SMS (एसएमएस) ka full form – नमस्कार दोस्तों आज हम लोग SMS के बारे में कुछ चीजें जानेंगे जैसे कि SMS का मतलब क्या होता है, SMS का पूरा नाम, SMS Full Form In Hindi, SMS कैसे भेजते है? इत्यादि अगर आप लोगों को भी इन सभी चीजों के बारे में जानना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं.
अब से कुछ वर्ष पहले की बात है जब आप लोग भी अपने दोस्तों से बात करने के लिए इसका का ही इस्तेमाल करते होंगे और उस समय पर send करने के लिए अलग से एक SMS Pack का Recharge करवाना पड़ता था.
आप लोगों की भी एक SMS के साथ बहुत सारी यादें जुड़ी हो सकती हैं तो उसी SMS से संबंधित आज हम यहां पर कुछ चीजें जानने वाले हैं हो सकता है कि आप लोग इन चीजों के बारे में पहले से भी जानते हो मगर यह पोस्ट उन लोगों के लिए ही है जो SMS के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हो।
अब इन Text Messages की जगह पर Instant Messaging App जैसे कि WhatsApp, WeChat, Hike, Viber .etc का इस्तेमाल लगभग सभी लोग कर रहे हैं अब Message को लोग एकदम न के बराबर इस्तेमाल करते हैं हम आप लोगों को इसकी वजह भी बताएंगे कि ऐसा क्यों हुआ कि लोग Text Message या SMS छोड़कर अब WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं।
SMS Full Form In Hindi
SMS का पूरा नाम Short Messaging Service होता है और इसे ही हम SMS Full Form भी कहते हैं और यदि हम इस का हिंदी में मतलब जाने तो Text Message को हिंदी में संक्षिप्त संदेश सेवा भी कहा जा सकता है.
Short Messaging Service यानी कि SMS Kisne Banaya? या Text Message का आविष्कार किसने किया?
इसका आविष्कार सन 1984 में Friedhelm Hillebrand और Bernard Ghillebaert द्वारा किया गया था, और इस Service को सबसे पहले Nokia पहली ऐसी कंपनी थी जो कि अपने मोबाइल में Text Messaging करने की सुविधा को लेकर आई थी.
जब आप किसी को मैसेज लिख कर भेजते हैं तो आप उस एक के अंदर कुल 160 Character ही लिख सकते है.
यदि आपने अपने Text के अंदर 160 Character से अधिक लिखा हुआ है तो वह दो मैसेज या उससे अधिक गिने जा सकते है. जैसे कि मान लीजिए आपने जो भी मैसेज टाइप किया है उसके अंदर कुल 480 Character है. तो यह 3 मैसेज गिने जाएंगे.
SMS का अविष्कार
SMS सुविधा का आविष्कार सन 1984 ईस्वी में Friedhelm Hildebrand तथा Bernard Ghillebaert के द्वारा किया गया था। सबसे पहले एसएमएस (sms) का प्रयोग नोकिया कंपनी ने अपने फोन में किया था। उसके बाद धीरे-धीरे सभी मोबाइल कंपनी ने अपने फोन में sms की सुविधा देने लग गई।
SMS Ka Full Form क्या होता है? | SMS क्या होता है?
SMS (एसएमएस) ka full form: Short Message Service (शॉर्ट मैसेज सर्विस)
वैसे तो इसमें कोई बताने वाली बात नहीं है कि SMS का मतलब क्या होता है आप लोग पहले से भी जानते होंगे कि Text Message क्या होता है मगर फिर भी जो लोग नहीं जानते हम उनको यह बता देना चाहते हैं कि,
Short Messaging Service या संक्षिप्त संदेश सेवा है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल नंबर से किसी दूसरे व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर Text में या लिख कर कोई भी संदेश भेज सकते हैं।
भेजने या प्राप्त करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि दूसरे व्यक्ति के पास भी एक अच्छा Smartphone होना चाहिए यदि आप अपने Smartphone से किसी दूसरे सामान्य मोबाइल पर भी Text करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं।
जिओ के पहले जो भी लोग यह है भेजा करते थे वह इसके लिए एक अलग से रिचार्ज करवाया करते थे उसमें इन्हें 200 या 300 भेजने को मिला करते थे.
मगर अब जियो के आ जाने से इसके लिए आपको अलग से रिचार्ज करवाने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है आपको प्रतिदिन 100 दिए जाते हैं.
