Snapchat App Kya Hai? Aur Iske CEO Ne India Ko Poor Kyo Kaha?
Snapchat CEO On India? यह आज का सबसे Trending News है. आप में से बहुत शायद Snapchat के बारे में जानते ना हो. इसलिए आज मैं आप सभी को इसके बारे में बताने वाला हूँ. और साथ Snapchat के CEO ने India को गरीब क्यों कहा?
What is Snapchat?
यह एक Image & Video Sharing App है, जिसके द्वारा आप Funny Video & Image Share कर सकते है. जब आप Snapchat से कोई Video Record करते है, और उसे किसी अपने दोस्त को share करते है. तो वह बहुत से तरह के Cartoon Effect के साथ share होता है.
Snapchat America का Fun Messaging App है, जिसे 2011 में रिलीज़ किया गया था और इसे अभी तक 40 से 50 लाख लोगो ने download किया है. इस Messaging App के तीन सबसे Important Feature है.
- Snap
- Chats
- Stories
Snapchat Ke CEO ने कहा इंडिया अभी इस App के लिए बहुत गरीब है:
अभी हाल ही में News Viral हो रहा है, की एक Interview में Snapchat के CEO Evan Spiegel ने कहा है. की India और Spain इस App को Use करने के लिए अभी बहुत गरीब है.और यह दोनों देश अभी उस लेवल पर नहीं पहुचे है, की यह Snapchat App का use कर सके.
लेकिन इसमें कोई सच्चाई है या नहीं है, इसके बारे में Confirm जानकारी नहीं है. क्योकि मेरे हिसाब से यह बात किस Interview में नहीं 2015 में Snapchat के CEO ने कहा था.
अगर Snapchat CEO Evan Spiegel ऐसा कहा है. तो उन्हें ये समझ लेना चाहिए की America में आधे से ज्यादा Technology India की वजह से है. और Snapchat CEO ये कहा रहे है, की यह App Use करने के लिए India अभी गरीब है|
Email को एक Indian (Shiva Ayyadurai) ने बनाया, Sixth Sense को भी एक Indian ने बनाया.
शायद Snapchat के CEO को ये नहीं पता है, की सभी Popular American Company के CEO Indian ही है. जैसे की Google, Microsoft, Master Card, Adobe, Pepsico. Sandisk, Cognizant.
एक समय जब Bill Gates (Co-Founder & World’s Richest Person) Microsoft के CEO थे, और उनसे एक Interview में पूछा गया. की आप Indian Student को क्यों job देते हो, जबकि America में बहुत से Student बेरोजगार है.
तो Bill Gates ने इसका जवाब दिया “अगर हम जैसे Company Indian Student को Job ना दे, तो एक दिन ऐसा होगा Microsoft जैसा Company India में होगा”
Latest Post-> Vivo-Jio Cricket Mania Win 168GB Internet
Conclusion:
दोस्तों, यहाँ पर Snapchat CEO के Interview के बारे में बताया गया है. Spnapchat CEO का कहना है, इस App को use करने के लिए अभी India बहुत गरीब है.
मैंने Snapchat CEO के बारे में वही बताया है, जो मुझे Online Source से पता चला है. मेरे विचार से Snapchat CEO के द्वारा कही गयी ये बात 2 बाद Leak हुयी है.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो, तो आप इसे LIKE & Share जरुर करे. अगर आपको Snapchat के बारे में और जानकारी चाहिए, तो आप Comment जरुर करे.