च रक्तचाप, गठिया, हाइपरटेंशन इत्यादि के जी रहे है और यह उन्ही के सहायता के लिए बनाया गया है। यह ऐप सभी स्थितियों जैसे मधुमेह, संधिशोथ गठिया, चिंता, अवसाद, मल्टीप्ल स्केलेरोसिस इत्यादि के लिए लगभग 50 अलग-अलग प्रकार के माप की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। इसमें आवश्यक स्वास्थ्य जानकारी दर्ज करें और आप इसमें मौजूद अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का उपयोग करके अस्थिर मनोदशा, रक्त शर्करा, रक्तचाप, शरीर के वजन को ऐप में ट्रैक कर सकते है।
Special Feature:
इस ऐप की एक अन्य महत्वपूर्ण विशेषता यह है की MyTherapy नेत्रहीन मरीजों की सहायता अपने विशेष वॉइस ओवर फीचर द्वारा करती है। दृष्टिहीन लोग अपने आवाज़ का प्रयोग करके इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।
इसके अतिरिक्त इस ऐप के द्वारा आप एक विस्तृत स्वास्थ्य रिपोर्ट का लाभ उठा सकते है। यह एक शानदार फीचर है जो आपकी सभी एक्टिविटीज की जानकारी एकत्र करती है और इसे प्रिंट करने योग्य प्रारूप में प्रस्तुत करती है। यह रिपोर्ट आपके स्वास्थ्य की प्रगति को समझने का अवसर प्रदान करती है। आपके स्वास्थ्य के लिए और क्या ज़रूरतें हैं एवं बेहतर उपचार योजना के लिए इसे आपके डॉक्टर के साथ भी साझा भी कर सकते है।
यह ऐप न सिर्फ आपको यह बताती है की आपको कब अपने दवाइओं के अगले खुराक को खरीदना है और उसे ऐप में दोबारा सूचीबद्ध करना है बल्कि यह आपको अपनी ट्रीटमेंट प्लान(Treatment Plan) में अपने प्रियजनों को जोड़ने की भी सुविधा देता है। भले ही आप उनके पास मौजूद न हों। इस ऐप के द्वारा वह आपके सही समय पर दवा लेना भूल जाने पर रिमाइंडर द्वारा अवगत होते रहेंगे और आपको अपने दवा(Medicine) सूची के अनुपालन में सहयोग करते रहेंगे। यह इस ऐप की एक अन्य महत्वपूर्ण विशेषता है।
यह एक अत्यंत ही सफल विचार है की हमारा स्मार्टफोन ही हमारे अच्छे स्वास्थ्य(Health) का साथी बन जाए। विश्व के कई देश इसके सफल परिणामों से सुखद जीवन(Happy Life) जी रहे है। इस ऐप (Health App) का इस्तेमाल बेहद आसान है। यह अपने स्टोर पृष्ठ पर किये सभी वादों को पूरा करती है। यह पूरी तरह विज्ञापनों(Advertisment) से मुक्त है और अच्छे स्वास्थ्य के प्रति अपनी वचनबद्धता तक ही रहती है।