और SMS की सबसे अच्छी बात मुझे यह ही लगती है कि इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास एक महंगा मोबाइल हो अगर आप लोग ₹700 या ₹800 का भी मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं तो उससे भी आप किसी को भी भेज सकते हैं.
एसएमएस के फायदे
भले ही अब इसका इस्तेमाल बहुत कम ही लोग कर रहे है मगर ऐसा नहीं है कि अब कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल से नहीं करता है अभी भी बहुत सारे ऐसे काम है जो कि द्वारा किए जाते हैं.
तो उन्हीं में से कुछ के फायदे हैं जिनके बारे में हमने आपको नीचे बताया हुआ है तो अगर आप लोग भी के फायदे के बारे में जानना चाहते थे तो नीचे लिखी हुई बातों को पढ़ सकते हैं.
- अगर आप किसी व्यक्ति से कोई बात कहने में घबरा रहे हैं तो आप SMS के सहायता से उन्हें वह बात लिख कर भेज सकते हैं.
- इन दिनों लगभग सभी सिम कार्ड वाली कंपनियां कुछ रिचार्ज प्लान्स के साथ अपने ग्राहकों को प्रतिदिन SMS फ्री दिए जाते हैं.
- आप जिसको भी Text Message करना चाहते हैं यदि वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन हो आप जो भी SMS भेजेंगे वह तुरंत उसके पास पहुंच जाएगा.
- अगर आपको कोई बार बार कॉल करके परेशान कर रहा है और आप उससे बात नहीं करना चाहते हैं आपको ऐसा लगता है कि अगर आप उनसे बात करेंगे तो आप का समय खर्च होगा तो उन्हें आपI “I’m Busy Right Now Please Call Me Later” लिख कर भेज सकते हैं या इसी तरह के और भी Templates आते हैं आप उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
तो दोस्तों यह है कुछ करने के फायदे अगर आप लोग भी आज मैं भी करना पसंद करते हैं तो आप लोग इन सभी फायदों का लाभ उठा सकते हैं.
एसएमएस का इस्तेमाल कैसे करे?
वैसे तो हम लोगों ने अभी अभी Text Message करने के फायदे के बारे में जाना था और अब हम लोग के प्रयोग के बारे में जान लेते हैं कि ऐसी कौन कौन सी जगह है जहां पर हम आज के समय में भी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
तो आइए जानते हैं की ऐसी कौन-कौन सी जगह है जहां पर हम का इस्तेमाल करते हैं.
- जब हम सफर करते हैं तो कई बार हमें कॉल पर बात करते वक्त आवाज साफ सुनाई नहीं देती है तो इस स्थिति में हम पर बात कर सकते हैं.
- अगर आप कोई स्कूल या ऑफिस चलाते हैं तो ऐसे में अगर आप लोगों को कोई छुट्टी की घोषणा करनी हो या किसी भी प्रकार का कोई अपडेट हो तो आप कर उन लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं.
- अगर आपने अपने मोबाइल से किसी व्यक्ति को फोन किया और उस समय उनका फोन स्विच ऑफ था तो उसके बाद वह जब कभी भी अपने फोन को स्विच ऑन करेंगे तो तुरंत ही आपके मोबाइल पर यह मैसेज आ जाता है कि आप जिनको फोन कर रहे थे अब उन्होंने अपना फोन चालू कर लिया है.
- अगर आप लोग अपना बैंक बैलेंस चेक करना था चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल से एक करके भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं.
- इसी के साथ अगर आपके बैंक खाते से कोई भी लेनदेन होती है तो उसका मैसेज आपके मोबाइल पर आ जाता है।
- अगर अपने कोई कोचिंग या इंस्टीट्यूट चालू किया है और आप उसे प्रमोट करवाना चाहते हैं तो आप SMS का प्रयोग कर सकते हैं.
तो अगर आप लोगों की मैसेज कि पूरे लाभ उठाना चाहते हैं तो हमने आपको ऊपर SMS के प्रयोग के बारे में बताया हुआ है कि किन-किन जगहों पर SMS का इस्तेमाल किया जाता है तो आप लोग भी यह सभी चीजें कर सकते हैं।
एसएमएस कैसे भेजते है?
