दोस्तों, अभी तक आप केवल Laptop से ही YouTube Live Streaming कर सकते थे. लेकिन अब Smartphone Se YouTube Live Streaming कर सकते है|
Live Streaming का Features सभी Popular Online App (Facebook, Instagram Etc.) पहले से ही है | लेकिन YouTube App पर यह Feature अभी तक नहीं था| पहले आप Computer से अपने चैनल पर Live आ सकते थे|
लेकिन इसके लिए आपको Third Party Software का use करना पड़ता था, जिसमे YouTube Account हैक होने का भी खतरा रहता है| But अगर आप Smartphone से YouTube पर लाइव आते है, तो इसके आपको किसी भी Third party app का जरुरत नहीं होगा|
बस आप केवल YouTube App के Help से अपने चैनल पर Live आ सकते है,
लेकिन सभी लोग Smartphone Se YouTube Live Streaming नहीं कर सकते है, YouTube ने अभी इस Feature को कुछ Specific लोगो के लिए Launch किया है| तो आज मै आपको इसी के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ.
की कैसे आप Smartphone Se YouTube Live Streaming कर सकते है और इस Feature को Enable करने के लिए क्या-क्या Requirements है|
ऐसे में अगर आप भी Smartphone Se YouTube Live video बनाने में Interested है, तो आप इस पोस्ट को पूरा अच्छे से पढ़े. तो चलिए देखते है|
Smartphone में YouTube Live Streaming Feature को कैसे Enable करे:
दोस्तों, जैसा की मैंने बताया Smartphone Se YouTube Live Streaming सभी नहीं कर सकते है. इस Feature का use केवल वही लोग कर सकते है| जो इसके सभी Term & Condition को पूरा करते है,
Smartphone Se YouTube Live Streaming आने के लिए आपके पास नीचे दिए गए सभी चीज़े होनी चाहिए,
- Phone में YouTube Application Updated होना चाहिए
- आपके पास एक YouTube Channel होना चाहिए
- आपके channel पर कम से कम 10,000 Subscriber होने चाहिए
अगर आपके पास ये सभी चीज़े है, तो आप नीचे दिए गए Step को Follow करके Smartphone Se YouTube Live Streaming कर सकते है |और अपने Subscriber Live Chat कर सकते है|
इन्हें भी देखे,
- बिना विडियो बनाये youtube से पैसे कैसे कमाए
- YouTube Channel कैसे Create करे और उसे Google Adsense से कैसे Monetize करे
स्टेप 1:
सबसे पहले YouTube App में उस Gmail Id से लॉग इन करे, जिस Id के द्वारा बनाये गए Channel पर
स्टेप 2:
अब आप YouTube App को open करे और वहा पर दिए “Video Recorder” icon पर click करे.
स्टेप 3:
अब आपके सामने 2 option show करेगा,
- Record
- Go Live
आप “Go Live” पर click करे.
स्टेप 4:
Go Live पर click करने के बाद आपको बस Live Video का Title सेट करना होगा उसके बाद आप Live Streaming start कर सकते है|सभी YouTuber के लिए यह एक बहुत अच्छा features है, क्योकि इसके हेल्प से YouTubers कभी भी, कही से भी अपने Phones से YouTube पर Live हो सकते है|
Latest Post->Infolinks Monetization Enable करके ब्लॉग पर Income कैसे बढ़ाये
इन्हें भी देखे,
- YouTube Video Editing Software से Online Video कैसे Edit करे
- YouTube Earning को Bank Account में कैसे Transfer करे
- Vlog क्या होता है और Vlogging से पैसे कैसे कमाए
Conclusion:
दोस्तों, इस पोस्ट Smartphone Se YouTube Live Streaming के बारे में बताया गया है | इस Feature को अभी जल्दी में YouTube ने लांच किया है|
उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा| अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल या सुझाव है, तो आप comment कर सकते है|