यह चीज अक्सर आप लोगों के साथ भी होती होगी कि जब कोई व्यक्ति आपको कॉल करके किसी और का मोबाइल नंबर मांगता है और वह यह कहता है कि आप मुझे उसका नंबर SMS कर दीजिए या मुझे उसका नंबर मैसेज में भेज दीजिए।
मगर समस्या यह आती है यह आती है कि आपको तो SMS करना ही नहीं आता है कि कैसे SMS किया जाता है या मैसेज कैसे भेजते हैं आप लोगों को उसके बारे में जानकारी ही नहीं होती है।
तो आज मैं आप लोगों को यही चीज बताऊंगा कि आप किसी को भी मैसेज कैसे भेज सकते हैं तो उसके लिए मैं आज आपको एक तरीका बताने वाला हूं हो सकता है कि आपके मोबाइल में यह चीजें थोड़ी अलग हूं क्योंकि सभी मोबाइलों में चीज़े अलग-अलग लिखी होती है।
मगर जो SMS भेजने का तरीका होता है वह एक ही जैसा होता है तो आप नीचे दिए गए Steps को Follow करके ऐसे मैसेज भेजने का तरीका सीख सकते हैं।
Step 1:- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Message नाम की एप्लीकेशन को चालू करना है.
Step 2:- अब आपको वहां पर आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए सभी मैसेज दिखाई दे जाएंगे और वहीं पर आपको Start Char या Plus Icon दिखाई दे जाएगा आपको उस पर क्लिक कर देना.
Step 3:- फिर जो स्क्रीन आएगी उसमें सबसे ऊपर एक बॉक्स बना हुआ आएगा जिस पर To या Type A Name Or Mobile Number लिखा हुआ होगा आप वहां पर उस व्यक्ति का नंबर या नाम लिख दीजिए जिस पर आप SMS भेजना चाहते हैं.
Step 4:- अब आपको नीचे SMS के अंदर जो भी चीजें लिखनी है या किसी का मोबाइल नंबर और या फिर जो भी जरूरी चीजें लिखनी है तो वह लिख लीजिए.
Step 5:– अब ऐसे मैसेज भेजने के लिए अगर आपने अपने मोबाइल में दो सिम कार्ड लगाए हुए हैं तो जिस भी सिम कार्ड से आप SMS भेजना चाहते हैं उसको Select कर दीजिए और Send वाले बटन पर क्लिक कर दीजिए.
बस इतना ही करते ही आपका SMS उस व्यक्ति के पास जा चुका होगा तो कुछ इस प्रकार से आप अपने मोबाइल नंबर दे किसी भी दूसरे व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर SMS भेज सकते हैं.
SMS और MMS में क्या अंतर है?
ज्यादातर लोग इन दोनों चीजों में Confuse रहते हैं कि SMS और MMS में क्या अंतर होता है तो जैसा कि आप सभी लोग जानते ही हैं कि SMS Ka Full Form [Short Messaging Service] होता है।
जिसमें हम अधिकतम 160 Character लिखकर भेज सकते है, वहीं दूसरी तरफ MMS जिसका फुल फॉर्म [Multimedia Messaging Service] होता है जिसमें हम फोटो वीडियो इत्यादि मीडिया फाइल्स भेज सकते हैं।
तो इन दोनों में केवल यही अंतर होता है कि SMS में आप मैसेज को लिखकर भेज सकते हैं और MMS में आप मीडिया फाइल को भेजते हैं और Text Message भेजने के लिए आपको ज्यादा चार्ज नहीं करना होता है और वहीं दूसरी तरफ अगर आपको SMS भेजना चाहते हैं तो उसके लिए अधिक चार्ज देना पड़ता है और सभी मोबाइल में MMS Support नहीं करता है.
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल जिसमें हमने आप लोगों को SMS Full Form In Hindi, SMS Meaning In Hindi, SMS Kisne Banaya और भी इसी तरह की चीजों के बारे में जानकारी दी है।
अगर आप लोगों को हमारे द्वारा दी गई यह सभी जानकारी पसंद आई हो तो आप लोग हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं और इस ब्लॉग पोस्ट के लिंक को आप अपने फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते हैं।
Hey , I just want to inform you that ,, your Contact page is not working , might be you have removed the plugin , that you have used to make that Contact page . Please fix it.
बेसिक चीज है, फिर भी आज जाकर पता चला. जानकारी के लिए धन्यवाद!